Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मतगणना को लेकर बैठक लेकर दिये दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) 10 मार्च गुरूवार को कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर होने वाली मतगणना के लिए स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस के तहत ही एंट्री होगी।जनपद मे विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद अब 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते मतदगणना कार्य को शांतिपूर्ण एवं पाददर्शिता के के साथ सम्पन्न कराये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर कडे इंतजाम कर रखे हैं।

आज दोपहर के वक्त डीएम चन्द्र भूषण सिह व एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व मे समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस स्टाफ के साथ मीटिंग की। इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कार्य सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि मतगणना सम्बन्धी सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई हैं।

मतगणना के दौरान स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गए गाइडलाइंस के तहत ही एंट्री होगी। मतगणना सम्बन्धी सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं। बैठक के दौरान एसएसपी अभिषेक यादद ने सख्त लहजे मे कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना स्थल,मन्डी परिसर अथवा उसके आसपास कहीं किसी प्रकार की भीड एकत्रित नही होने दी जाएगी।

मतगणना के दौरान बेवजह भीड एकत्रित करने तथा इधर-उधर घूमने वाले लोगो से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून व्यवस्था हाथ मे लेने की इजाजत किसी को नही है।

उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग का सख्ताई से पालन होगा,लापरवाही मिलने पर तुरन्त कार्यवाही होगी। डयूटी मे मतगणनना के दौरान जिस गेट से एंट्री के लिए जो गेट जिस कर्मचारियों के लिए बनाया गया है वो उसी से एंट्री करेगा।

इस दौरान डीएम चन्द्र भूषण सिह,सीडीओ आईएएस आलोक यादव,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एसपी क्राईम व सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव तथा इंस्पैक्टर थाना नई मन्डी पंकज पन्त आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

मतगणना स्थल का आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सामान्य विधानसभा निर्वाचन २०२२ के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दियें।

जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी महोदय चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव के साथ नवीन मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं डयूटी में तैनात पुलिस बल को मतगणना दिवस पर सर्तकता बरतने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कियें।

जिलाधिकारी द्वारा मतदान के उपरांत समस्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं समस्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में रखने के उपरानत सील की गयी थी जो कि निरन्तर सुरक्षा बलों एवं कैमरों की निगरानी में रखी ईवीएम मशीनों की सुरक्षा संबंधी स्थितियों का जायजा भी लिया। साथ ही मतगणना में तैनात पुलिस बलों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य को पूर्ण निष्पक्षतापूर्वक, शुचिता के साथ सम्पादित किया जाए।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मतगणना के दौरान पूर्ण एक्रागता व सावधानी भी बरती जाए। किसी भी दशा में शाति व्यवस्था भंग न होने पाये तथा शरारती तत्वो पर सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न की जायें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को बिना आई०डी० कार्ड मतगणना स्थल के आस-पास नही रहने दिया जाए एवं मतगणना स्थल पर सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।

मतगणना स्थल के आस पास भीड लगाने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती बरती जाए। मतगणना को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मतगणना को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से सफल बनाने का सभी सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का कर्तव्य है जिसके लिए पुलिसदृप्रशासन तत्परता के साथ सजग है।

उपरोक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, अन्य संबंधित उच्च प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =