Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Budhana News-अवैध संबंध का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हत्या का किया खुलासा: शातिर गिरफ्तार

बुढ़ाना। (Budhana News) ।थाना बुढाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व आलाकत्ल बरामद किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना बुढ़ाना पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा चौधरी चरण सिंह चरण सिंह तिराहा कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त) तथा आलाकत्ल अंगोछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

०२ मार्च को वादी फरमूद पुत्र अजीज निवासी ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पर अपना पत्नी रेशमा की गुमशुदगी से सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर कार्यवाही की गयी। १५ मार्च को थानाक्षेत्र देवबंद जनपद सहारनपुर में एक अज्ञात महिला का शव मिला। बाद पोस्टमार्टम शव की पहचान रेशमा पत्नी फरमूद निवासी ग्राम मंदवाड़ा थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। १९ मार्च को वादी फरमूद उपरोक्त द्वारा अभियुक्त राशिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव जिला सहारनपुर द्वारा वादी की पत्नी की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पर लिखित तहरीर दी।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु०अ०सं०- १०२/२०२४ धारा १४७/१४८/३६४/३०२/२०१ भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त राशिद उपरोक्त को चौधरी चरण सिंह तिराहा कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल, आर.सी. तथा आलाकत्ल अंगोछा बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राशिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव जिला सहारनपुर। जिसके कब्जे से एक बजाज सीटी-१०० मोटरसाईकिल (घटना में प्रयुक्त), मोटरसाईकिल की आर.सी., एक अंगोछा (आलाकत्ल) बरामद किया।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राशिद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसकी ग्राम मंदवाड़ा में ससुराल है तथा मृतका रेशमा द्वारा उसके साले की शादी करायी गयी थी, तभी से उसके रेशमा से अवैध सम्बन्ध हो गये। रेशमा द्वारा मेरी अश्लील वीडियो बना ली गयी थी तथा वीडियो को वायरल करने व पुलिस में शिकायत की धमकी देकर मुझसे धन की वसूली कर रही थी। रेशमा के द्वारा मुझसे १.५ लाख रूपये वसूल कर लिये गये। दिनांक २४ फरवरी को रेशमा चरथावल में एक शादी समारोह में आयी थी जहां उसने मुझे मिलने के लिये बुलाया वहां रेशमा मुझसे से थोड़ी देर मिलकर चली गयी , मै वहां उसका इन्तजार करता रहा।

अगले दिन २५ फरवरी को रेशमा के द्वारा फिर से पुलिस में शिकायत की धमकी देकर मुझसे ३० हजार रुपये की मांग की गयी। रेशमा ने रुपये लेकर मुझे ग्राम कायमपुर में बुलाया। मैं रेशमा को कायमपुर से अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर थानाक्षेत्र देवबंद में एक ट्यूबवैल पर ले गया तथा उसे बताया कि मैंने किसी अन्य व्यक्ति से पैसे मंगाये हैं तथा वह पैसे लेकर आने वाला है। मौका देख कर मैनें ट्यूबवैल के पास एक ईंख के खेत में अपने अंगोछे से रेशमा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद मैने रेशमा के शव को वहीं ईंख के खेत में छुपा दिया और वहां से चला गया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा, निरीक्षक राजीव कुमार मय सर्विलांस टीम, व०उ०नि० ललित कुमार शर्मा, उ.नि. राजदीप सिंह, रविंद्र सिंह, है. कां. अमित कुमार, कां. विनित कुमार, रोहताश, योगेश कुमार, थाना बुढाना शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15220 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =