Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश

किसानों का हित संरक्षण प्राथमिकता, बिजली बिल बकाए पर नहीं कटेगा किसानों का कनेक्शन-CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath ने मंगलवारको कई जिलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मीटिंग में उन जिलों के विधायकों और सांसदों के क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हुई। जिसके बाद कई अहम फैसले लिए गए।सीएम योगी के साथ बैठक में मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद और विधायक पहुंचे थे।

CM Yogi Adityanath ने जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सांसदों-विधायकों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्रीय जन भावनाओं के बारे में बताया। सीएम योगी ने तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले, सहारनपुर (Saharanpur), आजमगढ़ (Azamgarh), झांसी (Jhansi) और मुरादाबाद मंडल  के जनप्रतिनिधियों के साथ भी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

CM Yogi Adityanath ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने समग्र विकास के लिए हमें ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ का मंत्र दिया। इस मंत्र को अपनी कार्ययोजना में उतारने का ही परिणाम है। बीते साढ़े 5 साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। विकास का पहिया आगे बढ़ चला है। देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेठ गंतव्य के रूप में यूपी की पहचान है। आज देश-दुनिया के निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित हैं। यह बदलाव हमारे प्रदेश, हमारे युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की राह बनाने वाला है।’

CM Yogi Adityanath ने कहा, ‘आगामी 10-12 फरवरी तक ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’  का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस विशेष आयोजन के दृष्टिगत देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई ‘टीम यूपी’ (Team UP) को हर जगह उद्योग जगत की ओर से 12 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ऐतिहासिक होने जा रहा है। साल 2027 तक प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगा।’

CM Yogi Adityanath ने कहा, ‘हाल के दिनों में कुछ जिलों में ‘जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन कर हजारों करोड़ के निवेश प्राप्त किए। ऐसा ही प्रयास सभी जिलों में किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि, जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का नेतृत्व करें। हर जिले में संभावनाएं व्याप्त हैं। सभी सांसद और विधायक अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी जनों से संवाद-संपर्क स्थापित करें। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें।’

CM Yogi Adityanath ने कहा, ‘सांसद-विधायक गण जिला प्रशासन, औद्योगिक विकास विभाग, इन्वेस्ट यूपी और मुख्यमंत्री कार्यालय का सहयोग लेते हुए प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें।स्थानीय विश्वविद्यालय/ महाविद्यालयों/पॉलिटेक्निक/आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराई जाए.जनप्रतिनिधिगण इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें।’

CM Yogi Adityanath ने कहा, ‘किसानों का हित संरक्षण सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। कतिपय क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है। यह स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।’

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 2 =