Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मान स्तम्भ स्थापना एवं श्री जिन प्रतिमाओं का हुआ महामस्तकाभिषेक

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की पावन धरा पर परम पूज्य मुनि श्री १०८ शिवभूषण जी महाराज के पावन सानिध्य में क्षेत्र पर स्थित विशाल मान स्तंभ का स्थापना दिवस एवं अग्रभाग में स्थित श्री जिन प्रतिमाओं का मंगल महामस्तकाभिषेक कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः ७ः०० बजे से नित्य नियम श्री जी का मंगल अभिषेक एवं सामूहिक पूजन से किया गया। श्रीजी का स्वर्ण झारी से अभिषेक करने का सौभाग्य प्रसिद्ध फिजिशियन डॉक्टर पंकज जैन परिवार को प्राप्त हुआ। तदुपरांत क्षेत्र पर उद्योगपति समाजसेवी श्री नरेंद्र कुमार जैन, विपिन जैन, संजय जैन राजीव जैन (नावला वाले) पारस टी एम टी द्वारा मंगल ध्वजारोहण किया गया। सोधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य में प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ पंकज जैन को प्राप्त हुआ।

समवशरण में मान स्तंभ का महत्व की आख्या प्रसिद्ध विद्वान विशेषज्ञ डॉ जयकुमार जैन जी के द्वारा की गई। इसी क्रम में मानस्तम्भ की चारों दिशाओं में महामस्तकाभिषेक क्रमशः श्री विपिन जैन (नावला वाले), श्री मनीष जैन सर्राफ, श्री विजय जैन (डालडा वाले), श्री मनोज जैन (पुरबालियान वालों), द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री रविंद्र जैन बजाज द्वारा किया गया। मानस्तंभ के संबंध में प्रशन मंच श्री वीरेंद्र जैन (सलावा वाले) द्वारा किया गया, सही उत्तर देने वाले को श्री सुभाष चंद जैन (जैन इलेक्ट्रोस्टेट) नई मंडी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र पर वात्सल्य भोज की व्यवस्था श्री आरव जैन मान्या जैन परिवार गांधी कालोनी द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पधारे सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त सकल दिगंबर जैन समाज योगदान रहा।

जागरूकता अभियान चलाया
बुढ़ाना।(Muzaffarnagar News) खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना के नेतृत्व में विकास खंड बुढाना के प्रा०वि० मन्दवाड़ा वि०क्षे०-बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत संचारी रोग रोकथाम के लिए एक रैली निकाली गयी।

जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढ़ाना प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में विकास खंड बुढाना के प्रा०वि० मन्दवाड़ा वि०क्षे० बुढ़ाना(मुजफ्फरनगर) के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के अर्न्तगत संचारी रोग रोकथाम के लिए ग्राम वासियों को जागृत करने हेतु एक रैली निकाली गयी

एवं रैली के दौरान छात्र-छात्राओं को स्कूल एवं स्कूल के आस-पास बरसात का पानी जमा न होने दे एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु के बारे मे बताया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =