उत्तर प्रदेश

Saharanpur News: देवबंद मदरसे से रोहिंग्या छात्र को साथ ले गई एनआईए की टीम

Saharanpur News: राष्ट्रीय जांच एजंसी ने  ने देवबंद स्थित जकरिया मदरसे  में पढ़ाई कर रहे एक रोहिंग्या छात्र (Rohingya student) को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त छात्र म्यांमार से यहां आया हुआ था और यहां अरबी क्लास 6 की पढ़ाई कर रहा था। हिरासत में लिए गए छात्र का नाम मुजीबुल्ला पुत्र हबीबुल्ला है। वह बीते एक माह से यहां पढ़ रहा था। एनआईए की टीम ने मदरसे से छात्र के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद उसे आगे की पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई ।

इससे पहले भी देवबंद के मदरसों एनआईए छापेमारी कर चुकी है। देवबंद स्थित दारूल उलूम में भी कई बार छापेमारी हो चुकी है। यहां से कई बार अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यही वजह है कि इस शहर पर हमेशा खुफिया एजेंसियों की निगाह रहती है।

हिरासत में लिया गया छात्र मुजीबुल्ला म्यांमार के अराकान राज्य के सोविता फरिका का है। उसके पास से संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त कार्यालय  द्वारा जारी किया वैध कार्ड बरामद हुआ है। वह देवबंद के मोहल्ला महल में किराए के कमरे में रह रहा था। एनआईए की टीमउस कमरे की भी बारीकी से जांच की है और वहां रखे हर दस्तावेजों को खंगाला है।

मदरसा और छात्र के कमरे की छानबीन के बाद एनआईए की टीम रोहिंग्या शरणार्थी मुजीबुल्ला को अपना साथ ले गई। एनआईए ने छात्र को क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। एनआईए की तरफ से किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। स्थानीय प्रशासन भी इस पर बोलने से परहेज कर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में इस पर से पर्दा उठ सकता है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + two =