उत्तर प्रदेश

Shamli News: सवित मलिक सहित दर्जनों किसान रात से नजरबंद

Shamli News: संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देश में आज प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का प्रोग्राम रखा गया। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक  को पुलिस  ने दर्जनों किसानों के एक साथ घर में नजरबंद किया है। किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक का कहना है कि पुलिस तानाशाही कर रही है।

आपको बता दें कि यह मामला शामली के कोतवाली क्षेत्र के गांव कुडाना का है, जहां पर संयुक्त किसान मोर्चा  के आह्वान पर आज देश के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने का आह्वान किया गया था

जिसको लेकर आज कई गांव में पुतला फूंकने के कार्यक्रम था, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक  के आवास पर दर्जनों किसानों सहित रात से नजरबंद किया गया है।

सवित मलिक का कहना है कि पुलिस तानाशाही कर रही है। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) के बेटे ने किसानों की हत्या की है, लेकिन पुलिस वहां कार्य नहीं करती है। हमें रात से नजरबंद किया हुआ है।

किसान अपनी जायज मांगे मांग रहे हैं और सरकार को यह माननी चाहिए, लेकिन सरकार इतनी तानाशाही दिखा रही है कि किसानों को दरकिनार कर रही है। 

Shyam Panwar

एस0सी0 पंवार (वरिष्ठ अधिवक्ता) टीम के निदेशक हैं, समाचार और विज्ञापन अनुभाग के लिए जिम्मेदार हैं। पंवार, सी.सी.एस. विश्वविद्यालय (मेरठ)से विज्ञान और कानून में स्नातक हैं. पंवार "पत्रकार पुरम सहकारी आवास समिति लि0" के पूर्व निदेशक हैं। उन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Shyam Panwar has 268 posts and counting. See all posts by Shyam Panwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + fourteen =