उत्तर प्रदेश

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए यूपी में दो लाख बेड तैयार-योगी आदित्यनाथ

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) ने अयोध्या और सिद्धार्थनगर का दौरा किया। जिसमें उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर सरकार की तैयारियों पर जानकारियां दी।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) से बचने के लिए प्रदेश में दो लाख बेड (Bed) तैयार कर लिए गए हैं। इसके साथ प्रतिदिन 3 लाख से अधिक कोरोना जांच (corona test) करने की क्षमता को भी विकसित कर लिया गया है। उन्होंने कहा यूपी कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा राज्य के 16 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी। इनकी स्थापना निजी क्षेत्र के सहयोग से की जाएगी। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए जल्द प्रस्ताव भेजकर स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी। बताया जा रहा है कि नौ नए मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया इसी सत्र में शुरू होगी। सीएम ने कहा सरकार का कार्यकाल समाप्त होने तक सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज (Medical college) की स्थापना हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath) ने बताया कि वर्ष 1947 से 2016 69 वर्षो तक यूपी में सिर्फ 12 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। वहीं चार साल के दौरान यूपी में कुल 32 नए मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। इस सत्र में 14 नए मेडिकल कॉलेज भारत सरकार के सहयोग से तैयार किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले समय में यूपी में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज (Medical college) होंगे। जिसमें लोगों के इलाज की दिक्कत नहीं आएगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =