News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर में गंग नहर में गिरी कार, एक युवती की मौत, दो युवक डूबे1 News 18 |
मुजफ्फरनगर। ऋषिकेश से दिल्ली जा रही आल्टो कार मंगलवार की सवेरे अचानक ही बेकाबू होकर गंगनहर में समा गई। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी इलाके के कमहेडा पुल के पास हुए इस हादसे के बाद यहां से गुजर रहे लोगो ने शोर मचा दिया। कार में २ युवतियां व २ युवक सवार थे। जो कि संभवतः डॉक्टर बताये जा रहे है तत्काल ही राहत कार्य शुरू हो गया लेकिन तब तक १ युवती आरती की सांसे टूट चुकी थी तो एक युवती प्रिया अचेत अवस्था मे मिली ग्रामीणों ने रस्सा डालकर राहत कार्य को अंजाम दिया। लोगो का कहना है कि हादसे के दौरान अल्टो कार में ४ लोग सवार थे।
लापता लोगों की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोग गंगनहर में रेस्क्यू करने में जुटे हुए है। यह हादसा मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र कमहेडा गंग नहर पुल के नज़दीक हुआ है। कार के गिरते ही यहां ग्रामीण भी भारी संख्या में एकत्र हो गए थे। बताया जा रहा कि कार की स्पीड काफी तेज़ थी और चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा था। पुरकाजी थाना प्रभारी का कहना था कि घायल प्रिया से बातचीत से लग रहा है कि चारो लोग डॉक्टर है। उसने एम्स का भी नाम लिया है। चारो क्यो ऋषिकेश गए थे इसकी पुष्टि नही हुई है। तेज़ बहाव में बहे युवक भी दिल्ली के ही निवासी निखिल व नितिन बताये गए है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और गंगनहर में डूबे व्यक्तियों की तलाश के लिए गौताखोर टीम व पुलिसकर्मी लगे हुए है।

 

मुजफ्फरनगर में भी ऐसे किये जा सकते है आयोजन, जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश, ये रहेंगे प्रतिबन्ध
मुजफ्फरनगर। शासनादेश के अनुसार मुज़फ्फरनगर में भी व्यवस्था लागू कर दी गयी है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या २३३७/२०२०-सीएक्स-३ गृह (गोपन) अनुभाग-३, दिनांक २३ नवम्बर २०२० के अन्तर्गत कोविड-१९ के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या ४०-३/२०२०-डीएम-१(ए) दिनांक ३० सितम्बर, २०२० द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में जारी शासनादेश दिनांक ०१.१०.२०२० में निम्न प्रकार आंशिक संशोधन किया गया है। कोविड-१९ के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश संख्या-४०-३/२०२०-डीएम-१(ए) दिनांक ३० सितम्बर २०२० द्वारा जारी गाइडलान्स के क्रम में शासनादेश संख्या २१३५/२०२०/सीएक्स-३ दिनांक ०१.१०.२०२० द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के प्रस्तर-१(टपप) में निम्नलिखित व्यवस्था दी गयी हैः- १- कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक /खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को अधिकतम १०० व्यक्तियों के लिए शुरू करने की अनुमति पूर्व में ही दी जा चुकी है। १०० से अधिक व्यक्तियों के लिए अनुमति कन्टेनमेंट जोन के बाहर, निम्न प्रतिबन्धों के अधीन, १५ अक्टूबर, २०२० से होगी, जिसे शासनादेश संख्या २१६२/२०२०/सीएक्स-३ दिनांक ३१.१०.२०२० द्वारा दिनांक ३०.११.२०२० तक अनुमन्य किया गया हैः- किसी भी बन्द स्थान यथा, हॉल/कमरे की निर्धारित क्षमता का ५० प्रतिशत किन्तु अधिकतम २०० व्यक्तियों तक को फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ। किसी भी खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के अनुसार फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ। २- वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि अब उपरोक्त १के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक/ खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों कोः- किसी भी बन्द स्थान यथा हॉल/कमरे की निर्धारित क्षमता का ५० प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम १०० व्यक्तियों तक ही फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्डवॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जायेगा। उपरोक्त के साथ-साथ खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की ४० प्रतिशत से कम क्षमता तक ही व्यक्तियों को अधिकतम अनुमन्य होगा एवं फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर एवं हैण्डवॉश की शर्ते यथावत् रहेंगी। इस सम्बन्ध में कृपया शासन के उक्त निर्णय के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर का0 मोहित द्वारा वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र उर्फ देव पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 महमंदपुर थाना हाफिजपुर हापुड थाना को0नगर हाजिर आया, जिसे कब्जे पुलिस लिया गया। वहीं थाना को0नगर पर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त आरिफ कादरी पुत्र सईद अख्तर कादरी नि0 पश्चिमी अम्बर तालाब थाना रूडकी हरिद्वार अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना नई मण्डी पर उ0नि0 राजेश अवस्थी द्वारा वांछित अभियुक्त चिराग उर्फ आशू पुत्र विकास कुमार नि0 शान्ति नगर थाना नई मण्डी मु0नगर को मेरठ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना पुरकाजी पर उ0नि0 लेखराज सिंह द्वारा जिलाबदर अभियुक्त शाकिर पुत्र रियासत नि0 मौ0 उत्तरी चमारान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को घासमण्डी चौराहा से गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना मन्सूरपुर पर व0उ0नि0 के0पी0 सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त मेहताब पुत्र नसरूदीन नि0 रामपुर थाना इंचौली मेरठ हाल पता सुभाष नगर थाना नई मण्डी मु0नगर को शाहपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना ककरौली पर उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त विपिन पुत्र महेन्द्र, विपुल पुत्र रोहताश, रजनीश पुत्र ब्रहमपाल नि0 ग्राम खोकनी थाना ककरौली मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध शराब के साथ कई दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 सचिन त्यागी द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र विश्म्बर सिंह नि0 इन्दिरा कालोनी थाना सिविल लाइन मु0नगर को खामपुर रोड शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब नाजायज को बरामद किया गया। वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 राजकुमार द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ संकुल पुत्र सोहनवीर नि0 ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल मु0नगर को हैबतपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब माल्टा हरियाणा मार्का को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर उ0नि0 संजय कुमार द्वारा अभियुक्त बिटटू पुत्र ओम सिंह, विपिन पुत्र हुकुम सिंह नि0गण ग्राम खानूपुर थाना मन्सूरपुर मु0नगर को बोपाडा यार्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से क्रमशः 23-25 पव्वे व्हीस्की शराब पंजाब मार्का को बरामद किया गया। वहीं थाना भोपा पर उ0नि0 वीरसिंह द्वारा अभियुक्त चरणसिंह पुत्र हरज्ञान सिंह नि0 ग्राम खेरनगर थाना भोपा मु0नगर को सोनाली नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची नाजायज शराब को बरामद किया गया।वहीं थाना बुढाना पर उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा अभियुक्त बालेश पुत्र महावीर नि0 उमरपुर थाना बुढाना मु0नगर को ग्राम जंगल उमरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर उ0नि0 संजय कुमार द्वारा अभियुक्त अनीश पुत्र मेहरबान नि0 ग्राम विज्ञाना थाना बुढाना मु0नगर को मिलन होटल बडौत रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया।

 

तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर उ0नि0 सुभाष मरोठिया द्वारा अभियुक्त इन्द्रपाल पुत्र मूलचन्द नि0 चोरावाला थाना ककरौली मु0नगर को दौलतपुर मोड ग्राम चोरावाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वहीं थाना शाहपुर पर उ0नि0 अजयपाल सिंहद्वारा अभियुक्त जाकिर पुत्र मुम्तियाज नि0 मकसूदाबाद ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर मु0नगर को पलडी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

श्री रामायण पाठ का आयेजन आगामी 30 नवम्बर तक चलेगा
शुक्रताल(मुजफ्फरनगर)। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं अखण्ड श्री रामायण पाठ का आयेजन आगामी 30 नवम्बर तक किया जा रहा है यह आयोजन श्री 1008 स्वामी केवालानंद आश्रम के प्रागंण में हो रहा है। इस यज्ञ के आचार्य पं. कृष्णदत्त जी मुजफ्फरनगर वाले है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आश्रम ट्रस्ट के सचिव उमाशंकर गर्ग ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस श्री गणपति जी का पूजन कलश स्थापना, ध्वजारोहण, वेदी पूजन, ब्राहमण वरण, मूर्तियों का अधिवास एवं जप, यज्ञ शुरू किया गया है। इस आयोजन में यजमानों के रूप में अरविंद गर्ग, श्रीमती सुधा गर्ग, उमशंकर, अनिता गर्ग, सुरेशचंद गुप्ता, श्रीमती अंजू गुप्ता, अम्बरीश गर्ग, जयन्ती, सुधीर गर्ग, श्रीमती स्वर्णलता आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में कोविड के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग की सावधानी का पालन किया गया। यह कार्यक्रम पांच दिन तक चलेगा। इस आयेजन की व्यवस्था शलभ गर्ग, नाथीराम गोयल, प्रदीप गर्ग देख रहे है। आमंत्रित यजमानों एवं अतिथियों का स्वागत पं. सुमित तिवारी ने किया।

 

जिला बार संघ चुनाव 25 नवम्बर को होगा, मांगे वोट11 News 5 |
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ चुनाव के मददेनजर बार संघ अध्यक्ष,महासचिव तथा कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदो के प्रत्याक्षियो ने कचहरी परिसर मे अधिवक्ताओ से अपने-अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील की। 25 नवम्बर 2020 को होने वाले जिला बार संघ चुनाव से पूर्व प्रचार के अन्तिम दिन सभी प्रत्याक्षियो ने मत एवं समर्थन मांगा।
उल्लेखनीय है कि जिला बार संघ के एक वर्षीय चुनाव के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला बार संघ अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि विभिन्न पदों पर चुनाव लड रहे प्रत्याशियो ने अपने समर्थको के साथ कचहरी परिसर मे भ्रमण कर मतदान की अपील की। जिला बार संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद का चुनाव लड रहे पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी एवं पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष राजेश्वर दत्त त्यागी, कलिराम एवं अनिल जिन्दल आदि अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों तथा महासचिव पद के लिए गुलबीर सिह,अरूण शर्मा, चन्द्रपाल सिरोही,ईनाम इलाही आदि महासचिव पद के दोवेदारो ने कचहरी मे अधिवक्ताओ की सीट पर पहुंच कर अपने पक्ष मे मतदान की अपील की। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पहली बार जिला बार संघ का चुनाव बार कोंसिल ऑफ उ.प्र. के निर्देशन मे हो रहा है। इस चुनाव मे पर्यवेक्षक के बार कौसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की और से पर्यवेक्षक के रूप मे रूप किशोर गौड आ रहे हैं। 25 नवम्बर 2020 को प्रातः आठ बजे से शाम बजे तक जिला बार संघ कार्यालय पर मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द प्रकाश त्यागी एवं सहायक चुनाव अधिकारियो की देखरेख मे जिला बार संघ का चुनाव सम्पन्न होगा।

 

प्रेमी युगल ने परिजनो से जान का खतरा बताया, एसएसपी से गुहार5 News 19 |
मुजफ्फरनगर। प्रेमी युगल ने परिजनो से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे मामले की छानबीन कराकर आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव गुनियाजुडडी निवासी श्रीमति सोनम पत्नि आतिश कुमार ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि उसका अपने गांव के ही निवासी आतिश कुमार पुत्र शीशपाल जो कि इसकी ही बिरादरी का है। प्रेम प्रसंग के चलते उसने विगत 26 अगस्त 2020 को अपनी इच्छा से आर्य समाज मन्दिर मे प्रेम विवाह कर लिया था। विवाहिता का कहना है कि जब से उसके परिजनो को इस शादी का पता चला है तब से उसके परिजन उससे नाराज चल रहे है। सोनम का आरोप है कि उसके मायके वाले उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। विवाहिता ने इस पूरे मामले की जांच कराकर आरोपितो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी फुगाना राममोहन शर्मा द्वारा पीआरवी टीम व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पीआरवी टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

छात्राओं को सुरक्षा हेतु जानकारी दी7 News 16 |
मुज़फ्फरनगर। जनपद में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के अन्तर्गत छात्राओं की सुरक्षा हेतु जनपदीय पुलिस व एन्टी रोमियों टीमों द्वारा शहरी व ग्रामीण स्कूल/कालेजों में छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध/साईबर अपराध की पूर्ण जानकारी देते हुए सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं जैसे- ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी गयी तथा इनके उपयोग के बारे में बताकर जागरूक किया गया।

 

नगरपालिका चेयरमैन का पुतला फूंककर नारेबाजी कीNain |
मुजफ्फरनगर। मोतीमहल एवं सर्राफा बाजार के व्यापारियों ने संयुक्त रूप से श्रीगणेश डेरी के सामने नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल का पुतला फूंककर नारेबाजी की और रोष व्यक्त किया। उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यापारी नेता एवं समाजसेवी निधिषराज गर्ग, राहुल वर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र के दुकानदारों ये यूजर चार्जेस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और व्यापारियों से सफाईकर्मचारी भी अलग से पैसे लेते है ऐसे में व्यापारियों द्वारा शुल्क का भुगतान करने के बाद भी पूरे बाजार में गंदगी के ढेर लगे हुए है और कोई सफाई की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। गंदगी के ढेर पर जहां कुत्ते व सुअर लौटे हुए है वहीं पर खाली बोतले और गिलास आदि भी लोगों को मुंह चिढ़ा रहे है। व्यापारियों ने बताया कि यह क्षेत्र सभासद रोहित तायल और मनोज वर्मा का संयुक्त रूप से है। पुतला दहन करने वालो में डा. प्रीतिपाल कथूरिया, लव सिंघल, राजीव मित्तल, विनोद वर्मा, मोहनलाल वर्मा, बाबूराम कौशल, पंकज वर्मा, प्रियांश सिंघल, मयंक भारद्वाज, विनोद वर्मा, गिरीराज, सुरेश कुमार, नंदू, मोहनलाल वर्मा, पंकज जैन आदि मौजूद रहे। पुतला फूंकने से पूर्व बाजे वालो ने भी बाजा बजाकर करतल ध्वनि से नगरपालिका प्रशासन को कुम्भकरणी नींद से जगाने का प्रयास किया।

 

छात्र/छात्राओं की शारीरिक परीक्षा हुई 12 News 5 |
मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में एन0सी0सी0 कैडेट की भर्ती 82 यू0पी0 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल बकुल गोसाई ने की। महाविद्यालय के बी0कॉम, बी0एस0सी0(विज्ञान), बी0ए0, बी0एस0सी0(गृहविज्ञान) के 60 छात्र/छात्राओं ने इस भर्ती में प्रतिभाग किया। एन0सी0सी0 भर्ती में सबसे पहले छात्र/छात्राओं की शारीरिक परीक्षा हुई जिसमें दौड के साथ-साथ शारीरिक दक्षता की गई इसके पश्चात छात्र/छात्राओं की लिखित परीक्षा हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, एन0सी0सी0 अधिकारी अंकित धामा ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया। बटालियन की टीम में नायक सूबेदार अजमेर सिंह, हवलदार सुरेश कुमार, अजय कुमार, हरबंस सिंह शामिल रहे। एन0सी0सी0 भर्ती को सफल रूप से आयोजित करने में कमर रजा, कृष्ण कुमार, सोनम, आशीष पाल, कुशलवीर सिंह, संकेत जैन, आदि का सहयोग रहा।

 

शहर के मुख्य चौराहो पर चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चैकिंग के दौरान कई वाहनो के ई-चालान काटे। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशन मे पुलिस ने नगर के विभिन्न चौराहो पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान नगर के मुख्य बाजारो व चौराहो पर वाहनो को रोककर उनकी तलाशी ली। पुलिस ने इस दौरान कई वाहनो के ई-चालान भी काटे। पुलिस द्वारा की गई वाहन चैकिंग से वाहन चालको खास तौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। कई बाईक सवार तो चैकिंग होती देख गली मौहल्लो से रफूचक्कर हो गए। इसी संदर्भ मे शहर कोतवान अनिल कप्परवान, इंस्पैक्टर सिविल लाइन डी.के.त्यागी, इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली योगेश शर्मा ने अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया।

 

युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। युवती के परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूत्रो के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर निवासी रजिया नामक युवती ने आज सुबह घर मे हुई कहासुनी मे घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड गई। इस हादसे से युवती के परिजन बुरी तरह घबरा गए। परिजनो ने पडौसियो की मदद से उक्त युवती को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया।

 

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठक आयोजित10 News 6 |
मुजफ्फरनगर। भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल एमएलसी चुनाव में अधिक से अधिक वोटों से जीत दिलाने के लिए भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की एक बैठक गांधी वाटिका गांधी कालोनी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा मंत्री डॉक्टर चन्द्रमोहन शर्मा केन्द्रिय मंत्री डा० संजीव बालियान प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी,सत्यपाल सिंह,जगदीश पांचाल,जिला उपाध्यक्ष/मतदान केन्द्र प्रभारी संजय गर्ग,कुशपुरी,डा० देशबन्धु तोमर,जितेन्द्र कुच्छल,योगेश मित्तल,प्रवीण शर्मा,रोहताश पाल,सुनील दर्शन,शरद शर्मा,संजय अग्रवाल,एकता गुप्ता,सुरेन्द्र अग्रवाल,प्रमोद मित्तल,मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल,कपिल त्यागी,राजेश पराशर,कमल शर्मा,संजय मित्तल,राधे वर्मा,महैशो चौधरी,सांधना सिगल,जिला मंत्री सुधीर खटीक सहित सभी देव तुल्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए

 

गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर डीएम सख्त13 News 7 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज जनपद में गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर गन्ना विभाग और शुगर मिलों के प्रबंधन के अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग करते हुए जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। बता दें कि अभी गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है, ऐसे में नये सत्र का ही करीब ४ अरब गन्ना मूल्य बकाया हो गया है। पिछले सत्र का भी अरबों रुपये बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में डीएम से सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि भुगतान जल्द से जल्द कराया जाये।श्डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें शुगर मिलों के प्रबंधन को भी बुलाया गया था । डीएम ने जनपद में बकाया भुगतान को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही उन्होंने नये सत्र के भुगतान की व्यवस्थाश्बनाने को लेकर भी गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिये है। डीएम ने मीटिंग में कहा की इसी सत्र के गन्ने का भुगतान इसी सत्र में हो अन्यथा अगर इसी सत्र में गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो गन्ना मिलां के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी।श्जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पिछले सत्र के भुगतान के बारे में जानकारी ली। गन्ना मिलों से आये प्रबंधन अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जितना भी पिछले सत्र का किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है, इसी हफ्ते में करा दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अलावा एडीएम प्रशासन अमित सिंह, जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

महिलाओं व बालिकाओं का जिलाधिकारी से होगा पारस्परिक संवाद
मुजफ्फरनगर। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति के तहत हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार (२५ नवंबर) को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे करेंगी। कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा तथा दहेज आदि के सम्बंध में चर्चा की जाएगी और इनसे बचाव के लिए संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं के बारे में उन्हें बताया जाएगा। इसी के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के लिए मनोचिकित्सा व कैरियर काउंसलिंग विषय भी केंद्र बिंदु रहेंगे। कार्य्रक्रम में बालक-बालिकाओं/महिलाओं द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रश्न भी पूछे जा सकेंगे। जिला प्रोबेशन अधिकारी मुश्फैकीन ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत च्हक़ की बात-जिलाधिकारी के साथज् कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ मुजफ्फरनगर समृद्धि त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ. मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष मोनिका चौहान आदि उपस्थित रहेंगी। जिलाधिकारी दो घंटे पारस्पकरिक संवाद कर महिलाओं व किशोरियों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगी।श्श् कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार, ऑनलाइन, फोन व विडियो कॉन्फ्रे घ्सिंग के जरिए किया जाएगा।श्मिशन शक्ति के तहत लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहे है। इससे पहले जनपद मं च्बेटियों से पहचानज् थीम पर जनजागरूकता कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर ग्राम से लेकर जिला स्तर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में बच्चों और किशोरों की सुरक्षा व मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक आवश्यकताओं, मुद्दों और सपोर्ट प्रणाली पर भौतिक शक्ति संवाद किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उनके स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान च्मिशन शक्तिज् चलाया हुआ है।

 

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के साथ-साथ अभिलेखागार का भी औचक निरीक्षण किया14 News 2 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के साथ साथ अभिलेखागार का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव और अन्य व्यवस्थाओं को जायजा लिया और अभिलेखों के रखरखाव में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कई कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए वहां पर पत्रावलियों के रखरखाव, सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को परखा। इससे पूर्व सवेरे उनके द्वारा कोविड १९ के संबंध में कोविड हॉस्पिटल स्टाफ के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की।श्मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. कलेक्ट्रेट पहुंचकर राजस्व अभिलेखागार का औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने राजस्व अभिलेखों के रखरखाव और उनकी सुरक्षा के लिए किये गये उपायों को परखा। यहां पर उन्होंने अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के लिए निर्देशित करते हुए राजस्व अभिलेखों पर वर्षश् और क्षेत्र के टैग लगे होने की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेख बहूमूल्य धन हैं और इनकी सुरक्षा में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने राजस्व अभिलेख में कार्यरत कर्मचारियों को अभिलेखागार की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश दिये।श्इसके उपरांत डीएम ने कलेक्ट्रेट के मुख्य कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण करते हुए सभी पटलों पर पत्रावलियों के सही रखरखाव पर जोर दिया। उन्होंने लिपिकों को लम्बित कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, प्रशासनिक अधिकारी भीश्मौजूद रहे। इससे पूर्व सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड स्टाफ व अधिकारियों के साथ कोविड १९ के संबंध में वर्चुअल समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार,श् उनके खानपान और दवाईयों के साथ ही उपचार के बाद ठीक हो रहे मरीजों के डिस्चार्ज को लेकर चर्चा की गयी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =