News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चोरी का खुलासाः शातिर चोरी के माल सहित गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा २४ घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण कर ०२ चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया तथा चोरी किया गया करीब ०५ लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया।
जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्र०नि० थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16 सितम्बर की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 2 चोर अभियुक्तगण को चोरी की 1 मोटरसाइकिल सहित कुंगर पट्टी शामली रोड चौराहे से गिरफ्तार करते हुए 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी किया हुआ करीब 5 लाख रुपये कीमत का सामान शामली बाईपास रोड के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 16 सितम्बर को थाना कोतवाली नगर पर वादी द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय उनके घर में रखे जेवरात व मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त गण फरदीन पुत्र नौशाद निवासी खालसापट्टी सुजड़ू थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर, . मौ० अल्ताफ पुत्र नसरूद्दीन निवासी खालसापट्टी सुजड़ू थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर । जिसके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल डिस्कवर नं० यूपी 12 एपी 4879, 3 जोड़ी पाजेब सफेद धातू, 2 जोड़ी हाथ की दस्ती पीली धातू, 2 गले के हार पीली धातू, 1 जोड़ी हथफूल सफेद धातू, 1 चुटिया सफेद धातू, 1 बालो मे लगाने की क्लीप मय चेन सफेद धातू, 1 गले का हार सफेद धातू, 1 माथे का झूमर सफेद-पीली धातू, 1 सामान की झड़ी जिस पर लाल धागे की डोरी बंधी है, 3 अंगूठी मर्दाना सफेद धातू, 1 हार गले का पीली धातू, 8 सिक्के सफेद धातू, 1 अंगूठी मर्दाना पीली धातू, 1 अंगूठी जनाना पीली धातू, 1 नथ पीली धातू, 3 टीके पीली धातू, 1 जोडी कानो की झूलनियां पीली धातू, 4 कडे पीली धातू बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनि० मोहित चौधरी, है०का० रणवीर शर्मा, है०का० राजीव भारद्वाज, का० सचिन कुमार, का० तरूणपाल, का० सचिन कुमार, का० अलीम, म०का० कैलाश थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

 

एटीएम बदलकर रूपये निकालने वाले शातिर दबोचेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर पैसों की चोरी करने वाले ०२ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल, ०१ कार, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व नकदी बरामद की। शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्र०नि० सन्तोष त्यागी थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर पैसों की चोरी करने वाले ०२ शातिर अभियुक्तगण को बामनहेडी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल, ०१ कार, विभिन्न बैंको के ०७ एटीएम कार्ड व नकदी बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अश्वनी चौहान उर्फ काका पुत्र स्व० श्यामलाल हाल पता लक्ष्मीनगर गलीरा चौक थाना सदर, सहारनपुर, जगमोहन पुत्र स्व० अजमेर सिंह निवासी आईटीसी रोड गलीरा चौक थाना सदर, सहारनपुर । जिसके कब्जे से सात एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के, 4160 रुपये नकद, 1 टीवीएस स्टार स्पोर्टस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त), 1 शेब्रोले बीट कार(घटना में प्रयुक्त) बरामद की। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी, उ०नि० ललित कुमार, का० संजीव, का० विमल, का० अशोक, का० गौतम, का० करन प्रताप थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

 

सेवा पखवाडे का मंत्री ने किया शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सेवा पखवाडे का शुभारंभ कर स्वास्थ्य मेला स्थल का निरीक्षण किया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे सेवा पखवाडे का शुभारंभ करते हुए १८ सितम्बर को पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि पूर्व वर्षों को भांति इस बार भी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। उन्होंने बताया कि १७ सितम्बर से २ अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे।
इसी कडी में मंत्री कपिल देव ने भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष नितिन मालिक व जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ संदीप शर्मा के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले के स्थल व तैयारियों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित सी.एम.ओ. एम.एस.फौजदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मण्डलायुक्त सहारनपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डलायुक्त सहारनपुर डॉ० लोकेश एम महोदय, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर सुधीर कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा तहसील सदर मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीध्कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सदर तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला के नवनिर्माण का लोकार्पण वेद मंत्रोंच्चार के साथ हुआMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा विश्व में शिल्प ज्ञान और विज्ञान के प्रवर्तक है। वेद, रामायण और महाभारत में ऋषि विश्वकर्मा की महिमा सुशोभित है।
इंदिरा कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला के नवनिर्माण का लोकार्पण वेद मंत्रोंच्चार के साथ मुख्य अतिथि स्वामी ओमानंद ने किया। उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों के लोग, उद्यमी, इंजीनियर्स १७ सितंबर को विश्वकर्मा भगवान का पूजन दिवस मनाते हैं। शिल्पकला और विज्ञान के प्रवर्तक, सृष्टि रचियता विश्वकर्मा सनातन संस्कृति में सभी देवताओं के आराध्य है। विश्वकर्मा भगवान समस्त धर्मों, जातियों के लिए पूज्यनीय है। वैदिक काल से ये समाज धर्मपरायण, संस्कारित, देशभक्त और परिश्रमी है।
अध्यक्षता करते वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि ऋषि अंगिरा की पुत्री योगसिद्धा का विवाह ऋषि वशिष्ठ के पुत्र ऋषि प्रभास से हुआ था, उन्हें से पुत्र विश्वकर्मा का जन्म हुआ। महर्षि दयानंद ने शिल्प को यज्ञकर्म बताया है।
विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर समिति अध्यक्ष सरदार बलविंद्र सिंह एवं महामंत्री नरेंद्र कुमार शृंगी ने स्वामी ओमानंद तथा आचार्य गुरुदत्त आर्य का अभिनंदन किया। नरेश विश्वकर्मा ने संस्था के प्रगति कार्यों को प्रस्तुत किया। वास्तु विशेषज्ञ पंडित ज्ञानचंद, पूर्व नगर पालिका सदस्य सरदार तारा सिंह धीमान, समाजसेवी सेवाराम धीमान की स्मृति को नमन किया। संचालन नरेश विश्वकर्मा और ओमदत्त आर्य ने किया। मौके पर आनंद धीमान, सुनील धीमान, दलजीत आदि का सहयोग रहा। समिति की ओर से सरदार बलविंद्र सिंह ने आभार जताया।
स्वामी ओमानंद ने किया सम्मानित
धर्मशाला के जीर्णोद्धार कार्य में सहयोगी वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य अतिथि स्वामी ओमानंद ने पटका, स्मृति चिह्न, शुकतीर्थ संदेश पत्रिका भेंट की। सम्मानित वरिष्ठजनों में देवदत्त धीमान, राममोहन जांगिड, शिव शर्मा, अमर सिंह धीमान, डॉ. अमन सिंह, कालूराम धीमान, वेदप्रकाश बेदी, प्रमोद धीमान, नरेश विश्वकर्मा, दयानन्द उर्फ बिट्टू, राजेश धीमान, नरेश धीमान, अधिवक्ता सचिन धीमान, नरेश धीमान, डॉ. सत्यपाल विश्वकर्मा, जनार्धन विश्वकर्मा, सहदेव धीमान, हरसौली से सतीश धीमान, मोरना से सुभाष धीमान, ककराला से रमेश चंद धीमान, नरेंद्र धीमान, प्रवीण धीमान, सत्यप्रकाश धीमान, सिसौली से राजेश धीमान, चंद्रदत्त धीमान, महेंद्र दत्त धीमान, सुरेंद्र धीमान, मनुदत्त धीमान, सुनील धीमान रेई, रामबीर ठेकेदार, ताजपुर से सतीश धीमान, विनोद जांगिड, शिव कुमार, बिजेंद्र धीमान तथा सरदार हरविंदर सिंह आदि शामिल रहे।

धूमधाम के साथ मनाया पीएम का जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों एव सदस्यो द्वारा नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर निर्माण व सृजन के प्रतीक, शिल्पकला में सर्वोच्च तथा सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जयंती की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की व आज। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ७२ वे जन्मदिवस की अनँत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मिष्ठान का वितरण किया गया। संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल व अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व मे पिछले आठ वर्षों मे देश में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुएँ हैं जो न भूतों न भविष्यति की कहावत को चरितार्थ करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे सत्पुरुष का नेतृत्व मिलना राष्ट्र के नागरिकों के लिए बहुत गौरव का विषय है, मोदी जी ने देश की राजनीति और सोच को नया आयाम दिया है और आज हमारे देश ने सर्वांगीण खुशहाली को सुनिश्चित करने के प्रयास के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है आज संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे पखवाड़े को संकल्पित रूप में शिवचौक पर मिठाई बांटकर व ढोलबजा कर खुशियां मनाई गई इस अवसर पर सरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल,अध्यक्ष संजय मिश्रा,संयोजक राकेश त्यागी,सरदार बलविंद्र सिंह,पवन वर्मा,जयवीर सिंह,सुनील ग्रोवर,हरिओम शर्मा,रवि शर्मा,रमन शर्मा,सुखवीर सिंह,रोहित शर्मा, विक्की चावला,सुभाष मित्तल,सतपाल सिंह मान,तरुण मित्तल,सुरेंद्र मित्तल,मो सलीम,राजैन्द्र अरोरा,जयेंद्र प्रकाश,भुरा कुरैशी,जमीर अहमद,हरिओम शर्मा,बृजकुवर,पवन सनपेडिया,वसी खेरी,ज्ञानी गुरबचन सिंह आदि उपस्थित रहे

सख्त कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अनूसूचित जाति/ जनजाति संगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ, उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष बाबू सिंह बौद्ध के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओ ने लखीमपुर खीरी प्रकरण पर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमे अवगत कराया गया कि ग्राम निघासन, जनपद लखीमपुर खीरी उ.प्र. मे दलित नाबालिग सगी बहनों का अपहरण करके 6 व्यक्तियां के द्वारा गैंगरेप व दुपटटे से गला घोंटकर निर्मम हत्या के आरोप मे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। ज्ञापनप मे अवगत कराया कि क्रमशः 13 वर्ष व 17 वर्ष थी। 6 आरोपियों द्वारा इनका इनके घर से ही अपहरण करने के बाद गैंगरेप किया व दुपटटे से गला घोंटकर इनकी हत्या कर दी थी। आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश मे हालात बद से बदतर हैं। एन.सी.आर.बी. का डाटा बताता है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, रेप व हत्या का ग्राफ देश में सबसे ज्यादा है और देखने मे आया है कि उक्त मामलों को दबाने का प्रयास किया जाता है। दोनो मृतका की बॉडी परिवार के सुपुर्द नही की और सीधा पोस्ट मार्टम ले गए। जहां एक और देश मे बेटी पढाओ बेटी बचाओ का नारा दिया जा रहा है,उतनी ही बेटी असुरक्षित होती जा रही हैं। लखीमपुरी खीरी प्रकरण की जांच एफटीसी से कराये जाने की भी मांग की गई। तथा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की गई। ज्ञापन सौपने वालो मे बाबू सिंह बौद्ध, तरूण सौदे एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

विभिन्न लीलाओं को सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सनातन धर्म सभाभवन में आयोजित श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा समिति के तत्वाधान में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में कथाव्यास परम पूजनीय श्रद्धेय युवासंत श्री प्रमोद सुधाकर जी महाराज रंगमहल धाम हरिद्वार ने सुदामा चरित्र, व्यास पूजन, फूलों की होली का सुंदर वर्णन किया। कथाव्यास ने कहा कि सुदामा भले ही श्रीकृष्ण भगवान के सखा हो, लेकिन श्रीकृष्ण ने भी साक्षात मानवी रूप को ज्ञात कराया है कि भाग्य से ज्यादा और समय से पहले से किसी को भी कभी कुछ नहीं मिलता है, इसलिए मानवीय रूप को सोचना होगा कि जितना भी हो सके वो इतना अपने जीवन को भक्तिमय करे ताकि उसके जीवन का उद्घार हो सके। सुदामा सखा रूप में भगवान श्रीकृष्ण के साथ खेलकर बड़े हुए लेकिन उसकी गरीबी कब हटी जब ठाकुर जी द्वारिकाधीश के राजा बने और राजा बनने के बाद उस पर वो कृपा हुई, तब जाकर ठाकुर जी की कृपा बनी। हर मानवीय रूप को सोचना होगा कि वह ठाकुर जी का गुणगान करे ठाकुर जी कब किस समय किस पर कृपा कर दे ये किसी को भी नहीं पता। महाराज ने कहा कि हमेशा धर्म के मार्ग पर चलें। कर्म करो,लेकिन फल की इच्छा मत करो। कर्म करने वाले को उचित फल अवश्य मिलता है। उनके बताएं सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला भक्त जीवन में कभी हार का सामना नहीं करता है।सुदामा चरित्र का बखान करते हुए कहा कि संसार में मित्रता भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह होनी चाहिए। आधुनिक युग में स्वार्थ के लिए लोग एक दूसरे के साथ मित्रता करते हैं और काम निकल जाने पर वे एक दूसरे को भूल भी जाते हैं। जीवन में प्रत्येक प्राणी को परमात्मा से एक रिश्ता जरूर बनाना चाहिए। भगवान से बनाए गए वह रिश्ता जीव को मोक्ष की ओर ले जाएगा। उन्होंने श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि स्वाभिमानी सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा कृष्ण का चिंतन और स्मरण नहीं छोड़ा। जिसके फलस्वरूप कृष्ण ने भी सुदामा को परम पद प्रदान किया। कथा के अंत में बृज की फूल होली खेली गई। इस दौरान सुदामा के श्रीकृष्ण के पास द्वारका नगरी पहुंचने के नाट्य मंचन ने उपस्थितजनों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य पदाधिकारी पवन गोयल, अजय गुप्ता, संदीप मित्तल, अजय गोयल, आनंद गुप्ता, अमित गोयल, नवीन मित्तल, देवेंद्र मूर्ति, रजत गोयल, अभिषेक, संदीप मित्तल, रीता गोयल, रूचि मित्तल, ममता आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप जिलाधिकारी सदर ने गत रात्रि दो पेपर मिल का निरीक्षण कर सील किया गया।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा के द्वारा गत रात्रि एस०के० पेपर प्रा० लि० और गैलेक्सी पेपर प्रा०लि० का औचक निरीक्षण किया गया उक्त दोनो पेपर मिल फायर सेफ्टी विभाग की एन०ओ०सी० के बिना चलती पायी गयी जिन्हे मौके पर ही सील कर दिया गया।
उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा ने कहा कि कोई भी मिल यदि बिना प्रशासनिक अनुमति एवं सम्बन्धित विभागों की एन०ओ०सी० के बिना चलती पायी गयी तो उक्त की भाति प्रशासन अविलम्ब सील करने की कार्यवाही अमल में लाएगा। मौके पर सम्बन्धित पुलिस एवं सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

 

करंट लगने से मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)एक किशोर को पशुओं के लिए चारा काटते हुए मशीन से करंट लग गया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। असमय मौत के चलते परिवार में कोहराम मच गया। जनपद में करंट लगने से एक वर्ष के भीतर कई किसानों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के गांव मजलिस तौफीर के मजरा महाराजपुर निवासी एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार १५ वर्षीय कार्तिक पुत्र सतीश सुबह खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर आया था। जब वह अपने घर में लगी मशीन से चारा काट रहा था।
उसी समय मशीन में उतरा करंट कार्तिक को लग गया। कार्तिक को अचानक इतना तगड़ा झटका लगा कि वह दूर जाकर गिरा। परिवार के लोगों ने कार्तिक को उठाया। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। निकट के एक चिकित्सक को बुलाकर दिखाया गया, लेकिन उन्होंने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
बारिश के दिनों में करंट लगने से अक्सर किसानों की मौत होती रही है। कहीं लापरवाही तो कहीं ऊर्जा निगम की गलती हादसों का वजह बनी। कई बार किसानों ने ऊर्जा निगम के विरुद्ध धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। अक्सर बारिश के दिनों में अर्थिंग तथा अन्य कारणों से विद्युत उपकरणों में करंट आ जाता है, सुरक्षा के उपाए नहीं किये जाने से जानि नुकसन उठाना पड़ता है।
७ मई २०२२ को थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी अंकित प्रजापति (२४) पुत्र रोशन की सगाई होनी थी। घर पर मेहमान आए हुए थे। सुबह के करीब छह बजे अपने घर पर पशुओं के लिए बिजली की मशीन से चारा काटने के दौरान अंकित करंट की चपेट में आ गया। जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। ११ जून २०२२ को भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी किसान संजीव कुमार ४८ वर्ष रात में खेत पर नलकूप से सिंचाई करने गए थे। सुबह खेत पर गए किसानों ने संजीव को नलकूप पर मृत पड़ा देखा था। शरीर पर विद्युत करंट लगने से झुलसने के निशान थे। स्वजन समेत सैकड़ों ग्रामीण जंगल में पहुंचे तो उन्होंने हाइटेंनशन लाइन का तार टूटा देखा। जानकारी में आया कि एचटी लाइन टूटने से एलटी में फाल्ट हुआ। जिससे किसान की मौत हो गई।

 

सपाईयों ने किया विश्वकर्मा जयंती पर नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर श्री विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद व सपा सदस्यता अभियान जनपद प्रभारी हरेंद्र मलिक तथा संचालन सपा नेता जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व जनपद प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सभी यांत्रिक तथा निर्माण का जनक मानकर उनको पूजा जाता है। उनके आशीर्वाद से ही सभी निर्माण होते हैं सपा ने हमेशा विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश की मांग की है। नि० सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भगवान विश्वकर्मा को पुष्प अर्पित करते हुए उनको हर अविष्कार व निर्माण का जनक बताते हुए उनके बारे में सपा कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी।
सपा नेता राकेश शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा को पुष्प अर्पित करते हुए दुनिया के सबसे पहले धातु का शिल्पकार बताते हुए सोने की लंका तथा द्वारका के निर्माण सहित सभी धातु के अविष्कार करने का जनक बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व प्रमुख विनय पाल सिंह, गौरव जैन, देशपाल पांचाल,रविन्द्र कुमार एडवोकेट, साजिद हसन,सत्यदेव शर्मा, बालमुकुंद ग्रेड, सत्यवीर त्यागी, शलभ गुप्ता एडवोकेट, प्रधान शाह रजा नकवी, पंकज सैनी,जावेद सोल्जर, राशिद जैदी, सुमित पवार बारी,मनोज कुमार, सत्यपाल सिंह, डॉ इसरार अल्वी, अरशद मलिक,हाजी इकबाल, शहजाद मेंबर, सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

विधायक निधि से निर्मित शेड का किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना कर अपनी विधायक निधि से निर्मित शेड का लोकार्पण किया। मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा के मौहल्ला रामपुरी में सृष्टि के रचयिता देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के शुभ अवसर पर विश्वकर्मा समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पूजा – अर्चना कर समाज के लोगों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी। अपनी विधायक निधि से निर्मित शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में रिकॉर्ड विकास कार्य होने के साथ-साथ कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है तथा सबका साथ – सबका विकास और सबका विश्वास के अपने दावे पर सरकार खरी उतर रही है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जगदीश पांचाल, नितिन मलिक, कुलदीप गोयल, ओमप्रकाश धीमान, मुकेश धीमान, योगेंन्द्र धीमान, रविदत्त धीमान, इलम चंद धीमान, श्यामलाल धीमान, सुरेश धीमान, बाबू राम पांचाल, ईश्वर धीमान, मनोज पांचाल, सागर वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

 

जिला पंचायत की बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पंचायत मुजफ्फरनगर बोर्ड बैठक में आज विकास एवं निर्माण कार्यो तथा जिला पंचायत की आय वृद्धि से सम्बन्धित प्रस्ताव ध्वनिमत से पास किए गए। बैठक के दौरान सत्ता एवं विपक्षी सभासदों में कुछ मुददो को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई। जिला पंचायत बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों के अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र कुमार,ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा, विधायक विक्रम सैनी एवं उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने की तथा बैठक का संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने किया
बैठक मे सर्व प्रथम गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा वित्तिय वर्ष 2022-23 की सम्पत्ति एवं विभोकर की सूची शासन द्वारा स्वीकृत 5 अमृत सरोवरों की परियोजनाआें जिनमे ग्राम कुरथल मे निर्माण कार्य की प्रस्तावित लागत 39.30 लाख, ग्राम कुरावा मे 45.05 लाख, ग्राम अलीपुर अटेरना मे 57.34 लाख, ग्राम भोपा मे 36.36 लाख तथा ग्राम फुगाना मे 50.99 लाख की लागत से अमृत सरोवरां के निर्माण की परियोजनाओ की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति प्रदान की गई। कांवड यात्रा मे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशो के क्रम मे विभिन्न व्यवस्थाओं पर हुए व्यय 72 लाख रूपये की भी प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति प्रदान की गई। सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उपखण्ड मुजफ्फरनगर द्वारा ग्राम गढी नौआबाद विकास खण्ड बुढाना मे स्थित तालाब की खुदाई एवं सौन्दर्यकरण के कार्य की भी स्वीकृति प्रदान की गई तथा जिला पंचायत की विभिन्न स्थानो पर स्थित दुकानो के नाम परिवर्तन शुल्क की दरों मे वृद्धि को भी स्वीकृत किया गया। जिला पंचायत के क्षेत्र में व्यवसायिक एवं आवासीय भवनो के निर्माण हेतु बनी विधियां भी बोर्ड द्वारा स्वीकृत की गई।
प्रस्ताव संख्या तीन वित्तिय वर्ष 2022-23 हेतु जिला योजना के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव जैसे ही आया तो जिला पंचायत के सदस्यां ने उक्त प्रस्ताव का विरोध किया। उनका आरोप है कि योजना का अनूमोदन तो जिला पंचायत से कराया जाता है परन्तु जिला पंचायत के किसी सदस्य का कार्य योजना मे नही रखा जाता। उन्होने आरोप लगाया कि इस वित्तिय वर्ष मे किसी सदस्य से प्रस्ताव तक भी नही मांगे गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य सतेन्द्र बालियान ने आरोप लगाया कि जब से बोर्ड का गठन हुआ है उनके वार्ड मे कोई कार्य नही हुआ है। जो कार्य हुए हैं वो उनके प्रस्ताव पर ना होकर किसी अन्य के प्रस्ताव पर हुए हैं। उन्होने जिला पंचायत द्वारा दी जाने वाली बैठक भत्ते की धनराशि यह कहते हुए वापिस कर दी कि वे बैठक मे अपने क्षेत्र की समस्याओ एवं विकास कार्यो के लिए आते हैं ना की भत्ते की राशि प्राप्त करने के लिए। उन्होने ग्राम तावली से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने मांग रखी कि ग्राम तावली मे स्थिती खराब है। गांव बसीकलां मे जिला पंचायत की भूमि पर परिवार कल्याण केन्द्र कोर्ट के लिए भूमि दिए जाने का भी सदस्यो ने विरोध किया। शासन प्रशासन द्वारा गउशाला की भूमि उपलब्ध कराये जाने एवं उस पर जिला पंचायत की निधी से निर्माण कराये जाने का सदस्यों ने विरोध किया। बैठक मे दिव्यांगजनो के व्यवसाये को कर से मुक्त रखे जाने एवं लाईसेंस कार्य को ठेके पर दिए जाने का प्रस्ताव ध्वनमत से पास हुआ। बैठक मे पधारे उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की है इसलिए सभी सदस्यां को अपनी अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। बैठक मे आकर अपने अपने क्षेत्र की समस्याओ को प्रमुखता के साथ रखें तथा सर्व सहमति से जिले के विकास मे भरपूर सहयोग करें। उन्होने बैठक मे ना आने वाले अधिकारियों नाराजगी जाहिर की। बैठक के अन्त मे जिप अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जिला पंचायत के अधिकांशतः सभी वार्डो मे प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जा रहे हैं। उनका कार्य जिले के विकास को गति देना है। वन्दे मातरम के साथ का प्रारम्भ हुआ।

आप छोड सपा का दामन थामा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अभिनन्दन हुए आम आदमी पार्टी को छोड़कर नि.महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व मै साइकिल पर सवार। शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा बताया गया कि समाजवादी सदस्यता अभियान के चलते हुए हर व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा है उसी मुहिम मै आज आम आदमी पार्टी के सदस्य अभिनंदन कुमार ने शलभ गुप्ता एडवोकेट के प्रयासो से राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की प्रारम्भिक सदस्यता प्राप्त की।

 

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा संचालित महिला सुरक्षा सेल में महिलाओं को मिल रहा इंसाफ
महिला सुरक्षा सेल के सदस्यो द्वारा काउंसलिंग के बाद ३ विवाहित जोड़ों को पुनः मिलाया गया
पीड़ित महिलाओं की सहायता की एक नई पहल बनता जा रहा है महिला सुरक्षा सेलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट में संचालित महिला सुरक्षा सेल में नोडल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा, महिला सुरक्षा सेल सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान एवं अभियोजकों के द्वारा काउंसलिंग की जा रही है, जिसके फलस्वरूप गत दिवस महिला सुरक्षा सेल द्वारा तीन विवाहित जोड़ों की काउंसलिंग कर आपसी सहमति से पुनः मिलवाया गया, जिसमें से एक महिला की मानसिक शोषण की शिकायत मिलने पर महिला सुरक्षा सेल द्वारा काउंसलिंग की गई, जिसके फलस्वरूप महिला के पति एवं ससुराल पक्ष को काफी समय तक समझाने के बाद आपसी सुलह कराई गई, एवं महिला को अपनी ससुराल वापस भेजा गया।
जबकि दूसरे विवाद में पति नशा करता था एवं पीड़ित महिला के साथ मारपीट करता था जिसमें महिला सुरक्षा सेल के द्वारा पति के साथ काउंसलिंग की गई एवं पति को नशा ना करें एवं अपनी पत्नी के साथ सप्रेम रहने हेतु कहा गया, जिसके फलस्वरूप पति एवं पत्नी आपसी सहमति से एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
महिला सुरक्षा सेल में आए हुए एक विवाद में पीड़ित महिला की शिकायत थी कि ससुराल पक्ष उसे बच्चा न होने की वजह से परेशान करते हैं एवं उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध बनाए हुए हैं जिसमें महिला सुरक्षा सेल के द्वारा काउंसलिंग कर ससुराल पक्ष को समझाया गया एवं पति को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि पत्नी का शारीरिक व मानसिक शोषण करना दंडनीय अपराध हैग् जिसके उपरांत पति एवं पत्नी आपसी सुलह कर एक साथ रहने के लिए तैयार हुए।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में संचालित महिला सुरक्षा सेल उक्त तीनों के केस की भांति ही सेल में आई हुई पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग कर रही है तथा विवाहित जोड़ों को काउंसलिंग कर पुनः मिलाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है।
महिला सुरक्षा सेल में नोडल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा ने बताया कि आज जहॉ महिलाए हर क्षेत्र में बढ-चढ कर प्रतिभाग कर रही है एवं समाज में अपनी नयी पहचान बना रही है परन्तु अभी भी कही न कही ऐसी महिलाओं के विरुद्व बढती हिंसा की खबरे समाज के लिए चिंता का विषय है इसलिए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर महिला सुरक्षा सेल में आयी पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। कोई भी पीडित महिला सुरक्षा सेल के हेल्पलाईन नम्बर ९४१२७११९३७, ९४१२७११९३१ पर सम्पर्क कर सकती है।

 

चोरी का आरोप
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बीती देर रात घर चोरी के ईरादे से घर मे घुसे चोरां ने घर मे सो रही बुजुर्ग महिला के कुडल चोरी कर लिए। अल सुबह सोकर उठे परिजनो के शोर शराबे की आवाज सुन पडौसी भी मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही गांव मे पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पडताल शुरू की।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। सूत्रो के अनुसार गौवंश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आज दोपहर के वक्त मुजफ्फरनगर रोड पर एकत्रित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

19 को साप्ताहिक गीता पाठ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जियो गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता महिला मण्डल मुजफ्फरनगर की और से जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अतुल कुमार गर्ग ने जानकारी दी है कि पूज्य गुरूदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज एवं ठाकुर जी की असीम कृपा से साप्ताहिक गीता पाठ रविवार 19 सितम्बर 2022 को श्री कृष्ण बिहारी जी श्री कृष्ण कृपा आश्रम निकट दण्डी आश्रम शुकतीर्थ मे सांय साढे पांच बजे से साढे 6 बजे तक होगा। अतुल कुमार गर्ग ने कहा कि जो श्रृद्धालु गीता पाठ एवं छप्पन भोग मे जाने के इच्छुक है वो उनके सम्पर्क कर आने जाने की व्यवस्था का लाभ ले सकते हैं।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =