Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भी किया पाॅलीथीन का बहिष्कार

डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक फिजिषियन एसोसिएषन के बैनर तले मुजफ्फरनगर के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया और होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार हेतु विस्तृत रूप से चर्चा की। आम आदमी को सुलभ एवं सस्ता होम्योपैथी उपचार उपलब्ध कराने के लिए निःषुल्क कैम्प लगाये जाने का निर्णय लिया गया।
डीएचपीए की संगोष्ठी का आयोजन रुड़की रोड स्थित स्वरूप प्लाजा में किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा. राकेष राठी ने कहा कि आज के इस परिप्रेक्ष्य में होम्योपैथिक इलाज सबसे सस्ता एवं सुलभ इलाज है और इसका लाभ सभी लोगों को लेना चाहिए।

डा. रामबीर सिंह त्यागी ने कहा कि प्रत्येक माह संगठन की ओर से निःषुल्क कैम्प की व्यवस्था की जानी चाहिए। हालांकि डीएचपीए विगत कई वर्षों से निःषुल्क कैम्पों का आयोजन कर रहा है, लेकिन आम जनमानस की आवष्यकता को देखते हुए कैम्पों की संख्या में वृद्धि किये जाने पर जोर दिया। डा. सुनील जैन ने बताया कि प्रत्येक माह देवबंद में सफल कैम्प का आयोजन किया जाता है, जो कि अनवरत चलता रहेगा।

डा. एसएस राणा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से मीनाक्षी चैक पर संगठन द्वारा निःषुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम जनमानस को बहुत लाभ मिल रहा है। डा. सचिन जैन ने सभी चिकित्सकों को पाॅलीथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। संगोष्ठी में डा. डीके वर्मा, डा. अजय कौषिक, डा. देवेन्द्र, डा. अनिल कौषिक, डा. गौरव पाठक ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मंच का संचालन डा. अभिशेक ने किया।

संगोषठी में डा. जेबी गुप्ता, डा. विनय शर्मा, डा. विनित तायल, डा. प्रवेष, डा. आफरीन, डा. राकेष बंसल, डा. धर्मेष आदि शामिल रहे। संगोष्ठी के अंत में संगठन की अध्यक्षा डा. मीना राणा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया तथा भविष्य में पाॅलीथीन का बहिष्कार करने का भी आग्रह किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk