Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मालवीय इंटर कालेज कला प्रदर्शनी में कलाकारों की कलाकृतियों को सजाया

मुजफ्फरनगर। महामना मालवीय इंटर कालेज में महान शिल्पी पद्मभूषण राम वी. सुतार के ९६वें जन्मदिवस पर आयोजित कला प्रदर्शनी में कलाकारों की कलाकृतियों को सजाया गया।

कलाप्रेमियों ने हवन-पूजन किया। कलांगन के कलाकारों ने बताया कि महात्मा गांधी से लेकर सरदार पटेल, शहीद भगत सिंह, महात्मा ज्योतिराव फुले, डा. राजेंद्र प्रसाद, महाराजा छत्रपति शिवाजी व इंदिरा गांधी आदि महापुरुषों की राम सुतार के हाथों निर्मित सैकड़ों प्रतिमाएं संसद भवन से लेकर देश-विदेश तक लगी हैं।

सरदार पटेल का १८२ मीटर ऊंचा स्टैच्यू, छत्रपति शिवाजी की २१२ मीटर ऊंची एवं भगवान श्रीराम की २५१ मीटर ऊंची गगनचुंबी प्रतिमाएं दुनिया को भारत जागरण का संदेश देने को आतुर हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने आनंदवन कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने कलाकृतियों को सजाया।

कार्यक्रम अध्यक्ष डा. विनीत कुमार चौहान ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कला को प्रमुख स्थान तो दिया गया है परंतु उसका क्रियान्वयन भी ईमानदारी से किया जाना चाहिए।

कलांगन के डायरेक्टर महावीर सिंह ने कला पितामह को नमन करते हुए कहा कि वर्तमान में हम पद्मभूषण राम वी. सुतार को कला रत्न एवं राष्ट्र रत्न के रूप में याद करते हैं।

उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। प्रदर्शनी का संयोजन डा. अनिल सैनी ने किया। कलांगन के अनमोल सोनी, सुनील कुमार, शिवानी, राजबल सैनी, सुदीप कुमार, प्रीति प्रजापति, लवनिका, अंकिता, पुनीत, तमसा सैनी, सागर कल्याण, सीमा त्यागी, दीपिका अरोरा, इंदु आदि का सहयोग रहा। प्रदर्शनी का अवलोकन शहर के अनेक कलाप्रेमियो ने किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 9 =