Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सीसीटीवी फुटेज के बाद भी नहीं लगा लुटेरों का सुराग

मुजफ्फरनगर। शहर के नवीन मंडी स्थल पर गेट नंबर पांच के निकट स्थित दाल-चावल के थोक विक्रेता से लूट के मामले में पुलिस अब तक खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों द्वारा चेहरे ढके रखने से उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कॉलोनी निवासी प्रवीण बंसल की नवीन मंडी में गेट नंबर पांच के पास दाल-चावल की थोक बिक्री की दुकान है। बृहस्पतिवार देर रात प्रवीण बंसल अपने बेटे शांतनु के साथ दुकान का हिसाब-किताब कर रहे थे।

इसी दौरान तीन नकाबपोश दुकान में घुसे और पिता-पुत्र पर हथियार तानते हुए गोली मारने की धमकी देकर उनसे दिनभर की बिक्री के 68 हजार रुपये लूट लिए थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया था

लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई थी, जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली थी। इसके बावजूद 24 घंटे बाद भी पुलिस अब तक लुटेरों की धरपकड़ तो दूर, उन्हें चिह्नित तक नहीं कर पाई है। इस मामले में सीओ नई मंडी हरीश सिंह भदौरिया का कहना है कि वारदात में अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

दो-तीन गैंग दे रहे मंडी क्षेत्र में वारदातों को अंजाम- पिछले कुछ समय से शहर के नई मंडी क्षेत्र में लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुलिस पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स की दुकान में लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों का एनकाउंटर कर चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सीओ नई मंडी हरीश सिंह भदौरिया का कहना है कि मंडी क्षेत्र में दो-तीन गैंग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में अहम सुराग मिले हैं और बहुत जल्द इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk