Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

काॅलोनियों पर लगी क्रय-विक्रय की रोक हटेगी-डॉ संजीव बालियान

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर 570 बीघा जमीन के क्रय-विक्रय पर लगाई गई रोक हटेगी। इस जमीन में एक बड़े हिस्से में पुरानी कालोनियां बनी हैं और कुछ को सरकार ने अधिग्रहीत कर कालोनी काटी है। ऐसी सभी कॉलोनियों को जांच से बाहर किया जाएगा। केवल उन्हीं लोगों की जांच होगी, जिन्होंने फर्जी तरीके से शत्रु संपत्ति पर कब्जा किया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए कि शत्रु संपत्ति प्रकरण में आम जनता परेशान नहीं होनी चाहिए। शत्रु संपत्ति अभिरक्षक के आदेश के बाद उन सभी कालोनियों पर रोक लगा दी गई है, जो 570 बीघा जमीन में आती हैं।

इनमें से कुछ कालोनी सरकार ने जमीन अधिग्रहीत कर बनाई है, इस कारण इनकी जांच का कोई औचित्य ही नहीं है। कुछ पुरानी कालोनियां हैं, जिन्होंने जमीन खरीदकर मकान बनाए हैं, इनका भी इस जांच से कोई लेना देना नहीं है। जांच केवल उन्हीं लोगों की होनी है जिन लोगों ने शत्रु संपत्ति पर फोर्जरी करके कब्जा किया है।

इसमें मात्र कुछ ही लोग शामिल हैं। प्रशासन जांच से भटकने का काम न करे, सीधी जांच करे और कालोनियों से लगी रोक हटाएं। राज्यमंत्री ने एडीएम वित्त आलोक कुमार को इस प्रकरण में आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने डॉ बालियान को आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। आम आदमी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। कालोनियों पर क्रय-विक्रय की लगी रोक जल्द ही हट जाएगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk