उत्तर प्रदेश

दंबगो ने कब्रिस्तान की ज़मीन पर किया कब्ज़ा कर रहे अवैध निर्माण- मौके पर पहुची पुलिस दंबग फरार, पुलिस बल तैनात

बाराबंकी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कोई भी धार्मिक स्थल पर किसी को जमीन खरीदी व बेची जायेगी ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। इस आदेश के बाद भी दंबगो दूवारा जबरन कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है।

जब रोकने की कोशिश की तो दंबगो ने शिकायतकर्ताओ को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद प्रशासन से इसकी शिकायत की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कमरियाबाग स्थित कब्रिस्तान की ज़मीनो पर दंबगो दूवारा अवैध कब्जे को लेकर कब्रिस्तान कमेटी ने कोतवाली का घेराव कर कब्रिस्तान की ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्तकाल रोकने की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा लेकिन पुलिस के पहुचने से पहले दंबग समेत मजदूर मौके से फरार हो गये। कमरियाबाग कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष मो नईम ने बताया कि कब्रिस्तान गाटा संख्या 2745 पर दंबग सुनील कुमार चौरसिया ने प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर उक्त जमीन को अपनी पत्नी पूनम चौरसिया के नाम करवा लिया

जब सुनील जमीन पर निर्माण करने लगे तो खुदाई के दौरान कब्रो से हडडी मिलने से हड़कंप मच गया।कमेटी के मेम्बरों ने प्रशासन से माग की है कि कब्रिस्तान की सुरक्षा के लिये दंबगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर दंबगो को जेल भेजा जाये।

कब्रिस्तान कमेटी के महामंत्री सादिक हुसैन ने कहा कि किसी भी कीमत पर कब्रिस्तान की एक इंच जमीन को कब्ज़ा नहीं होने दिया जायेगा। श्री हुसैन आगे कहा कि दंबगो ने खुदवाई के दौरान दो तीन ट्राली अवशेष को बहार कही फेकवा दिया

ताकि उक्त कब्रिस्तान जमीन की निशानदेही को मिटाया जा सके। उन्होंने कहा कि दंबगो ने बिना नक़्शे के मकान व दुकान बनाई जा रही थी जो गलत है ऐसे लोगो पर कार्यवाही करके जेल भेजा जाये।

सादिक हुसैन ने कहा कि हमारी प्रशासन से माग है कि कब्रिस्तान ज़मीन की पैमाईश करा हद बन्दी की जाये ताकि भविष्य में कोई और जमीन पर कब्ज़ा न हो सके। कब्रिस्तान कमेटी ने एसडीएम अभय पांडेय को भी लिखित शिकायत की है

इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि इसकी जांच कराकर कब्रिस्तान की ज़मीन पर कब्ज़ा करने वालो दंबगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। फ़िलहाल कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी निर्माण न हो सके।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =