Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयासरत: आनंद ले रहे हैं सरकारी कर्मचारी

आज के समय में जब शासन प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं वही कुछ सरकारी कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री मोदी  व मुख्यमंत्री योगी  की कोरोना व ब्लैक फंगस की महामारी की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले प्रभावी कदम पर बट्टा लगाने का काम भी किया है

जिसका सीधा उदहारण ग्राम सचिव नावला अनुज शर्मा ने किया है।बार बार अनुरोध के बावजूद भी सेनाटाइजेशन नहीं कराया उल्लेखनीय हैं कि नावला ग्राम में कोरोना संक्रमण पूरी तरह पैर पसार चुका है।

ग्राम में कई मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी हैं, तथा कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जो होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं, जिसके सम्बंध में नावला निवासी, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने बताया कि उनका पुत्र कपिल त्यागी भी कोरोना पॉजिटिव हैं एवं जो होम आइसोलेशन में है तथा उनके आस पास में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव हैं जो आइसोलेशन में है।

जिसके सम्बंध में ग्राम सचिव, नावला अनुज शर्मा मो0 न0 9319196444 को कई बार सेनिटाइज कराने के लिए कहा गया है, लेकिन सैनिटाइज कराना तो दूर की बात है उन्होंने आकर देखना भी जरूरी नहीं समझा।

इसके सम्बंध में आज जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे से भी मोबाइल 9454417574 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनकी तरफ से भी फोन पर बात नहीं की गई।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने जिलाधिकारी महोदया को व्हाट्सएप पर सूचना देते हुए कहा कि उनके घर व ग्राम नावला को सैनिटाइज करवाने के आदेश जारी करे एवं लापरवाही बरतने के लिए जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा है

उसी प्रकार ग्राम सचिव का भी स्पष्टिकरण माँगा जाना न्यायहित में आवश्यक है जिससे कोरोना काल में आम जनता को बचाया जा सके

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + twenty =