उत्तर प्रदेश

मलेंडी की छवि चौधरी ने किताबें न मिलने पर ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई: एसपी ने मात्र 24 घंटे में किताबों को मुहैया कराया

शामली में  10वीं क्लास पास आउट होने के बाद अगली क्लास की पढ़ाई शुरू होने पर किताबों की समस्या को लेकर एक छात्रा ने जिले के एसपी से ट्वीट करते हुए किताबों के मुहैया कराने के लिये मदद मांगी। जब कि किताबें ऑनलाइन व मार्केट में पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों को कही भी नहीं मिली।

एसपी ने सदर कोतवाली पुलिस के माध्यम से किताबों की व्यवस्था कराकर छात्रा के घर भिजवाई और वही पीड़ित छात्रा ने किताबें मिलने पर अपनी लाइफ में आगे पढ़ाई कर आईएएस बनाने की बात कही है।

गांव मलेंडी की सेंट आरसी स्कूल की ग्यारहवीं क्लास की पढ़ने वाली छवि चौधरी ने किताबें न मिलने पर जिले के एसपी से ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई है। वही जिले के एसपी ने पीड़ित छात्र के ट्विटर पर जवाब देते हुए उनका पता लिया और पुलिस कर्मी को आदेशित करते हुए छात्रा के लिये 11वीं क्लास की दोनो किताबें मुहैया कराकर उनके घर पहुंचवाया।

इस मामले में छात्रा का कहना है कि मेरी क्लास की अधिकतर किताबें मुझे ऑनलाइन और दुकान से मिल गई थी, लेकिन दो किताबें नहीं मिल पा रही थी, जिसके लिए मेरी दीदी ने एसपी साहब से मदद के लिए ट्वीट किया था। वही शामली जनपद के एसपी ने मात्र 24 घंटे में किताबों को मुहैया कराकर घर भिजवा दिया था। मैं आगे पढ़ाई करके आईएएस बनना चाहती हूं ।

वहीं छात्रा छवि की बड़ी बहन निकिता का कहना है कि जब हम लोगों को दो किताबें कहीं नहीं मिली, तो हम लोगों ने ट्विटर के माध्यम से जिले के एसपी से मदद मांगी थी, जिन्होंने मात्र 24 घंटे में किताबों की व्यवस्था की और हमारे घर पर भिजवा दी। हम लोग यह मानते हैं कि जिस तरीके से पुलिस आम जनता के लिए खड़ी है। वही मासूम बच्ची की किताबों के लिए भी तत्पर थी और इस तरीके की कार्यों से पुलिस की छवि सुधरेगी ।

उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि एक ट्वीट के माध्यम से मुझे एक मैसेज मिला था, जिसमें किताबें की मांग की गई थी। मैंने छात्रा की पढ़ाई की किताबों की प्रमुखता को देखते हुए तुरंत किताबों का अरेंजमेंट कराया और उनके घर पर भिजवा दी। यह मात्र छोटी सी बात थी, लेकिन एक बच्ची के लिए उसकी किताबें बहुत महत्वपूर्ण थी

इसलिए पुलिस ने उसकी पढ़ाई बीच में ना रुके, इन चीजों को गंभीरता से लिया। वही इस तरीके की चीजों को देखते हुए पुलिस की भी एक अच्छी छवि समाज के बीच में जाएगी ।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − six =