Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम कानून पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर। जैन कन्या इंटर कालेज पटेल नगर नई मण्डी मु०नगर पर सुबह ९.३० बजे वाद-विवाद प्रतियोगिता  आयोजित किया  गया। इस कार्यक्रम में श्री निष्काम गर्ग (प्रान्तीय चौयरमैन) का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व अध्यक्ष सुनील गर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम से हुआ। कार्यक्रम में जज की भूमिका में श्रीमती गीता जैन, रूमा अग्रवाल व नीना गोयल उपस्थित रहीं। शाखा की ओर से सभी को पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में दो स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम कानून के पक्ष में बोलते हुए छात्राओ ने कहा कि यदि भारत में इसी प्रकार जनसंख्या वृद्धि होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश में अस्पतालो, स्कूलों, नोकरियों व सड़कों का अभाव हो जाएगा व पीने के पानी व पर्यावरण जैसी समस्याओं का सबको सामना करना पड़ेगा इसलिए यह कानून बनना व सरकार को इसे सख्ती से लागू कराना चाहिए।

बढ़ती आबादी ही निगल जाएगी देश के हर संसाधन को अगली पीढ़ी को हम क्या देंगे सोचो जरा इन बातों को इसके विपक्ष में बोलते हुए छात्रओ ने कहा कि इस कानून के लागू होने से परिवारों में रिश्ते नाते खत्म हो जाएंगे कम बच्चों के प्रावधान के कारण सब लडका होने पर विचार करेंगे देश में पहले ही लडको के मुकाबले लड़कियों की संख्या कम है इस अधिनियम से यह अनुपात और बिगड़ जाएगा अतः हमें सोच समझकर ही यह कानून बनाना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक-साक्षी जैन,सुमन अग्रवाल, शिल्पी सिंघल, पंकज जैन रहे।जजों द्वारा घोषित विजेताओं को नगद पुरस्कार व अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन प्रभा शुक्ला व मुख्य अतिथि जी ने शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की । सचिव डॉ नितिन जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेम प्रकाश एडवोकेट, संजीव संगल, अजय अग्रवाल एडवोकेट, चक्रेश जैन, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट,अशोक सिंघल, मनोज गुप्ता, गोपाल कंसल एवं श्रीमती प्रभा अग्रवाल, मोनिका शर्मा,सुदेश गर्ग, प्रीति कंसल, सोनिया जैन का पूर्ण सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + twenty =