वैश्विक

ओलंपिक में हुई देरी के चलते IOC को होगा करोड़ो का नुकसान

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि टोक्यो खेलों के स्थगित होने के कारण इन खेलों में आईओसी की लागत ‘कई करोड़ डॉलर’ बढ़ जाएगी।

बाक ने जर्मनी के अखबार डेइ वेल्ट को बताया कि जापान में अनुमानों के मुताबिक ओलंपिक के स्थगन के कारण इसकी कुल लागत में दो से छह अरब डॉलर बढ़ जाएगी।Canada Withdraws From Summer Olympics As I.o.c. Weighs ...

इस संबंध में 2013 के समझौते के अनुसार आईओसी के हिस्से को छोड़कर सभी अतिरिक्त लागतों को जापान के द्वारा पूरा किया जाएगा। बाक ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आईओसी को कितना नुकसान हुआ है अभी इसका ‘आकलन करना लगभग नामुंकिन’ है।

उन्होंने कहा, ‘इतना साफ है कि आईओसी को भी कई करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।उन्होंने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री के साथ सहमति व्यक्त की, कि जापान 2020 के लिए समझौते की शर्तों के तहत बढ़ी लागत को पूरा करेगा, जबकि आईओसी अपनी लागतों के लिए जिम्मेदार होगा।’

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + eighteen =