वैश्विक

जेपी नड्डा ने अफगानी शरणार्थियों से मुलाकात की

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। नागरिकता कानून के खिलाफ सभी वामदल और मुस्लिम संगठन ने आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है।

वहीं, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अफगानी शरणार्थियों से मुलाकात की। दरअसल, दिल्ली में रह रहे अफगानी शरणार्थियों से मिलने के लिए भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां के तिलक नगर इलाके में पहुंचे। यहां उन्होंने शरणार्थियों से गर्मजोशी से मुलाकात की। शरणार्थियों ने उन्हें अफगानी चादर भी भेंट की। 

गौरतलब हो कि नागरिकता विधेयक के कानून बनने के बाद इन सभी अफगानी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। नागरिकता कानून की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सेधार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।
नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनने के बाद अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आस-पास के देशों के हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के वो लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया था। वे सभी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk