News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिला आबकारी अधिकारी ने दुकानों का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवम आबकारी निरीक्षकों द्वारा काँवड़ मार्ग में पड़ने वाली आबकारी दुकानों का सघनता से निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देश में जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवम आबकारी निरीक्षकों द्वारा काँवड़ मार्ग में पड़ने वाली आबकारी दुकानों का सघनता से निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित दुकानों पर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सभी संबंधित दुकानों को पूर्ण रूप से ढक दिया जाय । सभी संबंधित दुकानों पर कैंटीन बन्द कर दिया जाय, जिससे भीड़ की स्थिति न बनने पाए। सभी दुकानों पर बड़े बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। मदिरा का विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही हो। दुकानों के आस पास भीड़ भाड़ न लगने पाए।  काँवड़ के दौरान दुकान एवम आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। दुकानों का संचालन आबकारी के नियमों के पूर्णतः अनुकूल करें।  दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे २४’७ क्रियाशील रहें।  अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी  दिए गए एवम समस्त आबकारी स्टाफ को सकुशल काँवड़ यात्रा पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।  
कांवड यात्रा मार्ग का एडीएम प्रशासन ने किया निरीक्षण
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत काँवड मार्ग का निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत काँवड मार्ग नगर क्षेत्र, नहर पटरी मार्ग, मेरठ रोड, ग्राम तिगांई के पास सडकों में हुए गडढों एवं जलभराव की स्थिति का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें कांवड रुट पर डाली जा रही गैस पाईप लाईन के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कम्पनी को शीघ्र कार्य समाप्त करने अथवा काँवड के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए।   उन्होनें सुबोध कुमार, उपजिलाधिकारी खतौली, राकेश जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद खतौली को निर्देशित किया कि काँवड यात्रा के दृष्टिगत साफ-सफाई , बिजली पानी इत्यादि की ससमय व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि शंकर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तहसील जानसठ पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी  एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा तहसील जानसठ मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त डीएम द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। जानसठ तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी जानसठ, क्षेत्राधिकारी भोपा, उपजिलाधिकारी सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
एडीएम प्रशासन ने तहसील सदर में सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (राजस्व) एवं पुलिस अधीक्षक नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा तहसील सदर पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (राजस्व) गजेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक नगर, सत्यनारायण प्रजापत द्वारा तहसील सदर मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एडीएम द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सदर तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में जाइन्ट मजिस्ट्रेट, उप-जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव का रक्तदान वृक्षारोपण व संकल्प के साथ मनाया जन्मदिन
लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ५० वे जन्मदिन  पर सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशी मनाने के साथ उनकी दीर्घायु कामना हेतु रक्तदान, वृक्षारोपण करने के साथ देश में सांप्रदायिक सौहार्द,देश की अखंडता के लिए संकल्प लेते हुए ष्लोक कल्याण दिवसष् के रूप में मनाया गया।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी,सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,पूर्व सांसद कादिर राणा,गठबंधन के मीरापुर विधायक चन्दन चौहान,विधायक पंकज मलिक,महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी,सपा नेता इलम सिंह गुर्जर, सतेंद्र सैनी,राकेश शर्मा,साजिद हसन,गौरव जैन,गोल्डी अहलावत सहित अनेक नेताओ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओं द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ५० वे जन्मदिन पर सर्वप्रथम केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। 
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन को ष्लोक कल्याण दिवसष् के रूप में मनाते हुए उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में चलाई गई लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा डबल रफ्तार से नफरत फैलाने के विरुद्ध एकता सौहार्द को रफ्तार से बढ़ाने का आह्वान किया।
पूर्व सांसद कादिर राणा व हरेन्द्र मलिक ने सभी को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष 
अखिलेश यादव के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि सभी संकल्प ले कि भाजपा सरकार द्वारा वोट व सत्ता प्राप्ति के लिए नफरत को बढ़ाने व देश की साख को चोट पहुंचाने के विरुद्ध लोगो को जागरूक कर २०२४ के चुनाव में सपा को मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा किया जाएगा।
 सपा गठबंधन विधायक व युवा राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन चौहान ने रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर बधाई संदेश में कहा कि आज देश को सेकुलर दलो को मजबूती देने की बहुत आवश्यकता है। अखिलेश यादव जैसे सेकुलर नेताओं का देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जरूरी है। विधायक पंकज मलिक ने अखिलेश यादव को देश के बड़े नेता व देश की राजनीति में किसानों मजदूरों युवाओ की ताकत के लिए बड़ी जरूरत बताया।
सपा कार्यालय पर रक्तदान शिविर में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर विधायक पंकज मलिक,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,युवा नेता अरशद मलिक,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,गौरव बालियान, आशीष त्यागी,पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह नीटू,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट,सचिन पाल,फराज अख्तर, मुर्सलीन चौधरी,रवि कुमार,सनव्वर खान, प्रदीप त्यागी, वसीम राणा,रजब अली, सनव्वर राणा सुशील गुर्जर, विनोद टांगरी, अहसान अंसारी आदि ने रक्तदान कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की दीर्घायु हेतु कामना की।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने सपा नेताओ के साथ कार्यालय पर वरक्षरोपित किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा नेता बॉबी त्यागी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, साजिद हसन,सत्यवीर त्यागी,उमेश त्यागी, यशपाल सिंह, सत्यदेव शर्मा,सलीम मलिक, असद पाशा,शमशेर मलिक,सुमित खेड़ा, राशिद मलिक,जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, सन्दीप धनगर,गुफरान तेवड़ा, लोकेश कश्यप, जगपाल गुर्जर, डॉ इसरार अल्वी,वसीम राणा, सरदार तरनजीत सिंह,पंकज सैनी,दुर्गेश यादव,रोहन त्यागी, आशिष त्यागी,पवन पाल, नवेद रँगरेज, राशिद जैदी,तरुण शर्मा,विभु शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 निःशुल्क साईकिल वितरित कीMuzaffarnagar News
 खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब खतौली ने बालिकाओं के कल्याण योजना के अंतर्गत कुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज की बालिका छात्राओं को निशुल्क साइकिल उपहार स्वरूप महावीरा टायर एजेंसी पर वितरित की। कार्यक्रम संयोजन दीपक जैन भैंसी वाले तथा गौरव जैन सराफ ने किया। इसी के साथ रोटरी सत्र समापन समारोह इंदिरा मूर्ति रोटरी भवन में आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ संजय गुप्ता ने की। संचालन सचिव डॉ रजत अग्रवाल ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी  मंडल अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश कुमार शर्मा जी को मुख्य अतिथि बनने का गौरव प्राप्त हुआ। समारोह शुभारंभ रोटरी गीत तथा राष्ट्रगान से हुआ। अतिथियों का सम्मान किया गया।   इस महनीय अवसर पर मंडल अध्यक्ष महोदय दिनेश शर्मा जी ने बताया रोटरी क्लब खतौली द्वारा बालिकाओं को साइकिल भेंट करना सराहनीय प्रयास हैं। दूरस्थ स्थानों से शिक्षा के लिए खतौली आने वाली छात्राओं को इससे लाभ मिलेगा तथा समय की बचत होगी। छात्राये मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन करें। इसी के साथ रोटरी सत्र समारोह में बताया रोटरी क्लब खतौली का मंडल में विशिष्ट स्थान हैं। आपकी संस्था समाज सेवा तथा मानवता के कार्यों में सदैव अग्रणी रहती हैं। प्रत्येक माह आयोजित होने वाला नेत्र शिविर सेवा के क्षेत्र में अनूठा उदाहरण हैं। वर्ष भर आपके द्वारा आयोजित होने वाले गौ सेवा, कावड़ सेवा शिविर, तीज महोत्सव, शैक्षिक योगा व सहायता कार्य आपकी शाखा के अनूठे प्रकल्प हैं। अध्यक्ष जी व उनकी टीम प्रशंसा के पात्र हैं जिनके  सहयोग से मंडल में आपका विशिष्ट स्थान हैं। आपकी फेलोशिप प्रशंसनीय है सभी को सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। नवीन सत्र २०२३- २४ के लिए अनिल जैन  सर्राफ को अध्यक्ष तथा अतुल जैन रोडवेज वालों को सचिव चुना गया। अंत में सभी ने सपरिवार सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में अनुराग जैन प्रधानाचार्य, अलित कुमार, अनिमेष, पंकज महलका, अकलंक, अनुपम आढती, मनोज महलका, अजय जैन, संध्या नागर, दिलीप सिंह, सुबोध, सतीश अग्रवाल, दीपक भैंसी, गौरव सराफ मुकेश महलका  हितेश सर्राफ, सुदेश सर्राफ, शिल्पी, उमेश महेश्वरी, नेहा जैन, नीरज शर्मा, विकास मोतला, सुधीर, अर्चना जैन, नमन सहित सभी रोटेरियन बंधु का सहयोग रहा।
 गोष्ठी हुई आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जनपद में हिंदी साहित्य की अग्रणी संस्था वाणी की मासिक गोष्ठी वाणी सदस्य सुनील कुमार शर्मा के निवास संजय मार्ग, पटेल नगर मुजफ्फरनगर पर वाणी अध्यक्ष राकेश कौशिक की अध्यक्षता और सचिव रामकुमार शर्मा रागी के संचालन में आयोजित की गई। सर्व प्रथम माँ शारदे की वंदना कवियत्री सुशीला शर्मा द्वारा की गई इसके उपरांत रचनाकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर सारगर्भित रचनाएं प्रस्तुत की गई। वरिष्ठ कवियत्री ड़ा वीना गर्ग ने सावन के आगमन की आशा का गीत पढ़ते हुए कहा-उमड़ घुमड़ कर छाए बदरा, मन मयूर मतवाला है यूँ लगता है प्यारी सखियों सावन आने वाला है  जीवन के यथार्थवाद से जोड़ते हुए रचनाकार ब्रजेश्वर सिंह त्यागी ने कुछ यूँ कहा-आया था मैं तन्हा ,तन्हा ही जा रहा हूँ जीवन क्रम ही ऐसा लोगों को समझा रहा हूँ सचिव रामकुमार शर्मा रागी ने आपने ख्यालात इस तरह बयां किया-कितनी खुशबू दार मिट्टी गाँव की है कहानी धूल की और पाँव की नवोदित गजलकार सपना अग्रवाल के अशआर ऐसे रहे -तुझे धड़कने अपने दिल की सुना दूँ कोई गीत मैं भी जरा गुनगुना दूँ काव्य गोष्ठी संयोजक सुनील कुमार शर्मा ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा-तप्त मन कभी तृप्त मन बाधाओं से संतप्त मन स्वयं की विरह वेदनाओं से कभी विरक्त कभी मदमस्त मन  रचनाकार पूजा गोयल ने आशावादी रचना पढ़ते हुए कहा-राह निहारी जिसकी मैंने वही सामने आया है सूने- सूने से जीवन में प्यार वो बन के छाया है गीत की मशहूर कवियत्री सुशीला शर्मा के गीत ने सबके मन को भाया- चलों रे लौट चले फिर गाँव, शायद वहाँ छपे मिल जाए, नन्हे- नन्हे पाँव गजलकार संतोष कुमार शर्मा फलक ने अपने जज्बात कुछ यूं बयां किये -सुनकर मेरी वो दास्तां हँसता रहा हँसता रहा, पर नमी सी आ गयी घर के दरों दीवार में कवियत्री लक्ष्मी नितिन डबराल ने नियति को लक्ष्य कर रचना पढ़ी-ओ नियति तुझको बताना चाहती हूँ, ए नियति मुझसे भला क्या होड़ तेरी  इसके अतिरिक्त वरिष्ठ साहित्यकार राजकुमार रसिक, ब्रजराज सिंह , राकेश कुमार कौशिक , श्रीमती विजया गुप्ता , श्रीमती मीरा भटनागर ,  समीर कुलश्रेष्ठ , श्रीमती कमला शर्मा , श्रीमती सुनीता सोलंकी आदि ने भी मनमोहक और र्ह्दयस्पर्शी रचनाओं से श्रोताओं के मन को मोह लिया ।
संचारी रोग से बचाव को जागरूक किया
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस रोग के बारे मे विस्तृत रूप से विद्घ्यार्थियो को जानकारी दी। जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र सेन ने प्रार्थना सभा में संबोधित करते हुए संचारी रोगों के बारे में बताया संचारी रोग वे रोग हैं, जो एक व्यक्ति या जानवर से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। वायरस, बैक्टीरिया और कवक जैसे रोगजनक ऐसे रोगों का कारण बनते हैं। संचारी रोग शारीरिक तरल पदार्थ, कीड़े के काटने, दूषित सतहों, पानी और खाद्य पदार्थों के संपर्क में आने या हवा के माध्यम से फैल सकते हैं। इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्रों को संचारी रोगों से बचाओ रोकथाम एवं उपचार की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
    विद्यालय में कूलर वाटर कूलर गमलों आदि की सफाई कराई गई।
 जलभराव से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शहर की कच्ची सडक से आगे मदनी चौक से लेकर रूडकी चूंगी की जाने वाले व्यस्तम मार्ग पर जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त मार्ग का निर्माण कराकर क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही कांवड यात्रा शुरू होने वाली है। जिसमें हजारो शिवभक्त कांवडिये मदनी चौक, कच्ची सडक से होकर निकलेंगे। अतः अविलम्ब उक्त मार्ग का निर्माण कराया जाए। 
क्रांतिसेना का कांवड सेवा शिविर का आज होगा शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। क्रांतिसेना द्वारा शिवभक्त कावड़ियों की निशुल्क सेवा हेतु परम्परागत रूप से लगाए जाने वाले विराट कावड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ कल दो जौलाई को पूर्व निर्धारित स्थान आनंद भवन मे हवन पूजन और मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा, प्रदेश महासचिय मनोज सैनी ने बताया कि मुजफ्फरनगर मे आयोजित होने वाला यह कावड़ सेवा शिविर पिछले २९ वर्षो से निरंतर क्रांतिसेना अध्यक्ष ध् शिवसेना के पश्चिम उत्तरप्रदेश राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के दिशा निर्देश व नेरतत्त्व मे आयोजित होता हैँ, यह कावड़ सेवा शिविर पश्चिम उत्तरप्रदेश मे सबसे पहले यानि गुरु पूर्णिमा से एक दिन पूर्व प्रारम्भ होता हैँ और सबसे बाद  में शिवरात्रि के दिन इसका समापन किया जाता हैँ, कावड़ सेवा शिविर में  डाक्टर योगेंद्र शर्मा, शरद कपूर, आनंद प्रकाश गोयल, मुकेश त्यागी, देवेंद्र चौहान, अलोक अगग्रवाल, सुशील मिंकल, अमित गुप्ता, अनुज चौधरी, गौरव गर्ग, शैलेन्द्र शर्मा, क्रान्ति कामगार सेना जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह उज्जवल पंडित, पूनम अग्रवाल, पूनम चौधरी, जितेन्द्र गोस्वामी, ललित रुहेला,  मगतराम, भुवन मिश्रा, अमित बॉबी, शेंकी शर्मा, सचिन जोगी,  प्रेमलता शर्मा सहित सेकड़ो पदाधिकारी और कार्यकर्ता २४ घंटे शिवभक्तो कि सेवा मे लगे रहते हैँ.
 धमकी देने वाले को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। खुद को भाजपा नेता बताने वाले राशन डीलर सुंदर सोम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के राम लीला टिल्ला की यह वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस ने नेताजी को हवालात दिखा दी। पड़ोसियों से गाली गलोच करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह कह रहा है कि डीएम के यहां जाओ, सीएम के जाओ रिपोर्ट करोगे तो उल्टा फट्टा बजेगा। लोगों का कहना है कि वह शराब पीकर देर रात तक डीजे बजाकर पड़ोसियो को तंग करता है और मना करने पर जेल भिजवाने की धमकी देता है। खुद को भाजपा नेता बताकर और अपनी सरकार बोलकर लोगों पर रोब गालिब करता है।
चन्द्रशेखर पर हमला करने वालो की गिरफ्तारी की मांग 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर बीते दिन सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले के सम्बन्ध में डा.भीमराव अम्बेडकर  बौद्ध ट्रस्ट मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन में अवगत कराया कि निकटवर्ती जनपद सहारनपुर के देवबन्द इलाके में भीम आर्मी चीफ एवं अधिवक्ता चन्द्रशेखर आजाद पर 28 जून 2023 को अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था। जो कि बहुत ही निन्दनीय एवं चिन्तनीय है। चन्द्रशेखर आजाद दिल्ली से अपने घर छुटमलपुर कस्बे जा रहे थे। तथी कार सवार लोगों ने कई राउण्ड फायरिंग की। जिसमें गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गयी और चन्द्रशेखर आजाद घायल हो गए। ज्ञापन में चन्द्रशेखर पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों व उनके आकाओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और उनको सख्त से सख्त सजा दिलवायी जाये। चन्द्रशेखर आजाद को जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा  अतिशीघ्र उपलब्ध करायी जाने की मांग की।   ज्ञापन सौंपने वालो में अध्यक्ष मुकेश कुमार, महासचिव ई.बाबू सिंह बौद्ध, तरूण सौदे एडवोकेट, कु.प्रीति, कु.प्रेरणा आर्य, सचिन सिंह, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
एसडी इंटर कालेज ने यज्ञ हवन का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। एस० डी० इण्टर कॉलेज (निकट रोडवेज बस स्टैंड) मुजफ्फरनगर में विद्यालय परिवार की खुशहाली,सौहार्द पूर्ण व उच्च शैक्षिक स्तर बनाए रखने हेतु यज्ञ हवन का मंत्रोच्चार के साथ आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री सोहनपाल सिंह जी रहे।इस शुभावसार पर विद्यालय परिवार जिसमें छात्र,छात्राएं भी उपस्थित रहे।
 नीम व बरगद के पेड़ लगाये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने लायन अध्यक्षा लायन  रेनू गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर रेनू गुप्ता को एक  प्लांट पोट देकर उनको सम्मानित किया व उनकी अध्यक्षता में गवर्नमेंट कॉलेज के मैदान में किया गया वृक्षारोपण, लगाये नीम के व बरगद के मजबूत पौधे, ये जानकारी मीडिया चेयरमैन अनिल कंसल ने दी, इस मौके पर प्रोग्राम का संचालन सचिव लायन ममता अग्रवाल ने किया, लायन रेनू गुप्ता ने उपस्थित सभी लायन लायनेड से अपने अपने जन्मदिन पर भी वृक्षारोपण करने की अपील की एवं लायन कोषाध्यक्ष रुमा अग्रवाल ने उपस्थित सभी लायन लायनेड का धन्यवाद किया, प्रोग्राम में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सीए अजय अग्रवाल, लायन रीना अग्रवाल, लायन अनिल कंसल, जोन चेयरमैन लायन अतुल ऐरन, लायन आलोक गुप्ता, अध्यक्ष लायन रेनू गुप्ता, सचिव लायन ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रूमा अग्रवाल, लायन पंकज अग्रवाल, सीए लायन मनीष बंसल, प्रतिभा बंसल,अमित गर्ग,राजीव माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी,राकेश गर्ग,अमित मित्तल, निखिल मित्तल,मुकुल गोयल, नीतू गोयल, राजेश मित्तल,संजय गोयल आदि सभी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
राष्ट्रगान के सहारे समाज को जोड़ने का प्रयासः मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाजसेवी टीम के द्वारा लगातार चलाए जा रहे हैं राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम की कड़ी में शनिवार को मासिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम गांधी कॉलोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समर्पित युवा समिति एवं क्षेत्र के निर्दलीय निर्वाचित सभासद अमित पटपटिया और उनकी टीम ने सराहनीय योगदान दिया। क्षेत्र के लोगों ने प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी और उनकी पूरी समाजसेवी टीम के द्वारा राष्ट्र वंदना की इस मुहिम को जमकर सराहा। इस अवसर पर मनीष चौधरी ने कहा कि राष्ट्रगान के सहारे हमारा प्रयास पूरे समाज में एकता का संदेश पहुंचाना है इसके लिए हमारी सरकार से मांग है कि राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय प्रतीकों पर आधारित ऐसे कार्यक्रमों को एक आंदोलन के रूप में देश भर में लागू किया जाए।
समाजसेवी टीम के द्वारा युवाओं और सर्व समाज को राष्ट्र के प्रति संवेदनशीलता के साथ जोड़ते हुए एकता के सूत्र में पिरोने के लिए मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम दिन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हो रहा है।शनिवार को समाजसेवी टीम द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर गांधी कॉलोनी पर मासिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समर्पित युवा समिति और क्षेत्रीय सभासद अमित का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान सभासद अमित द्वारा प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम का अपने क्षेत्र में स्वागत किया गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने के साथ राष्ट्रगान संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाजसेवी टीम के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी ने कहां की राष्ट्रध्वज तिरंगा हम सभी के मान सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। ऐसे में पूरे भारतवर्ष को तिरंगा एकता का संदेश देता है। हमारी टीम का प्रयास है कि राष्ट्रध्वज के साथ ही राष्ट्रभक्ति के समस्त प्रतीकों के प्रति लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जागृत की जाए। हमने धार्मिक स्थलों से धर्म प्रचार के साथ-साथ राष्ट्रवाद के प्रचार की भी मुहिम शुरू की है जिसमें हमें सभी धर्मों के लोगों से भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। हमारे द्वारा मस्जिदों और गुरुद्वारों पर भी मासिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को राष्ट्र के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज हमने गांधी कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित कर समाज को देश के लिए एक होने का संदेश दिया है। अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मनीष चौधरी ने समर्पित युवा समिति और सभासद अमित का सहयोग के लिए आभार जताया। सभासद अमित कुमार ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद से ओतप्रोत कार्यक्रम हम अपने संगठन के माध्यम से लगातार आयोजित कर रहे हैं ऐसे में मनीष चौधरी जी का यह प्रयास वास्तव में बेहद सराहनीय है धार्मिक स्थलों से राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति की मुहिम निश्चित ही समाज को एक मंच पर लाने का काम करेगी।
कार्यक्रम में समाजसेवी टीम की ओर से भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी योगेंद्र कुमार मुन्ना संजीव देशवाल गायक सतपाल सिंह के अलावा सुरेंद्र सिंह मुंजाल घनश्याम ढींगरा विवेक सभरवाल रोहन अरोरा घनश्याम हसीजा विक्की आनंद तरुण अरोरा विकास जैन सहित समर्पित युवा समिति के अनेक कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। एस० डी०इंटर कॉलेज (निकट रोडवेज बस स्टैंड) मुजफ्फरनगर में वन महोत्सव अर्थात वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत १२५ पौधों को प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह जी के निर्देशन मे रोपित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय के सम्मानित शिक्षक गण अनिल मित्तल, मनोज शर्मा, अरविंद कुमार, विश्वीर यादव, तेजपाल सिंह, अशोक सैनी, नरेंद्र कुमार आदि शिक्षकों व विभिन्न छात्राओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
केंद्र का नौ वर्ष का कार्यकाल उपलब्धी पूर्ण रहाः मंत्री कपिलदेव
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहयोगियों, समर्थकों एवं क्षेत्रवासियों के साथ सहभोज  किया। इस दौरान सरकार के उत्कृष्ट कार्यो के विषय मे विस्तार से चर्चा हुई। 
   पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरला के राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, वैश्विक प्रतिष्ठा, आर्थिक सुदृढीकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रो में ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बैठक में पधारे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के साथ ब्लाक प्रमुख एवं प्रभारी पुरकाजी अमित चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राकेश आडवाणी, जिलामंत्री सुधीर खटीक, भाजपा नेता भारत भूषण खुल्लर, वरिष्ठ पत्रकार श्यामवीर शर्मा आदि मौजूद रहे। 
हार्ट अटैक से निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। घर से बाजार के लिए निकले एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस हादसे पर मौहल्ले के अनेक लोग एकत्रित हो गए। 
 शहर के मौहल्ला ब्रहमपुरी निवासी करीब 54 वर्षीय नरेन्द्र शर्मा पुत्र पवन शर्मा आज दोपहर के वक्त अपने घर से किसी कार्य के लिए बाजार जा रहे थे कि जैसे ही वे नावल्टी चौराहे पर पहुंचे कि वे हार्ट अटैक से  चक्कर आने पर  गिर पडे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियो ने तुरंत ही उन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। ब्रहमपुरी वार्ड 26 के सभासद देवेश कौशिक ने नरेन्द्र शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 
युवक को बेहोशी की हालत में कराया चिकित्सालय में भर्ती
छपार।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पुलिस ने बेहोशी की हालत मे पडे युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र की पौराणिक तीर्थ स्थली शुकतीर्थ स्थित गंगा घाट पर पडे युवक को देख दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। साधु सन्यासियों एवं ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक की गंभीर हालत को देख उसे तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि उक्त युवक की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी अनुज के रूप में हुई।
मुजफ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र में एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार के नेतृत्व में गौकशो के खिलाफ चला विशेष अभियान,एसएसआई रेशमपाल सिंह,कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया,हिंडन चौकी प्रभारी नितिन व दधेडु चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने विशेष अभियान के तहत चौकी क्षेत्र में एक्टिव १४ गोकशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने गौकशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत 19 गोकशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों की रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित एवं शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह के निर्देशन में एवं इंस्पैक्टर शहर कोतवाली महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 19 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। 
एसएसपी ने किया मीरांपुर कार्यालय के सौन्दर्यकरण का लोकार्पण
मीरांपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना मीरापुर कार्यालय के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का किया गया लोकार्पण।
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय द्वारा थाना मीरापुर कार्यालय के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण का लोकार्पण किया गया। जिसके अन्तर्गत थाना मीरापुर कार्यालय, रिकार्ड रखने हेतु अलमारी, हवालात, जनसुनवाई हेतु केबिन का जीर्णोद्धार कराया गया तथा शौचालय का मरम्मत कार्य एवं सम्पूर्ण परिसर में रंगाई- पुताई का कार्य कराया गया। एसएसपी द्वारा परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा परिसर के जीर्णोद्धार/सौन्दर्यकरण के लिए थाना प्रभारी मीरापुर को बधाई दी गई। इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आईजीआरएस डेस्क का बारिकी से निरीक्षण करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों पर थाना स्तर से की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया गया तथा प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी मीरापुर श्री रवेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य पुलिस अधीकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।
चाहे मेरी जिंदगी का सारा पुण्य ले लो , मैं तो कुएं का पानी हूंः गणाचार्य श्री १०८ पुष्पदंत  सागर जी महाराजMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। गणाचार्य श्री १०८ पुष्पदंत सागर जी महाराज ससंघ प्रेमपुरी जैन औषधालय में विराजमान है आज के प्रवचन में आचार्य श्री ने कहा चाहे मेरी जिंदगी का सारा पुण्य ले लो और उसे बांट दो मैं तो कुएं का पानी हूं चाहे जितना ले लो और अपनी प्यास बुझा लो ये कभी कम नही होगा। इससे पूर्व आज का चित्र  अनावरण करने का सौभाग्य गुरु भक्त आशीष जैन अमित जैन चमन विहार देहरादून वालों को प्राप्त हुआ । और गुरुवर का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्री सुरेश जैन विक्की जैन मुकेश जैन राजेश जैन को प्राप्त हुआ । आज का मंगलाचरण श्री पुनीत जैन द्वारा किया गया ।  गुरु पूजा करने का सौभाग्य देहरादून  जैन समाज से आए गुरु भक्तों को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।  आज गुरुवर को शास्त्र भेंट करने का परम सौभाग्य श्री अनिल जैन मनीष जैन को प्राप्त हुआ आचार्य श्री ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबके बीच में बैठे परमात्मा को श्रद्धा पूर्वक प्रणाम!  हर इंसान के जीवन का एक बहुत लंबा सफर है सड़कों पर भीड़ में चलता हो चाहे अपने विचारों के माध्यम से लंबी यात्रा करता हो भले आप कॉलोनी में रहते हो भले ही भवन बड़ा हो या सुंदर हो कमरे में आऊगे  तो अकेले ही रहोगे आप के भीतर कौन है आपका अपना आदमी उसे पहचाना और समझो ।   एक जंगल में अनके वृक्ष होते है एक आम का पेड़ भी है उस पर पूरे फल लगे है कोई लटका रहा है कोई मोटा है कोई ऊपर लटका हुआ है कोई नीचे की तरफ लटक रहा है  एक ही ठेले पर रखे हैं बेचने वाले अनेक है किसी पर पीले हैं किसी पर बड़े हैं कच्चे हैं पके हुए हैं सब पर विभिन्न प्रकार हैं हमारी भी जिंदगी इसी तरह अलग अलग है  मैं छोटा था नाइंथ क्लास में पढता था  एक नेता जी की आमसभा में गया तो ३ घंटे खड़ा रहा था आम को लेने के लिए लेकिन आम बटे नही फिर किसी से पूछा तो बहाया आम बटने के लिए नही चल रही है यह सभा यहाँ ती भाषण हो रहा है । इस तरह हम भी कितनी भी भीड़ में रहे अकेले ही रहेंगे पेड़ पर कोई चोटी पर है कोई नीचे लटका है कोई पीला है लेकिन सबका स्वाद एक जैसा  है इस प्रकार से हम भी कोई छोटा है कोई बड़ा है कोई दुकान पर बैठा है कोई आफिस में बैठा है लेकिन सबको जाना एक ही जगह है आपका जीवन भी आम की तरह है चाहे पीला हो चाय हरा हो महावीर भी एक हैं २४ तीर्थकर भी एक है आपके विचार एक नहीं है हमारे मन में जो विचार रहते हैं वह आलतू फालूत  पैदा होते हैं वह आलतू फालतू हैं जिस दिन हमारे परिवार की सोच एक हो जाएगी उस दिन मुक्ति मिल जाएगी वही साधना प्रेम और हमारे बीच हो जाए तो जीवन ही बदल जाए । आज के प्रवचन ओं में पुष्पदन्त सागर वर्षायोग समिति एवं अनुज जैन अमूल मुकेश जैन संजीव जैन चीनू जैन विकी जैन अनिल जैन आदि का सहयोग रहा
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 10 =