उत्तर प्रदेश

Lucknow News: एसटीएफ की रडार में विवेकानंद डोबरियाल, इनाम राशि 1 Lakh

Lucknow News: वांछित विवेकानंद डोबरियाल पर अब 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सोमवार को इनाम की राशि को संसूति करते हुए डोबरियाल को 1 लाख का फरार इनामी करार कर दिया है।

कैसरबाग कोतवाली में पूर्व राजस्वकर्मी विवेकानंद डोबरियाल पर रंगदारी, पद पर रहते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। आरोपित विवेकानंद डोबरियाल तब से फरार चल रहा है और पुलिस की गिरफ्त से दूर है कोर्ट से भी डोबरियाल के खिलाफ गैर जमानती वारेंट जारी है, लेकिन उसके बाद भी वो फरार है।

अब तक की छानबीन में विवेकानंद डोबरियाल के पास करोड़ो की संपत्ति बताई जा रही है, जो उसने पद पर रहते हुए गलत तरीके से अर्जित की थी यही नही उत्तराखंड में उसकी संपत्ति होना पाया गया है।

कैसरबाग पुलिस डोबरियाल के करीबियों पर शिकंजा भी कसना शुरू कर दिया है जिसके बाद उक्त लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अफसरों की माने तो डोबरियाल इस वक्त कहा है ये उन्हें नही पता लेकिन उसके हर कनेक्शन पर सर्विलांस व क्राइम ब्रांच की टीमें काम कर रही है ।

सरकारी ज़मीनों को मनमाने ढंग से कागज़ों की हेरा-फेरी कर अपने नाम कराने वाला शातिर डोबरियाल एसटीएफ की रेडार पर है। एसटीएफ के कई अफसर डोबरियाल पर नज़र गड़ाए है। लखनऊ से लेकर उत्तराखंड और दिल्ली तक एसटीएफ़ की टीम विवेकानंद डोबरियाल को पकड़ने के प्रयास में जुटी है ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 3 =