Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्टः पुलिस ने की पैदल गश्त

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर।  विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं सम्पन्न की जा रही हैं। जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह तथा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे अधिनस्थो द्वारा चुनाव के दृष्टिगत सभी कार्यो को पूर्ण किया जा चुका है।

जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रो के भीड-भाड व संवेदनशील स्थानो पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगो से निडर शांतिपूर्ण मतदान करने,कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील पुलिस प्रशासन द्वारा की जहा रही है साथ ही अराजकता/माहौल खराब करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी रही है।

चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसपी देहात श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना तितावी, फुगाना, भौराकला, रतनपुरी आदि ग्रामीण अंचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियो की मौजूदगी मे थाना प्रभारियो व पुलिस बल ने पैदल गश्त कर लोगो से निडर होकर शातिपूर्ण मतदान करने एवं कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई।

भोपा:  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी व थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने स्थानीय पुलिस व बीएसएफ के जवानों को साथ लेकर भोपा तथा थाना क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में फ्लैग मार्च निकाल लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की।

Muzaffarnagar News

वारंटी को किया गिरफ्तार
बुढाना। पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बुढाना पुलिस ने इस्पेक्टर बुढ़ाना जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह की टीम ने कई सालों से एक चोरी के मामले में वांछित चल रहे हैं साजिद पुत्र राशिद निवासी साहझक शाहपुर को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया।

 

पुलिस ने वांछित को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कु० यासमीन पुत्री वकील निवासी-शाहबुद्दीनपुर रोड थाना को०नगर,मु०नगर ने अभि० मौ० शारिक उर्फ भूरा पुत्र दीन मौहम्मद निवास टाँवर के पास कब्रिस्तान वाली गली मौ० रामपुरी थाना को०नगर,मु०नगर के विरुद्ध थाना हाजा पर मु०अ०स०-३०/२२ धारा-३७६/५०६ भादवि० पंजीकृत कराया गया

जिसकी विवेचना व तलाश वांछित अभि० के क्रम में दिनांक १६.०१.२२ को चौकी प्रभारी रामलीला टीला उ०नि०श्री जोगेन्द्र पाल सिंह के द्वारा अभि० मौ० शारिक उर्फ भूरा उपरोक्त को सहारनपुर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 20 =