Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चैंपियनशिप प्रतियोगिता में निशानेबाजों ने जीते पदक

बुढ़ाना।(Muzaffarnagar News) यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुढ़ाना मलिक शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने २ पदक जीते। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा नोएडा में आयोजित की गई १४ वी प्री यूपी स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप मे मलिक शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने दो कांस्य पदक जीते।

नोएडा के रामाज्ञाय पब्लिक स्कूल मे २६ अप्रैल से २९ अप्रैल तक आयोजित हुई १४वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप में प्रदेश भर के ढाई हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मलिक शूटिंग रेंज के २ निशानेबाजों ने अपना लोहा मनवाते हुए १० मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ जूनियर मैन स्पर्धा में हिमांशुपाल ने कांस्य पदक जीता।

१० मीटर एयर पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर मैन स्पर्धा में रोहित सिंह ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया। कोच मोनू मलिक ने बताया जल्द ही यूपी स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप का आयोजन होगा

जिसमें मलिक शूटिंग रेंज के २० खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए अपना लोहा मनवाएंगे बुढाना मलिक शूटिंग रेंज पर पहुंचने पर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कोच मोनू मलिक, विशु राणा, रोहित मलिक, आर्यन ,आयुष सहरावत , एलिस कुमार आदि मौजूद रहे।

जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मिशन शक्ति ४ के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढाना में आने वाली अक्षय तृतीया,(०३.०५.२०२२) के अवसर पर होने वाले बाल विवाह को रोकने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जनजागरूकता कार्यक्रम में बालिकाओं को बाल विवाह व बाल विवाह निषेध अधिनियम -२००६ के विषय मे डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। बाल विवाह निषेध अधिनियम – २००६ के अनुसार बाल विवाह गैर कानूनी है

जिसमें २ वर्ष का कठोर कारावास या १००००० का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत अपराध संज्ञेय और गैर जमानती है। कार्यक्रम में बाल विवाह से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्राओं शाजिया, विशिका, बुलबुल ,आफिया व रुखसार को श्रीमती सुमन सुपरवाइजर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग , एल सी पूनम व एल सी उपासना उत्तर प्रदेश पुलिस, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया।

जन जागरूकता कार्यक्रम में सोमदत्त शर्मा, श्रीमती मुनेश ,श्रीमती दीपा जैन व देवेंद्र का सहयोग रहा । जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला अधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार, सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15164 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =