Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

पदयात्रा का उद्देश्य जन सम्पर्क

श्यामा श्याम मन्दिरए गांधीनगर में मुजफ्फरनगर विधानसभा की दिनांक 01 दिसम्बर 2018 से 15 दिसम्बर 2018 तक चलने वाली पद यात्रा की एक बडी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा संयोजक मुजफ्फरनगर शिवराज त्यागी ने विधानसभा के तीनों मण्डल जिसमें नई मण्डी मण्डलए केशव मण्डल व हनुमत मण्डल के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरी विधानसभा में 06 टोलियां निकलेगी तथा साथ ही साथ युवा मोर्चाए महिला मोर्चाए पिछडा मोर्चा अनुसूचित मोर्चा किसान मोर्चा की टीम भी एक.एक दिन पदयात्रा में रहेगी। नई मण्डी मण्डल में मण्डल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पंकज महेश्वरी, हरेन्द्र पाल व विशाल गर्ग के नेतृत्व में तथा केशव मण्डल में रोहताश पाल मण्डल अध्यक्षए कपिल त्यागी, सुरेश शर्मा व नरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में व हनुमत मण्डल में मण्डल अध्यक्ष सुनील दर्शन, कंवर पाल वर्मा व संजीव संगम व शरद कपूर के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली जायेगी। पद यात्रा में विधानसभा मुजफ्फरनगर के विधायक व सासंद भी रहेंगे।
आज इस निमित्त जो बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सुनील शर्मा व रोहताश पाल ने संयुक्त रूप से की तथा शिवराज त्यागी के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि विजेन्द्र अग्रवाल लोक सभा प्रभारी मुजफ्फरनगर व कोषाध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र भाजपा व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी व लोकसभा मुजफ्फरनगर संयोजक सतपाल पाल रहे जिन्होंने सारी रूपरेखा बताई। बैठक में यह आह्वान किया गया कि सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी योजनाओं जैसे उज्जवला योजनाए आयुष्मान भारतए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री आवास योजनाए स्वच्छ भारत अभियान आदि एवं देश के विकास के बारे में बताया और कहा कि पदयात्रा में जन सम्पर्क करना है और पात्र लोगों को लाभ दिलाना है।
बैठक में पूर्व सासंद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेन्द्र सैनी, अरविन्द राज शर्मा, प्रवीण शर्मा जिला यात्रा प्रभारी,हरीश अहलावतए शरद शर्मा, जगदीश पांचाल, रक्षित नामदेव, कन्हैया शर्मा, गोपाल टांक, मनुप्रिय मजदूर, संजय गर्ग, योगेश मित्तल, रोहित तायल, अमित बोबी, चमन बाल्मीकि, राजेश वर्मा, संजय सक्सैना, विपुल भटनागर, प्रेमी छाबडा, सुनील तायल, गीता जैन, अचिन्त मित्तल, प्रियांशु जैन, श्यामलाल गुप्ता, विकास गुप्ता, विवेक गर्ग, अचिन कंसल, नरेश गुप्ता, नवनीत गुप्ता, प्रमोद पाल, ऐकता गुप्ता, भूपेन्द्र प्रजापति, संजय मित्तल, रोशनी पांचाल, बशेश्वर दयाल, मनोज पंवार, भीष्म धीमान, तेजपाल सैनी, बोबी ठाकुर, हरवेश धीमान, तेजपाल गुर्जर, साधना सिंघल, प्रशान्त गौतम, राष्ट्रपति गौतम, सुनील चौधरी, रजत वर्मा, श्रीपाल शर्मा, धीर सिंह,सैनीए कमल कान्त शर्मा आदेश गौतम गीता जैन जितेन्द्र कुच्छल मनोज वर्मा विजेन्द्र पाल ललित कुमार अतुल सैनी रविन्द्र पाल राजीव गर्ग प्रमोद शर्मा मलखान सैनी सचिन गोल्डी राजीव शर्मा एडवोकेट डॉ जीतसिंह देवेन्द्र भूमा सरिता गौड चरण सिंह पाल नमीष चन्देल ब्रिजेश दीक्षित सुभाष सैनी आदि बहुत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढिये- पद यात्रा की तैयारी

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + five =