उत्तर प्रदेश

सैकड़ों किसानों के साथ सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रदर्शन

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के आवाहन पर विधानसभा क्षेत्र रामनगर के विकासखण्ड सूरतगंज में पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मा.अरविंद कुमार सिंह “गोप” जी ने सैकड़ों किसानों के साथ सरकार के किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर साइकिल यात्रा में सम्मिलित हुए।

मा.गोप जी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा की किसानों की लड़ाई समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का कन्नौज जाने से रोकना लोकतंत्र की हत्या है मैं इसका भी विरोध करता हूं।

मा. गोप जी ने वर्तमान सरकार पर करारा प्रहार करते हुये कहा ठण्ड में सड़क पर ठिठुर रहे किसानों की पीड़ा समझने के बजाय एयरकण्डीशन कमरों में बैठकर तानाशाही करने वाली सरकार को अब ये समझ जाना चाहिये

कि किसान और नवजवान देश में जब जब सड़क पर उतरा है बड़ी से हुकूमत को गद्दी छोड़कर भागना पड़ा है। सरकार को किसानों की जायज़ माँगों को मानकर किसान विरोधी क़ानून वापस न लिये गया तो समाजवादी पार्टी किसानों के समर्थन में गाँव गाँव आन्दोलन करेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,विधानसभा प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा”बबलू”, पूर्व प्रमुख ज्ञानू सिंह,सदस्य जिला पंचायत पप्पू बनर्की,पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू ,प्रधान अमित सिंह देशराज विधानसभा अध्यक्ष अतीक चौधरी, पारस चौहान, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =