वैश्विक

अयोध्या प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाएगी- खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर

अयोध्या मामले में शनिवार को आ रहे फैसले को देखते हुए दिल्ली में शुक्रवार रात से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट व मुस्तैद रहने के सख्त आदेश दिए गए हैं। शनिवार सुबह आठ बजे से पुलिसकर्मी मुस्तैद हो जाएंगे। संवेदनशील इलाके में विशेष नजर व अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष नजर रखी जाएगी।

अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आतंकी गतिविधियां तेज होने की गोपनीय रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस, एसएसबी और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर से नेपाल बॉर्डर जुड़ा होने की वजह से खुफिया एजेंसियों ने वहां अपना डेरा डाल दिया है। वहीं पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आम लोगों के बीच रहकर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। हर मोहल्ले, गांव में बैठक कर पुलिस अपने लोगों को सहेजने की कोशिश कर रही है। इसके पीछे का मकसद यही है कि देश में अशांति फैलाने के इरादे रखने वाले आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब न हो पाएं।

Image Result For Ayodhya Verdict Ani Tweet

भारत-नेपाल सीमा खुली होने की वजह से इस रास्ते का इस्तेमाल पूर्व के दिनों में आतंकी कर चुके हैं। 25 मई 2007 को गोरखपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की जानकारी दी थी। इसके अलावा भी दिल्ली में पकड़े गए आतंकी ने भी नेपाल बॉर्डर से भारत में आने की बात कही थी। इस वजह से हमेशा से ही नेपाल बॉर्डर संवेदनशील रहता है।

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का विवेक से इस्तेमाल करें। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व असत्यापित पोस्ट को आगे न भेजें। दिल्ली पुलिस को आशंका है कि शरारती तत्व धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब यह सूचना मिली कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट शनिवार को फैसला सुनाएगी तो दिल्ली में उसके कुछ समय बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस मुख्यालय से सभी जिला डीसीपी को फोन कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा गया। 

पुलिस मुख्यालय से दिए निर्देशों में कहा गया है कि संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए। हर थाने में रिजर्व फोर्स रखी जाए जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। जिला पुलिस अमन कमेटियों के संपर्क में रहेगी और लगातार उनसे बात करेगी। पुलिस मुख्यालय ने यह भी कहा है कि सभी जिला डीसीपी फायर विभाग से तालमेल बनाकर रखेंगे। शनिवार सुबह आठ बजे से पुलिसकर्मी तैनात हो जाएंगे। जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद गश्त करेंगे। सूचना के लिए वह स्थानीय लोगों के संपर्क में रहेंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk