भाभी पर बार-बार अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, गोली मारकर हत्या
यूपी के बुलंदशहर में पिछले महीने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। अब इस मामले में खुर्जा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। साथ ही हत्यारोपी भाभी के पिता को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता सुमित गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता, निवासी खुर्जा की 11 जून 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
लहूलुहान शव पंचवटी बम्बे के पास बरामद हुआ था। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है।दरअसल, अधिवक्ता सुमित गुप्ता ने जबरन अपनी भाभी से अवैध संबंध बनाए थे,जिसके चलते उसकी भाभी ने अपने पिता को 3 लाख रुपये भी उधार/ कर्ज सुमित से दिला दिए थे।
सुमित गुप्ता उधार के रुपये का तगादा करने लगा था और अपनी भाभी पर बार-बार अवैध संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, जिसके चलते सुमित गुप्ता को उसकी भाभी के पिता वेद प्रकाश ने रुपए देने के बहाने 11 जून को पंचवटी बम्बे के पास बुलाया और गोली मारकर हत्या कर और फरार हो गया था।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्याकांड का खुलासा हत्यारोपी वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया है।