News
खबरें अब तक...

समाचार

सोशल डिस्टेन्सिग का पालन न करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी
मुजफ्फरनगर। भोपा पुलिस द्वारा बार बार समझाने के बावजूद भी कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही कर रहे हैं एस आई चन्द्रपाल सिंह, कांस्टेबल रोहिताश शर्मा ,जसपाल व अन्य कॉस्टेबल के साथ ऐसे दुकानदारों को जो सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नहीं कर रहे है जमकर हड़काया ओर भविष्य में इस तरह से सोशल डिस्टेन्सिग का पालन न करने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

 

मंडलायुक्त तथा डीआईजी ने कोविड 19 के सम्बन्ध मे प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए1 News News |

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पहुंचे मंडलायुक्त तथा डीआईजी ने कोविड 19 के सम्बन्ध मे जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आला अधिकारियो ने हॉट स्पॉट एरिया का भी निरीक्षण किया।
दोपहर के वक्त सहारनपुर से चलकर कलैक्ट्रेट पहुंचे सहारपुर मंडलायुक्त संजय कुमार व डीआईजी सहारपुर परिक्षेत्र उपेन्द्र अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव के साथ कचहरी स्थित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर संजय कुमार ने कोरोना के प्रभाव से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी ली तथा समीक्षात्मक जानकारी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने इस दौरान सीएमओ डा.प्रवीण चोपडा से भी कोरोना से प्रभावित मरीजों तथा उनसे जुडी चिकित्सकीय व्यवस्थाओ के संदर्भ मे जानकारी हासिल की।
कलैक्टै्रट स्थित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए मंडलायुक्त संजय कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा की गई कोविड-19 सम्बन्धी सभी तैयारियो/कार्य योजनाओ से संतुष्ट हैं। उन्होने बताया कि जनपद मे पॉजिटिव केस बहुंत कम हैं। यह खुशी की बात है। और जो जांच रिर्पोट हैं वो भी ज्यादातर नेगेटिव आ रही है। यह हम सभी के लिए खुशी की बात है। उन्होने बताया कि अधिकारियो के साथ आयोजित समीक्षा बैठक मे लगभग सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है। यदि जनपद मे इसी प्रकार स्थिती मे सुधार होता रहा तो उम्मीद है कि आने वाले करीब 15 दिनो मे काफी कुछ सामान्य हो जाएगा। शराब के ठेको को खोले जाने के सम्बन्ध मे पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि हॉट स्पॉट वाले एरिया व कन्टेनमैन्ट जोन मे शराब की दुकान नही खोली जाएंगी। शेष स्थानो पर शर्त के साथ दुकाने खोली जाएंगी। सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दुकानो पर शतें/विवरण चिपकाया जाएगा। एक व्यक्ति कितनी बोतल व सामग्री खरीद सकता है। यह भी तय किया जाएगा। इस पर शाम तक चर्चा होकर सम्भवतः कल से उक्त दुकाने खुल सकती हैं। 2 News News |
कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करने के पश्चात कमिश्नर व डीआईजी ने हॉट स्पॉट एरिया किदवई नगर, शेरनगर आदि क्षेत्र मे पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां पर कोरोना के प्रभाव से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा क्वारंनटाइन किए गए लोगो के विषय मे भी जानकारी लेते हुए निर्देशित किया। हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण करने के पश्चात कमिश्नर व डीआईजी बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओ का निरीक्षण करने पहुंचे। बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ ही इन दोनो अधिकारियो ने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओ सम्बन्धी जानकारी ली। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, एसडीएम सदर अजय अम्बष्ट आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

4 News News | रोहाना चौकी पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया
रोहाना। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश अनुसार रोहना चौकी प्रभारी ने आज रोहाना में रोहाना चौकी पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की और दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की सभी को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए और अपने ही घरों में रहने का सुझाव दिया कहां है किसी आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में ही रहे कुछ आवारा फालतू लोगों को घूमते हुए देखकर रोहाना चौकी सचिन त्यागी ने जमकर हड़काई और चेतावनी देकर कहां है कि आगे से देखोगे तो लॉक डाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा लिख कर जेल भेजे जाएंगे

 युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराई
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर अलमासपुर चौराहे से कुकड़ा रोड की ओर तथा रुड़की रोड पर बाईं और का नाला युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सफाई कराई गई इसके अतिरिक्त विभिन्न गलियों और मोहल्लों में जिसमें पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी चंद सिंघल ,श्रीमती गीता जैन एवं विपिन टोनी, सुशील सिंगल ,मनोज सिंघल पूर्व सभासदगण ,अमीर आजम खान पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के अलावा असद फारूकी, इल्म सिंह गुर्जर आदि के आवासों के आसपास सैनिटाइजर कराया गया। कई स्थानो पर डंपर के माध्यम से नाले से निकली सिल्ट का निस्तारण कराया गया। शिव चौक से नॉवेल्टी चौक की खराब लाइट तथा महावीर चौक पर खराब हाई मास्ट तथा सरकुलर रोड पर खराब लाइट ठीक कराई गई। अभियान में डॉक्टर रविन्दर सिंह राठी, एमओएच राजीव कुमार, सीएसआई, शारद गुप्ता प्रभाजलकल अभियंता, संजय पुंडीर व उमाकांत शर्मा, एसएफआई तथा गोपी चंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक व सफाई, सैनिटाइजर व फोगिंग टीम संमिलित रही।

मय कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा
मंसूरपुर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा गोकशी में वांछित अभियुक्त रिजवान कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी निवासी ग्राम संधावली को एक तमंचा ३१५ बोर मय कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आंधी और बारिश से गेहूं और आम को भारी नुकसान पहुंचा
मुजफ्फरनगर। रविवार रात आई जबर्दस्त आंधी और बारिश से गेहूं और आम को भारी नुकसान पहुंचा है। गन्ने की बुवाई का काम भी बंद हो गया। आंधी के कारण नगर की बिजली गुल हो गई। ग्रामीण इलाकों में विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। रविवार को दोपहर बाद बादल छाने लगे और ठंडी हवा चलने लगी। मौसम के इस रूप को देखकर किसान डरे-सहमे थे कि रात करीब आठ बजे तेज आंधी और फिर बारिश शुरू हो गई। पिछले सप्ताह हुई बारिश से तीन-चार दिनों तक गेहूं की कटाई नहीं हो सकी थी। एक बार फिर से बारिश ने गेहूं कटाई बाधित कर दी। खेतों में कटा पड़ा गेहूं बारिश से खराब हो जाएगा। आंधी ने आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।
किसान ओमप्रकाश एवं राजवीर सिंह का कहना है कि उन्होंने जल्दबाजी में गेहूं काटा लेकिन खेत में ही पड़ा रह गया। बारिश से खेत में पानी भर जाएगा इससे कटी फसल खराब हो जाएगी। पुरकाजी में भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू, विद्युत आपूर्ति हुई ठप हो गई। गेहूं व आम की फसल को नुकसान हुआ है। अभी लगभग २५ से ३० प्रतिशत गेहूं खेतों में खड़ा है। शाहपुर क्षेत्र में भी देर शाम तेज आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान की आशंका है। कस्बे व देहात में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है । रतनपुरी, बुढ़ाना, भोपा आदि क्षेत्रों में गेहूं की गहाई करने में जुटे किसानों को लौटना पड़ा। किसान आनन-फानन में कटी फसल की गहाई करना चाहते थे लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। फसल भीग जाने से उन्हें काफी नुकसान होगा।

जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए
मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल नितिन सिंघल अभिषेक कुछल आदि उपस्थित थे

२५ पीपीई किट वितरण मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका  को समर्पित की गई
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा आज कोरोना वायरस से बचाव हेतु डॉक्टरों व सफाई कर्मचारियों के लिए जिला महिला चिकित्सालय में आवश्यकता अनुसार २५ पीपीई किट वितरण मुख्य चिकित्सा अधिक्षिका डॉ अमृत रानी भाम्बे व डॉ प्रेमा पंत को समर्पित की गई । शाखा द्वारा पिछले दो दिनों से सेनेटाइजर, मास्क वितरण व पीपीई किट वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में किया गया था।सम्राट शाखा हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रही है पूर्व में भी शाखा द्वारा भोजन वितरण की व्यवस्था की गई थी। शाखा अध्यक्ष सुनील गर्ग ने बताया कि आगे भी शाखा इस प्रकार के सामाजिक कार्य निरन्तर जारी रखेगी। कार्यक्रम चौयरमेन सुनील अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र त्यागी जी के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ आज के वितरण में शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण अग्रवाल, अध्यक्ष सुनील गर्ग कोषाध्यक्ष सौम्य कुच्छल,पंकज अग्रवाल, विनय शर्मा, संजीव संगल का पूर्ण सहयोग रहा।

घर-घर जाकर भोजन की व्यवस्था कराई जा रही
मुजफ्फरनगर। वार्ड ३१ इंदिरा कॉलोनी में नव युवकों द्वारा जरूरतमंद लोगों को लॉक डाउन के चलते घर-घर जाकर भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है, साथ ही सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा करके उनका उत्साहवर्धन भी किया गया पुष्प वर्षा के साथ साथ सफाई कर्मियों को पटका पहनाकर सम्मानित भी किया गया, कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमारे द्वारा जरूरतमंदों को भोजन जब से लोग डाउन लगा है तब से ही कराया जा रहा है और अब लोग डाउन पार्ट ३ शुरू हो गया है उसने भी हम अपना कार्य निरंतर जारी रखेंगे ताकि गरीब व जरूरतमंद भूखा ना सोए, इस दौरान वार्ड ३१ की सभासद पूनम शर्मा, मयंक त्यागी, रवि शंकर शर्मा, मनन वत्स, करण शर्मा, अनुभव त्यागी, सूर्यांश शर्मा, सौरभ गोस्वामी, सौरव मित्तल आदि उपस्थित रहे।?

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 7 =