News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर को कोरोना कर्फ्यू से मिली निजात, अब केवल चार जिलों में कर्फ्यू लागू
मुजफ्फरनगर। जनपद में भी प्रशासन ढ़ील देते हुए कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया है। लोगों को अब शाम के 7 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू का पालन करते हुए वीकेंड लॉकडाउन की पाबंदियों में रहना होगा। अब मेरठ, सहारनपुर व गोरखपुर, लखनऊ को छोड़कर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना कर्फ्यू से निजात मिल गई है।

 

मुजफ्फरनगरः वार्ड 22 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बाबा मोमीन जौला लोकदल में शामिल12 News 1 |
मुजफ्फरनगर। भाजपा, रालोद, सपा, बसपा और आसपा जैसे धुरंदर और खाटी राजनैतिक दलों को हराकर पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को पाले में खीचकर अपने दल में शामिल करने की खींचतान में रालोद ने मोमिन जौला को पार्टी की सदस्यता दिलाकर अपने संख्या बल में बढ़ोतरी कर ली है। जिसके चलते रालोद अब अच्छी खासी संख्या के साथ संयुक्त विपक्ष में मजबूती के साथ खड़ा हो गया है।
रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के सर्कुलर रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित किए गए सादे समारोह में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत हासिल करने वाले पुराने चरण सिंह वादी मोमिल जौला ने जिला अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह व अन्य रालोद नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया। जनपद में आज तेजी से घटे दो घटनाकर्मों से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की राजनीति अचानक से भारी गरमाहट पकड़ते हुए अपने चरम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि लगभग दो-तीन दिन पूर्व ही रालोद ने दो निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी में शामिल करते हुए अपने कुनबे में बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद आनन-फानन में बीते दिन पहली बार चुनाव में उतरी आजाद समाज पार्टी ने अपनी ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए तहसीन बानों को अपना प्रत्याशी बनाया था। अब जिस तरह से रालोद के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है तो संख्या बल के लिहाज से रालोद का जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी में दावा और अधिक मजबूत हो जाएगा। उम्मीद इस बात की लगाई जा रही है कि अगले कुछ दिनों के भीतर 5 जुलाई से पूर्व रालोद अपने संख्या बल में अच्छी खासी बढ़ोतरी करते हुए भाजपा के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपने उम्मीदवार को उतारकर पहले की तरह जिला पंचायत में अपना दबदबा कायम रखने में कामयाब हो जाएगा। इस अवसर पर रालोद में शामिल हुये जिला पंचायत सदस्य मोमिल जौला का स्वागत करने वालो में जिलाध्यक्ष अजित राठी, जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान, सुधीर भारतीय, विदित मलिक, जगपाल मलिक, ओमकार बालियान, काजी फैज, मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।

समाचार

पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त गुलशेर उर्फ मुंशी पुत्र सलीम, रिजवान पुत्र अलाउददीन नि0गण सुभाषनगर थाना नई मण्डी मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त इकबाल, अजर उर्फ अजरूददीन, नईमुददीन पुत्रगण फतेह मौहम्मद, शाहरूख पुत्र दोस्त मौहम्मद नि0गण मौ0 कासमपुरा कस्बा व थाना मीरापुर मु0नगर को रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने जुआरी दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर उ0नि0 विक्रान्त कुमार द्वारा अभियुक्त जुगनू उर्फ कमलाकान्त पुत्र सुरेन्द्र प्रकाश, युसुफ पुत्र महबूब खां, राजा पुत्र इरशाद हुसैन, देशराज पुत्र बाबूराम नि0गण किल्ली दरवाजे के पास मौ0 हुसैनपुरा कस्बा व थाना जानसठ मु0नगर को सारदेन पब्लिक स्कूल के पास ढांसरी रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं 7050 रूपयों को बरामद किया गया।

 

अवैध हथियार के साथ कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त सनव्वर पुत्र मौ0 रजा नि0 नूर नगर मदीना कालोनी स्कूल वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ को पिमौडा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 अजय कुमार बालियान द्वारा अभियुक्त इन्तजार पुत्र याकूब नि0 ग्राम फुलत थाना रतनपुरी मु0नगर, आरिफ पुत्र अकलर नि0 ग्राम तावली थाना शाहपुर मु0नगर को निरवानी गेट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 सत्यवीर सिंह द्वारा एससी/एसटी अधि0 में वॉछित अभियुक्त सागर पुत्र सुमेज नि0 गोयला थाना शाहपुर मु0नगर को ग्राम हासमपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा द्वारां वॉछित अभियुक्त राजू उर्फ तौकीर पुत्र मुनफैद नि0 नई बस्ती कस्बा भौकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध शराब सहित गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को आप मिश्रित अवैध शराब के साथ मैकडी से बोपारा जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया है जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या १४१/२०२१ धारा धारा ६० आबकारी अधिनियम व २७२ २७३ भादवी पंजीकृत किया गया है जुगनू पुत्र सोहन वीर निवासी ग्राम खानपुर थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से ११ लीटर अपमिश्रित शराब, १.२ किलो यूरिया, १ बाल्टी वह एक मग्गा गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मशकूर अली, का० अरुण कुमार, कां० मनीष कुमार शामिल रहे।

 

प्रसिद्ध समाजसेवी मूलचन्द सर्राफ के निधन शोकE3Ixygmxeacow8 |
मुजफ्फरनगर। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी लाला मूलचन्द सर्राफ के निधन से शहर मे शोक छा गया। विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,धार्मिक संस्थाओ तथा कई अन्य विभिन्न संस्थाओ से जुडे पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगो ने ला.मूलचन्द सरार्फ के निधन पर शोक संतप्त परिजनो के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शहर की बडी हस्ती हर दिल अजीज लाला मूलचंद सर्राफ का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया। पिछले दिलो तबियत बिगडने पर उन्हे उपचार के लिए गुडगांव के वेदांता मे भर्ती कराया गया था। जहां उन्होने रात करीब दस बजे आखिरी सांस ली। लीवर और किडनी की समस्या के कारण उन्हे भर्ती कराया गया था। आज अपरान्ह करीब 11 बजे शहर नदी रोड स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा,भाजपा नेता स.सुखदर्शन बेदी,अमित गर्ग,कुश पुरी,कांग्रेस नेता सतीश गर्ग,सभासद प्रवीण मित्तल पीटर,भूषण शर्मा,सपा नेता गौरव स्वरूप,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सत्यप्रकाश रेशू,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कांग्रेस नेता सतीश गर्ग,पालिका से गोपाल त्यागी,रंजन मित्तल,शिव नारायण अग्रवाल उर्फ मुन्नू,इं.अशोक अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल,सभासद विपुल भटनागर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

कोविड होम आइसुलेट मेडिसिन किट का वितरण किया2 News 1 |
मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एंव उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज मलिक के दिशा निर्देश से कोराना महामारी में सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम के अंतर्गत शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में शहर उपाध्यक्ष अहसन ज़मीर, शहर महासचिव धीरज महेश्वरी, शहर सचिव सगीर मलिक ने मिलकर शहर के सम्मानित डाक्टरों को जिनमें शहर कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ बी बी गौतम, डॉ अतीक अहमद, डॉ शहजाद, डॉ नाजिश फारुकी, डॉ आजम, डॉ मुश्ताक हुसैन, डॉ शाहनवाज, डॉ रईस, डॉ सलीम, डॉ हाशमी आदि को कोविड लक्षण पाये जाने वाले मरीज़ों को देने वाली कोविड होम आइसुलेट मेडिसिन किट का वितरण किया। जिसमें शहर के सभी डाक्टरों ने कांग्रेस पार्टी के इस सेवा सत्याग्रह की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कोरोना महामारी में निस्वार्थ भाव से देश की जनता की निरंतर सहायता कर रही है चाहे वो माइग्रेंट मजदूरों को उनके घर वापसी हो या गरीब एवं पीड़ितों को राशन वितरण हो या जिस समय पूरे देश में ऑक्सीजन की भारी कमी हो हर समय निरंतर सेवा भाव से गरीब, वांछितो की पूरी सहायता कर रही है।

 

छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया3 News 2 |
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर हिंदी जी राजे के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य अभिषेक दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांति सेना अध्यक्ष माननीय ललित मोहन शर्मा ने की एवं संचालन नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने किया कार्यक्रम का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया सभा को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदूवी राज्य की स्थापना के लिए मुगलों से गोरिला लड़ाई लड़ी और उन पर विजय प्राप्त की शिवाजी महाराज एकमात्र ऐसे राजा थे जिन्होंने देश में हिंदू राज्य की स्थापना की उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को छत्रपति शिवाजी महाराज की नीतियों का अनुसरण करने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदुत्व की रक्षा बिना शास्त्रों के होनी असंभव है पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा स्वाभिमान से जीना है तो शत्रुओं का धारण करना और उन्हें चलाने का जज्बा भी होना जरूरी है इस दौरान उपस्थित रहेरू- व्यापार सेना जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी,जिला महासचिव राजेश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान, कानूनी सलाहकार एड. रविंदर कलसनिया, जिला सचिव आलोक अग्रवाल ,वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष ओंकार पंडित, नगर महासचिव अखिलेश पूरी ,आशीष मिश्रा, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर सचिव कुलदीप सूर्यवंशी, बाबूराम कश्यप, सुनील सैनी, एड. दीपक धीमान, (बीडीसी मेंबर) रविंद्र सैनी,प्रदीप जैन, (क्रांति कामगार सेना) जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह, विकास गोयल, पंकज कुमार, अर्जुन गोस्वामी, विनीत शर्मा, जॉनी कश्यप, सतीश कुमार, वीर सिंह मोनू सैनी, ईलम सिंह सैनी, राजा राम, शैलेंद्र शर्मा, ललित रोहेला, विकास कुमार, मिंटू सैनी, नितिन कश्यप ,सचिन धीमान, दीपक कुमार, विपुल गुप्ता, जसवीर कश्यप, सचिन धीमान, विवेक धीमान,आदि उपस्थित रहे!

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

अंडरपास की चौडाई बढाने की मांग4 News 1 |
मंसूरपुर। रालोद कार्यकर्ताओ ने अंडरपास को लेकर रालोद नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय राठी के नेतृत्व मे रालोद नेताओं एवं क्षेत्रिय ग्रामीणो ने मंसूरपुर क्षेत्र मे बनाए गए अंडरपास की चौडाई बढाने तथा गांव सोन्टा से हाईवे तक अंडरपास की लम्बाई बढाने तथा अंडरपास की गहराई कम कराने की रेलवे से मांग की है। रालोद नेताओं व ग्रामीणो का कहना है कि अंडरपास की गहराई के कारण वहां पानी भर जाता है। जिस कारण अंडरपास की और से आने जाने वालो को काफी परेशानी उठानी पडती है। अतः अंडरपास की गहराई कम की जानी चाहिए। रालोद नेताओ ने चीफ इंजिनियर को इस सम्बन्ध मे एक ज्ञापन भी सौपा। इस दौरान रालोद नेता संजय राठी,रालोद नेता सुधीर भारतीय, कुलदीप राठी,छोटा प्रधान सोंटा,बल्ला चौधरी सोंटा, बोपाडा ग्राम प्रधान, संजीव राठी दुधाहेडी, ग्राम प्रधान जौहरा, रोबिन प्रधान गांव नोना, अजित सिह,शैफुददीन आदि मौजूद रहे।

 

पुजारी का शव मिलने से फैली सनसनी5 News 4 |
बुढाना। पुजारी की मौत से ग्रामीणो मे शोक छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की। जानकारी के अनुसार बुढाना थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव नंगवा स्थित मंदिर मे पिछले कई वर्षो से रह रहे करीब 70 वर्षीय पुजारी बाबा नकली का शव मंदिर के समीप ही खेतो मे पडा मिला। रोजाना की भांति आज सुबह अपने खेतो मे काम करने पहुंचे ग्रामीणो ने जब पुजारी बाबा का शव पडा देखा तो उनमे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

 

जरूरत मन्द लोगो को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये6 News 3 |
मुजफ्फरनगर। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ग्राम रणखण्डी के मौहल्ला छज्जू पटटी, गुलाल पटटी, मुडिया पट्टी मे जरूरत मन्द लोगो को मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये। इस अवसर पर बिनोद, डा राजकुमार, प्रदीप, दूबास, किरशन, ओमप्रकाश, भीमसिह ,सुखबीर, नत्थू, धर्मेश, राहुल, अतुल राणा, तेजपाल, सतीश, विजय सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष रामपाल सिह पुण्डीर ने कहा कोरोना से बचाओ हेतु घर पर रहे,यदि बाहर जाना पडे तो मास्क अवश्य लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करे,यदि हाथ किसी सतह से छू जाता है तो सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें। कोविड से बचाव हेतु टीका अवश्य लगाएं।यदि कोविड के लक्ष्ण दिखाई देने पर जांच अवश्य कराएं।ईलाज मे लापरवाही न बरतें।सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करे। इस अवसर लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को समय से सुविधाएं मिले इसके लिए अलग राज्य का गठन जरूरी है।स्वास्थ्य सेवाऐं अच्छी न होने की वजह से लोगो को समय पर चिकित्सा उप्लब्ध न होने की वजह से पश्चिम मे मोतो का आंकडा बढा है।

पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्रों के कस्बा, बाज़ार व आबादी वाले स्थानों पर गश्त करते हुए लगातार सघन चैकिंग की जा रही है।

 

सैनिटाइजेशन का कार्य किया
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर, महोदय के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में निम्न स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया जिसमें रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, ग्राम शेरनगर, ग्राम बहादरपुर, ग्राम निराना, पुलिस चौकी बुढ़ाना, कांधला बस अड्डा, फल मंडी बुढ़ाना, भारत हॉस्पिटल बुढ़ाना, गौशाला बुढाना, महावीर चौक बुढ़ाना, पारसी बस अड्डा बुढ़ाना, कुरथल रोड बुढ़ाना, चंदेहडी मोड़ बुढ़ाना, भारतीय स्टेट बैंक ककरौली, ग्राम खाई खेड़ा, आंगनबाड़ी केंद्र तालड़ा, ग्राम तालड़ा, ग्राम जटवाड़ा, पुलिस चेक पोस्ट जटवाड़ा, राजकीय पॉलिटेक्निक जटवाड़ा, उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में जनपद मुख्यालय से ०१ अदद मोटर फायर इंजन तथा तहसील बुढ़ाना व तहसील जानसठ से एक-एक मोटर फायर इंजन का प्रयोग किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर में बीजेपी ने खेला दांव, जिला पंचायत के 15 निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा को दिया समर्थन8 News 1 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा अपने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को मजबूती प्रदान करने हेतु एक बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की मौजूदगी में समर्थन की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गोविंद, रजत, डा. इमरान, अरूण त्यागी, सचिन, अमरकांत, जोगेंद्र, विरेंद्र, बिल्लू, राहुल ठाकुर, सचिन, विजय, मौ. युनूस, शौकीन, रिहान, मौ. मूसा, संजय, रवि, अली के अलावा खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला मंत्री राहुल वर्मा, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

 

विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पर्यावरण की शुद्धि के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे जिले पूरे जिले में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिले के नौ खंडों एवं ३ नगरों में जिसमें लक्ष्मी नगर बुढाना एवं खतौली नगर भी शामिल है मे वृक्षारोपण कार्यक्रम और हवन यज्ञ आदि का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में खंडों में खंड कार्यवाह एवं पर्यावरण दिवस प्रमुख नगरों में नगर कार्यवाह एवं नगर पर्यावरण दिवस प्रमुख तथा जिला कार्यकारिणी से बृजेश जी रविन्द्र जी संजय कुमार योगेंद्र जी सतीश आदि का योगदान रहा।

 

पुलिस ने बिना वजह घूमने वालों को हडकाया
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए चलाया चेकिंग अभियान। बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों को देखना पड़ा चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह का सख्त रवैया भरना पड़ा जुर्माना। बिना मास्क वाले व्यक्तियों के ताबड़तोड़ काटे चालान। वाहन स्वामियों में मचा हड़कंप। चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार फोर्स को साथ लेकर करा रहे है लॉकडाउन का पालन। चरथावल पुलिस ने कस्बे के रोहाना मोड़ पर चलाया चेकिंग अभियान।

 

पत्रकारों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। प्रेस क्लब जानसठ के पत्रकार साथी राजू धीमान को गांव सलारपुर से प्रधान निर्वाचित होने पर उनका भव्य स्वागत प्रेस क्लब जानसठ के सभी सम्मानित साथियों ने मिलकर किया। साथ में हमारे प्रेस क्लब जानसठ के अध्यक्ष मंगल सिंह गुर्जर, संरक्षक एडवोकेट जावेद हुमायू ,सचिव सुशील कुमार ,कोषाध्यक्ष इमान अली एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष नवनीत कंबोज, मास्टर साजिद चौधरी, निशांत कंबोज, तहसीन गौर, फरीद अंसारी, डॉक्टर साजिद, अजय खत्री, राज कुमार सैनी, सचिन धीमान, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, बलराज, मोहम्मद अहसान, मेहराजुद्दीन, अनुज सैनी, संरक्षक सोनू वर्मा, जगदीश प्रजापति, यशवर्धन, विपिन कंबोज, अश्वनी चौधरी आदि समस्त प्रेस क्लब जानसठ के सम्मानित साथी मौजूद रहे।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

क्रियेटिव पोस्टर बनाकर समाज को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। एस० डी० ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अनेक क्रियेटिव पोस्टर बनाकर समाज को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये इन पोस्टरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया। प्रत्येक वर्ष ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में बनाया जाता है। वर्तमान में हम सभी को यह बात पता है कि हम और हमारे आस-पास रह रहे लोग हर साल बढ़ते तापमान और प्रदूषण के बीच किस प्रकार से जी रहे हैं। आज तेजी से बढ़ता तापमान व प्रदूषण इंसानों के साथ-साथ पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिये बड़ा खतरा बन गया है। यही वजह है कि अनेक जीव जन्तु पृथ्वी से विलुप्त होते जा रहे है। साथ ही हम लोग भी सांस से जुड़े कई तरह के रोगों से लेकर कई गम्भीर बीमारियों की चपेट मे आ रहे हैं। यह सब इस कारण से है कि हम खुद अपने पर्यावरण का ख्याल नही रख रहे है। ये ही कारण है कि हमारी जिन्दगी मुश्किल होती जा रही है। महाविद्यालय में प्राचार्य डा० सचिन गोयल, डॉ० अमित कुमार, डॉ० नावेद अख्तर, संकेत जैन, दीपक गुप्ता, कुशलवीर सिंह आदि द्वारा अनेक पेड पौधों का वृक्षारोपन किया गया इसके उपरान्त ललित कला के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पर्यावरण के महत्व को दर्शाते हुए समाज को यह संदेश दिया कि यदि हम पर्यावरण की सुरक्षा नही करेगें तो एक दिन वह आयेगा कि विलुप्त होते हुए जीव जन्तुओं के साथ – साथ एक दिन मनुष्य स्वयं भी इस धरती से विलुप्त हो जायेगा। अभियान में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में माधव, कार्तिक, भावना, इशिका शर्मा, खुशी, शिवानी, इशिका कौशिक, रितिका, उज्जवल, वैशाली, शिखा, अक्षय, पायल, मानसी व गुलनाज ने प्रतिभाग किया। जागरूकता के इस अभियान में विभाग के सभी शिक्षकों जिनमें विपाशा गर्ग, विन्शु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, गुन्जन सिन्धी डॉ० आशीष, दालचन्द, शालिनी, अलका, नेहा, अर्चना आदि का सहयोग रहा।

7 जून से होगा महिलाओं को टीकाकरण
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में १८ से ४४ आयु वर्ग के लिए ७ जून से दो नए महिलाओं के लिए विशेष कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे जहां पर सिर्फ महिलाओं का टीकाकरण होगा तथा टीकाकरण करने वाली टीम में भी समस्त महिलाएं होंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ७ जून २०२१ दिन सोमवार से १८ से ४४ आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण के लिए केंद्रों की संख्या एवं लाभार्थियों की संख्या बढ़ा दी गई है जनपद में अब सोमवार से शनिवार तक २३ स्थानों पर टीकाकरण होगा जिसमें प्रतिदिन ३००० लोग टीकाकरण से लाभान्वित हो सकेंगे उन्होंने बताया कि जनपद में जिला महिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली को महिला विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सोमवार से १८ से ४४ आयु वर्ग के ऐसे लाभार्थी जो कोवैक्सीन लगवाना चाहते हैं उनके लिए भी चार केंद्र आयुष विभाग जिला पुरुष चिकित्सालय, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर को बनाया गया है। इसके अलावा जिला पुरुष अस्पताल मुजफ्फरनगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरतीया कॉलोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ,व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली केंद्रों पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में एमजी पब्लिक स्कूल सर्कुलर रोड व एसडी पब्लिक स्कूल निकट रोडवेज बस स्टैंड को अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है तथा जिला महिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली को महिला स्पेशल टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।
टीकाकरण कराने के लिए लाभार्थी को-विन पोर्टल एवं आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं अन्यथा जिनके पास मोबाइल की सुविधा ना हो वह जन सुविधा केंद्र या अपने क्षेत्र की आशा या एएनएम के माध्यम से भी अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराकर दिनांक ६ जून २०२१ को प्रातः १०ः०० बजे से कोविड टीकाकरण हेतु अपॉइंटमेंट (टीका लगने का समय, दिनांक व स्थान) ले सकते हैं। नागरिक पोर्टल ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं स्लॉट लेने के बाद नियत स्थान पर अपना टीकाकरण करा सकते हैं उन्होंने बताया कि यदि लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन के पश्चात ४ अंको का ओटीपी का मैसेज प्राप्त नहीं होता है तो उनको टीकाकरण से आच्छादित नहीं किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में सोमवार को चार कार्य स्थलों पर भी टीकाकरण कराया जाएगा।

 

मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरों को पनपने से रोकना जरूरी
आमजन को बचाने के लिए मलेरिया विभाग चौकन्ना
ग्रामीण इलाकों में किया जा रहा एंटी लार्वा का छिड़काव
मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया माह मनाया जा रहा है। एक जून से शुरू हुआ मलेरिया माह 30 जून तक चलेगा। बरसात से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए पूरे जनपद में लोगों को जागरूक किया जाएगा। गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया जा रहा है ताकि मच्छर न पनपने पाएं।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) को अभियान के शुरू होते ही निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कोरोना के चलते विभाग पूरी तरह सतर्क है। लोगों को मलेरिया से बचाने के लिए उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह का कहना है कि मलेरिया माह के तहत लगातार काम किया जा रहा है। अभी तक जिले में मलेरिया का कोई मरीज नहीं मिला है। विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक कर रही हैं। नाले-नालियों की सफाई के साथ एंटी लार्वा छिड़काव किया जा रहा है। टीम आमजन को बता रहीं हैं कि रुके हुए पानी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि उसमें मच्छर न पनपें और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हो सके।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया मलेरिया बीमारी ऐनोफलीज मच्छर के काटने से होती है। जो अक्सर साफ पानी में पैदा होता है और दिन के समय काटता है। गर्मी और बरसात के मौसम में मलेरिया की बीमारी का प्रकोप बढ़ने लगता है। मलेरिया माह का उद्देश्य बरसात शुरू होने से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने और बीमारियों की रोकथाम करना है।
ऐसे बचें मलेरिया से
1. इलाज से बेहतर होता है बचाव। इसलिए मच्छरों से बचने के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों में लोहे की जाली लगवाएं। कोशिश करें कि फुल पैंट और फुल स्लीव वाले कपड़े पहनें ताकि शरीर पूरी तरह ढका रहे और मच्छर न काट सकें।
2. मानसून या गर्मी में खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट रख कर मलेरिया को मात दे सकते हैं। इसके लिये व्यक्ति को दिन भर में पर्याप्त पानी पीने के अलावा नारियल पानी, जूस आदि भी पीना चाहिये।
3. मच्छर हमेशा घर के दरवाजे और खिड़कियों के पास और कोनों में छिपे रहते हैं। इन जगहों पर मच्छर मारने वाला स्प्रे जरूर करें। इसके अलावा मच्छरदानी, मच्छरों से बचाव वाले लोशन और क्वायल का इस्तेमाल करें।
4. घर के आसपास हमेशा सफाई रखें और पानी न जमा होने दें। मच्छर पानी में ही अंडे देते हैं इसलिए कूलर की टंकी, आसपास के गड्ढों या ऐसी किसी भी जगह पानी जमा न होने दें।
5. ऐसी जगह जहां पर कूड़ा या गंदगी हो, वहां पर न जाएं क्योंकि वह जगह मच्छरों के पनपने के लिए अनूकूल होती हैं। साथ ही शाम के समय पार्क आदि में न जाएं, घर पर ही रहें।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − two =