News
खबरें अब तक...

समाचार

आंगनबाडी कार्यकत्रियो का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा1 News 4 |
मुजफ्फरनगर। आंगनबाडी कार्यकत्रियो का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामन्त्री संगीता राजपूत ने किया तथा अध्यक्षता शगुफ्ता ने की। उल्लेखनीय है कि आंगनबाडी कार्यकत्री विभिन्न मांगो को लेकर पिछले दो दिनो से कलैक्टै्रट मे विरोध प्रदर्शन कर रही है। आंगनबाडी कत्रियों का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी यथावत रहा। कचहरी मे आयोजित धरने के दौरान सत्यवती शर्मा,ललीता,गीता शुक्ला,लवीशा, बबीता, मधुबाला, चन्द्रकला, कुसुम, प्रतिभा त्यागी,पूनम चौधरी आदि ने अपने विचार रखे तथा एकजुटता के साथ अांदोलन को सफल बनाने का आहवान किया। जिला संरक्षक अजब सिह ने सरकार की महिला विराध्ेधी नीतियो को गलत बताया तथा इस दिशा मे सुधार करने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रजापति ने प्रत्येक माह की 1 तारीख को मानदेय देने व भवन किराया आदि देने की मांग की। इस दौरान आंगनबाडी सेविकाओ ने सरकार की बुद्धिशुद्धि के लिए हवन किया। महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को जिलाधिकारी के माध्यम से 11 सूत्रीय मांग प्रेषित किया। इस दौरान संगीता, अनिता, बीना शर्मा, सरोजबाला, ममता, कोमल त्यागी, संगीता,मधुबाला, चन्द्रकला, सुनीता आदि दर्जनो महिला कार्यकत्री मौजूद रही।

 

कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नो स्मोकिंग की शपथ दिलाई2 News 2 |
मुजफ्फरनगर। वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे के अवसर पर एडीएम प्रशासन ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नो स्मोकिंग की शपथ दिलाई। कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभा कक्ष में जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में एडीएम प्रशासन अमित कुमार के द्वारा नो स्मोकिंग डे के अवसर पर नो स्मोकिंग की शपथ दिलाई और इसी के साथ साथ समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने आसपास रहने वाले समस्त लोगों को समझाए कि वे स्मोकिंग ना करें क्योंकि स्मोकिंग से हमारा स्वास्थ्य खराब होता ही है और साथ ही साथ धूम्रपान से वातावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करना होगा कि वे अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करते हुए स्मोकिंग ना करें और इसी के साथ शपथ में बताया गया कि शहर या गांव को धूम्रपान एवं तंबाकू मुक्त बनाए रखने के लिए हम सच्चे मन के साथ-साथ सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में भाग लेंगे व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा समाज के सभी लोगों को स्मोकिंग का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी करेंगे शपथ समारोह में कलेक्ट्रेट परिसर के सभी प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

गोली लगने से युवक घायल3 News 4 |
चरथावल। गोली लगने से घायल युवक को जमीन पर पडा देख ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुट गई।
जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कुल्हेडी निवासी करीब 25 वर्षीय युवक फुरकान पुत्र इलियास आज सुबह अपने घर से गन्ना क्रेशर पर जा रहा था कि इसी बीच भटटे के समीप किसी गोली लगने से वह घायल हो गया। इस हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। दिन निकलने के साथ युवक को गोली मारने की खबर से पुलिस मे हडकम्प मच गया। कुछ ही देर मे पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। घायलन फुरकान का आरोपित करते हुए बताया कि उसकी बीवी पिछले करीब 15 दिन से अपने मायके गई हुई है तथा वापिस आने से मना कर रही है। जबकि वह अपनी बीवी को उसके मायके से वापिस बुलवाना चाहता है। पति-पत्नि के बीच करीब 15 दिन से विवाद चल रहा है। जिसके चलते आज उसके साले सरफराज ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया।घायल फुरकान ने बताया कि उसकी ससुराल मेरठ के थाना सरधना के गांव निहोर मे है। पुलिस ने तुरंत ही घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाने के साथ मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

साइबर सेल ने पीडित को तीन लाख रुपये वापस दिलायें4 News 2 |
मुज़फ्फरनगर। इंटरनेट के जरिए धोखाधडी करने वालों पर अब पुलिस की नजर टेढी हो गई है। जिले में साइबर सेल ने एक मामले में सफल कार्यवाही करते हुए एक पीडित को तीन लाख रुपये वापस करा दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार साईबर सेल द्वारा बैंक धोखाधडी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता धन प्रकाश निवासी मकान नंबर-२५४ फेस-१ ए टू जैड कालोनी थाना नई मण्डी के धोखाधडी से बैंक से हडपे गए तीन लाख रुपये वापस दिलाने में कामयाबी हासिल की है। शिकायतकर्ता के अनुसार अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर उसके बैंक खाते और ओटीपी की जानकारी कर इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से तीन लाख रुपये इण्डसण्ड बैंक में स्थानान्तरित करा लिए थे। उसने इस संबंध में शिकायत करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर सेल ने खाते को सीज करते हुए आवेदक के तीन लाख रुपये वापस आवेदक के खाते में स्थानान्तरित करा दिये। इसके बाद आवेदक ने आज अधिकारियों से मिलकर उसका आभार व्यक्त किया।

 

टॉपटेन अपराधी दबौचा6 News 4 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने जनपदीय टॉप-१० के वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा प्राथमिक स्कूल ग्राम जौला के पास से ०१ शातिर वाछिंत टॉप-१० अभियुक्त को गिरफ्तार
किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सरफराज उर्फ सररु पुत्र गुलाम मौहम्मद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना बताया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा मय दों जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया गया है। पुलिस के के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज उपरोक्त थाना बुढाना पुलिस के साथ हुई मुठभेड का वाछिंत अपराधी है। जिसपर हत्या के प्रयास, गुण्डा, लूट, गैंगेस्टर अधिनियम एवं शस्त्र तस्करी जैसी संगीन धाराओं में डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

नहर में डूबा वृद्ध
भोपा। गंगनहर मे पशुओ को नहलाने गया वृद्ध अचानक नहर मे डूब गया। पुलिस तथा गोताखोर टीम नहर मे डूबे व्यक्ति की तलाश मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव महमूदपुर माजरा निवासी करीब 70 वर्षीय सोमपाल पुत्र मन्नू नामक बुजुर्ग आज दोपहर के वक्त अपने पशुओ को नहलाने के लिए गंगनहर गया हुआ था कि इसी बीच वह अचानक नहर मे डूब गया। इस हादसे पर गंगनहर मे नहा रहे तथा अपने पशुओं को नहला रहे ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणो ने वृद्ध के परिवारजनो को जब हादसे से अवगत कराया तो उनमे हडकम्प मच गया। परिजन तथा पडौसी तुरंत ही नहर पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस व गोताखोर टीम जाल डालकर वृद्ध की तलाश मे जुटे थे।

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानां से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त हिमांशु पुत्र राकेश नि0 ग्राम पिनना थाना को0नगर मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुलेमान पुत्र हजरत नि0 नगंला खुर्द थाना खतौली मु0नगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 जुगल किशोर शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त नफीस पुत्र इलियास नि0 ग्राम रणखण्डी पछावा पटटी देवबन्द सहारनपुर हाल नि0 मौ0 गुलिस्तानी तयाब दारूलूम के पास देवबन्द सहारनपुर को अभि0 के हाल पते से गिरफ्तार किया गया।

 

चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 हरीश राघव द्वारा वांछित अभियुक्त गुलजार पुत्र साबिर नि0 टावर वाली गली सुजडू थाना को0नगर मु0नगर, अब्दुल रहमान पुत्र मौ0 मुसाफर नि0 नूर मस्जिद के पास किदवई नगर थाना को0नगर मु0नगर को 40 फुटा रोड कादिर राणा की कोठी के पास किदवईनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट एवं 01 स्टील का डिब्बा व 1320/- रूपये नगद को बरामद किया गया।

 

तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रशान्त गिरी द्वारा वांछित अभियुक्त सलमान पुत्र रहीश नि0 खालसा पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर, आमिर पुत्र शहाबुददीन नि0 ग्राम सौदत थाना परीक्षितगढ मेरठ हाल नि0 खालसा पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को सुजडू चुंगी गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों पर कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 सत्यपाल सिंह द्वारा अभियुक्त सब्बीर पुत्र रशीद नि0 नई बस्ती ग्राम निराना थाना सिखेडा मु0नगर को ग्राम बहादुरपुर मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 16 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा अभियुक्त अनुज पुत्र जनक नि0 ग्राम अलीपुरा अटेरना थाना बुढाना मु0नगर को खतौली मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 20 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया।वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 चरण सिंह द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र नयन सिंह नि0 नंगली थाना दौराला मेरठ को परासौली रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 20 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त व0उ0नि0 दिनेश कुमार मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त भारत पुत्र नेपाल नि0 मौहम्मदपुर रायसिंह थाना भौराकलां मु0नगर, अलबेला पुत्र जोगीराम नि0 ग्राम लिसाड थाना को0नगर शामली, सोनू पुत्र श्रीपाल नि0 कुर्थल थाना बुढाना मु0नगर को अभि0 भारत के कोल्हू ग्राम मौहम्मदपुर रायसिंह से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 03 किग्रा यूरिया, 09 ली0 अपमिश्रित शराब, 50 लीटर लहन एवं शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया।
मंसूरपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जनपद मे चल रही मुहिम के तहत थाना प्रागण मे चौकीदारो के साथ आयोजित मीटिंग मे आवश्यक निर्देश दिए। आज दोपहर के वक्त थाना मंसूरपुर पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने थाना क्षेत्र के चौकीदारो से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अवैध शराब बिकने या बनने पर तुरंत सूचना दें। उनहेने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कर अवैध शराब माफियाओ पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश, आबकारी इंस्पैक्टर कमलेश्वर कश्यप,थाना प्रभारी के.पी.सिह आदि मौजूद रहे।

 

नारी सशक्तिकरण विषय पर वेबीनार आयोजित7 News 3 |
मुजफ्फरनगर। एस0डी0 डिग्री कॉलेज के स्ववित्त पोषित विभाग में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नारी शक्ति मिशन का दूसरा चरण अभियान के रूप में शुरू किया गया। आज विद्यालय में नारी सुरक्षा विषय पर एक वेबीनार आयोजित की गई, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस0सी0 वार्ष्णेय ने अपने संबोधन में कहा कि नारी आगे बढ़े इसमें पुरुषों को भी सहयोग करना चाहिए, देश के सर्वांगीण विकास में यह कार्य जरूरी है। उन्होंने कहा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी 80 प्रतिशत अवार्ड महिलाओं को ही मिले हैं, उन्होंने महिलाओं से आर्थिक  उन्नति की ओर अग्रसर होने की अपील की वेबीनार में स्ववित्त पोषित विभाग की प्रमुख  एवं एनएसएस अधिकारी बबीता गुप्ता,  डॉ पल्लवी गर्ग ने अपने विचार प्रकट किए  इससे पूर्व गत दिवस शपथ ग्रहण समारोह को भी आयोजित किया गया।

पुलिसकर्मियों ने नशा न करने की शपथ ली
भोपा। थाना परिसर मे थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ समस्त पुलिस स्टाफ ने नशा न करने की शपथ ली। वर्ल्ड नो स्मोकिंग डे के अवसर पर थाना परिसर मे थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी के साथ समस्त पुलिस स्टाफ ने नशा न करने की शपथ ली। इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि समस्त थाना क्षेत्र मे नशा ना करने के लिए भी लोगां को जागरूक किया जाएगा। जिसमे क्षेत्र के सामाजिक व सभ्रात लोगो का भी सहयोग लिया जाएगा। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

 

शिवरात्रि का पर्व आज
मुजफ्फरनगर। ११ मार्च गुरुवार को प्रातः सूर्यादय से त्रयोदशी व ३ः०० बजे से चतुर्दशी तिथि का जल शिवालय में चढ़ाया जा सकता है। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि वैसे तो प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मास शिवरात्रि कहलाती है परंतु फागुन मास में पढ़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में पूजने की परंपरा है। क्योंकि इस दिन भगवान शिव ब्रह्मा व विष्णु के बीच ज्योतिलिंग रूप में प्रकट हुए थे। महाशिवरात्रि को चतुर्दशी तिथि प्रदोष व्यापिनी लेनी चाहिए अतः चतुर्दशी तिथि की शुरुआत ११ मार्च को दोपहर २ बजकर ३९ मिनट से शुरू होकर अगले दिन १२ मार्च को दोपहर ३ बजे बजकर कर २ मिनट तक रहेगी। इसके साथी गुरुवार को राहु काल ३ः०० बजे तक है ३ः०० बजे के बाद से पूजन इत्यादि प्रारंभ किया जा सकता है। महाशिवरात्रि का निशीथ काल ११ मार्च को रात १२ बजकर ६ मिनट से १२ बजकर ५५ मिनट तक रहेगा। महाशिवरात्रि पर्व क्योंकि रात्रि में मनाया जाने वाला पर्व है अतः चारों पहर का पूजन महाशिवरात्रि को विशेष मान्यता पहला प्रहर- ११ मार्च, शाम ०६ बजकर २७ मिनट से ०९ बजकर २९ मिनट तक दूसरा प्रहर-११ मार्च, रात ९ बजकर २९ मिनट से १२ बजकर ३१ मिनट तक तीसरा प्रहर – ११ मार्च, रात १२ बजकर ३१ मिनट से ०३ बजकर ३२ मिनट तक चौथा प्रहर- १२ मार्च, सुबह ०३ बजकर ३२ मिनट से सुबह ०६ बजकर ३४ मिनट तक
शिवपूजन की त्रिवेणी- भगवान शिव की पूजा आराधना करने के लिए कण्ठ में रुद्राक्ष ,मस्तक पर त्रिपुंड व मुख में शिव नाम ,शिवपूजन की त्रिवेणी कहीं गई है इसके अलावा शिव पुराण का पाठ, महामृत्युंजय मंत्र का जप, पंचाक्षर मंत्र ऊँ नमः शिवाय का जप या फिर शिव नाम का जप अति कल्याणकारी है। शिवरात्रि पूजन- साधारण जल से ही प्रसन्न होने वाले भगवान शंकर का पूजन भी अत्यंत ही सामान्य पत्र-पुष्पं व जल से किया जाता है।आके के,धतूरे के,कनेर के पुष्पों से बेलपत्रो से पंचामृत( दूध,दही, शहद,घी, गंगाजल) से भगवान शिव का पूजन पूर्ण रूप से स्वीकार्य है। महाशिवरात्रि की रात्रि, पूजा पाठ के अनुसार प्रदोष अर्थात त्रयोदशी की रात्रि को निराहार रहकर चतुर्दशी को व्रत करना चाहिए।

हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग12 News 3 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि सभा संगठन के कार्यालय रामपुर पर कि गयी सभा में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया है कि जनपद बागपत के गांव कंडेरा में २६ जनवरी को भरत तोमर की गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गयी थी लेकिन अभी पुलिस सही घटना का खुलासा नहीं कर पायी है आपको बता दें कि चालीस दिन बीत गए हैं पर कोई कामयाबी हासिल नहीं हुई है जिसके चलते पूरे गांव में भारी रोश है भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने फोन से मेरठ और बागपत से भी फोन पर वार्ता हुई है उनका कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि १० मार्च तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई तो भारतीय किसान यूनियन तोमर ११ मार्च को रबाला थाने पर धरना प्रदर्शन करेगा इस मोके पर जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी पवन त्यागी अजय त्यागी मनोज चौधरी राजीव फोगाट शाहनवाज मोहम्मद नईम अब्दुल आदि मौजूद रहै।।

 

पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया13 News 4 |
रोहाना। रोहाना क्षेत्र में छपार तिराहा बाननगर रोड मलिरा अड्डे के पास पुलिस ने चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान इस दौरान चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ गश्त की व चैकिंग अभियान चलाया। रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हर रोज की तरह रोहाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान से हड़कंप मचा वाहन चालकों में अपनी पूरी टीम के साथ शाम ढलते ही रोहाना क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चल जाता है। रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा के चार्ज संभालते ही कहा था कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराधी दिखाई नहीं देना चाहिए । यहां के अपराध अपराध करना छोड़ दें नहीं तो फिर सलाखों के पीछे जाने को तैयार हो जाए चौकी प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ दिन निकलते ही वह शाम ढलते ही क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग चला रहे हैं रोहाना मिल का पेराई सत्र चलने के साथ रोहाना क्षेत्र में जाम की एक बड़ी समस्या रहती थी आते ही सबसे पहले अतिक्रमण हटवाया अब रोहाना क्षेत्र में जाम नहीं लगता ग्रामवासी के व्यापारी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं शराब ठेके की कैंटीन में जाकर गहनता से चेकिंग की कब आएगी किसी भी तरह का ओवरहेड नहीं लिया जाएगा अगर ओवररेट की शिकायत आती है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कैंटीन चालाक हो या शराब ठेका सैल्समैन यदि ओवर रेट लेते मिले तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगीं।

पुलिस ने सकुशल बच्चें बरामद किये
मुजफ्फरनगर। ०२ नाबालिग बच्चे विशाल पुत्र ईशम सिंह उम्र १५ वर्ष एवं गगन पुत्र विजयपाल उम्र १४ वर्ष घर पर किसी को बताये बिना ही कहीं चले गये। जिनकी तलाश में चौकी प्रभारी रोहाना थाना कोतवालीनगर पुलिस टीम ने भीलवाडा राजस्थान से आज दिनांक १०.०३.२०२१ को बच्चो को बरामद कर उन्हे उनके माता पिता को सुपुर्द कर दिया। दोनो बच्चे सकुशल है।

 

एसएसपी से कार्यवाही की मांग की15 News 4 |
मुजफ्फरनगर। विद्यालय द्वारा पूरी फीस वसूलने के बाद भी मार्कशीट न देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्यवाही की मांग की। सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव भण्डूरा निवासी फारूख पुत्र मौ.गुलशेर ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए शिकायती पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि वह सरकूलर रोड स्थित कॉलेज मे बी.ए.एल.एल.बी. प्रथम वर्ष का छात्र है। प्रार्थी ने 2019-20 में इण्टर मीडिएट में दाखला लेने हेतु डी.ए.वी.मॉडल इण्टर कालेज तिगरी थाना नई मन्डी के प्रधानाचार्य ने विद्या विकासिनी इण्टर कालेज गुरूकुल नारसन जिला-हरिद्वार में प्रार्थी का दाखला कराया था। कालेज की कुल फीस प्रधानाचार्य द्वारा उसके भाई शाहरूख व जावेद के सामने जमा करा ली थी। जिसके बाद उसने सरकूलर रोड स्थित कालेज मे बी.ए.एल.एल.बी. के लिए दाखिला ले लिया है। प्रार्थी का आरोप है कि गुरूकुल तिगरी स्थित स्कूल मे पूरी फीस जमा होने के बावजूद उसकी मार्कशीट नही दी गई है।

जाति प्रमाण-पत्र बनवाने को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया
मुजफ्फरनगर। कोरी समाज के लोगों ने जाति प्रमाण-पत्र बनवाने को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए पत्र दिया। बुढ़ाना तहसील परिसर में एकत्र हुए कोरी समाज के लोगों ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख सचिव ने वर्ष २०१७ में कोरी समाज के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। उसके बाद वर्ष २०२० में भी पुनरू निर्देश जारी किए गए थे, इसके बावजूद कोरी जाति के प्रमाण-पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रवेश आदि से वंचित होना पड़ रहा है। नौकरी के आवेदन में भी जाति प्रमाण-पत्र की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि गत माह भी जाति प्रमाण-पत्र के लिए समाज के लोगों ने आंदोलन किया था। इस पर कुछ जाति प्रमाण-पत्र बना भी दिए गए थे। परंतु अब आवेदन करने पर उन्हें निरस्त किया जा रहा है। इससे समाज के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कोरी जाति के प्रमाण-पत्र शीघ्र बनवाने की मांग की। तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह मामला समाज कल्याण विभाग को भेजा गया है। वहां से पत्रावली मिलते ही जाति प्रमाण-पत्र बनने प्रारंभ हो जाएंगे। वेदपाल कोरी, देशपाल, सियानंद, विनय, दीपक, सुनील, मोहित, अशोक, विजय, अभिषेक व अनुज आदि मौजूद रहे।

 

शिव जयंती कार्यक्रम हर्षाल्लास से मनाया
मुजफ्फरनगर। खतौली में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शिव जयंती कार्यक्रम हर्षाल्लास से मनाया गया। सीता शरण इंटर कालेज के निकट संस्था के भवन अनुभूति धाम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग ३०० भाई-बहनों की उपस्थिति रही। संस्था की संचालक बीके राजयोगिनी ने बताया कि परमात्मा एक है और उस निराकार परमात्मा को ही भगवान और सर्वशक्तिमान के रूप में जाना जाता है। इसका अर्थ है कि हम सब आत्मा हैं और परमात्मा सर्वाच्च हैं। वही हमारे माता पिता और सद्गुरु हैं। मुख्य अतिथि श्रीदेवी मंदिर कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. कविता गुप्ता रहीं। इस मौके पर अंजू सिंह, डा. कविता नागर, राजयोगिनी बीके मुनेश, तोषी, रिया, विक्रम, राम प्रसाद, विकास, वेद, सुभाष, ललित, महेश शर्मा, पद्मा, रश्मि वर्मा, डा. प्रताप, अरूणा मेहता, सुरेश त्यागी, दीपचंद व प्रधानाचार्य कांता स्वरूप सिघल आदि मौजूद रहे।

 

संगोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। खतौली में विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय-गंगधाड़ी में मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में महिलाओं के अधिकारों को दर्शाया। प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। महाविद्यालय के संस्थापक श्रीचंद शास्त्री व प्रबंधक अभिषेक वत्स ने उत्कृष्ट कार्य पर प्रवक्ताओं को पुरस्कृत किया। प्राचार्या डा. कविता वर्मा व कार्यक्रम अधिकारी डा. सारिका शर्मा, प्रवक्ता रश्मि, अभिषेक शर्मा, कृष्णा शर्मा, सपना, निकिता, शिवांगी, रजनी, स्नेहा, अनुराधा, रीना, साधना ने विचार व्यक्त किए।

 

संचारी रोग को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी स्थित राजकीय इंटर कालेज में संचारी रोग को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। जीटी रोड पर जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों को रोगों के बारे में जरूरी बातें बताई गई। जीआइसी परिसर में मंगलवार को संचारी रोग को लेकर छात्र-छात्राओं ने स्लोगन के साथ जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र ने सभी का मार्गदर्शन किया तथा रोगों को लेकर बच्चों को जरूरी बातें बताई। शिक्षिका साक्षी देशवाल ने रैली के दौरान छात्र-छात्राओं को दो गज की दूरी रखने तथा हर समय मास्क का इस्तेमाल करने को कहा। संचारी रोगों को लेकर बच्चों से नारे लगवाए। बच्चों को रोग उनसे बचाव तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। जीटी रोड पर रोडवेज बस स्टैंड तक बच्चों ने पैदल ही रैली निकाली। अध्यापिका आकांक्षा नागपाल, पिकी, बबली, दुष्यंत कुमार मौर्य, संगम चावला व अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

 

जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम घोषित
मुजफ्फरनगर। जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर शहर के विद्यार्थियों ने खुशी का इजहार किया। जेईई मेंस में सफलता अर्जित करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आइआइटी) की परीक्षा के लिए कदम बढ़ाए। बेहतर अंक प्राप्त करने पर शिक्षकों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों की सराहना की।
शहर की साकेत कालोनी निवासी आदित मलिक ने जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त की। सिविल बार एसोसिएशन के सचिव बिजेंद्र मलिक के बेटे आदित ने जेईई मेंस परीक्षा में ९९.०२ प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसडी पब्लिक स्कूल से २०२० में १२वीं उत्तीर्ण करने के बाद इंजीनयरिग की तैयारी की कड़ी में आदित ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि अब वह आइआइटी के लिए तैयारी करेंगे। वहीं वासु मित्तल ने जेईई मेंस में ९९.८३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की। द अचीवर्स एकेडमी के शिक्षक सौरभ आर्य ने दोनों छात्रों की सफलता की सराहना करते हुए अगली परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए मनोबल बढ़ाया।

 

बैडमिटन प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। खतौली में कुंद-कुंद जैन महाविद्यालय में शारीरिक प्रशिक्षण के लिए बैडमिटन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ प्राचार्य डा. अरविद कुमार व एसोसिएट प्रोफेसर डा. रीना ने किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अलावा कालेज के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। छात्र वर्ग में विशाल गौड़ प्रथम, मोहम्मद आकिब द्वितीय, अमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में विशाखा, रेशू, अविका क्रमशरू पहले तीन स्थानों पर रहे। क्रीड़ा अधिकारी डा. अरविद कुमार ने विजेताओं पुरस्कृत किया। खेल प्रशिक्षक संदीप कुमार के कार्य की विशेष सराहना की गई।

 

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- पाकिस्तान में जाकर बनाओ सरकार
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा से बीजेपी विधायक उमेश मलिक का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बेतुके बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिंढावली गांव में भाजपा के सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान माइक से लोगों को संबोधित करने के दौरान विधायक उमेश मलिक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बेतुका बयान दिया। वायरल वीडियो में विधायक ने कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन ना लगवाने पर और अपनी सरकार आने पर वैक्सीन लगवाने के मामले को तूल देते हुए, मंच से कहा कि हिंदुस्तान में तो सरकार अब कभी नहीं बनेगी अगर आपको प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनना है तो पाकिस्तान में जाकर अपनी सरकार बना लो। यह सपना आपका पाकिस्तान में ही पूरा हो सकता है। भाजपा विधायक उमेश मलिक ने मीडिया से बात करते हुए अपने बयान को स्वीकार किया, तो वहीं 2013 में हुए मुजफ्फरनगर के दंगे पर भी ध्यान देते हुए अखिलेश यादव को संप्रदायिक दंगे करा कर राजनीति करने का आरोप लगाया।

मुजफ्फरनगर निवासी दरोगा सुमित राठी की हापुड़ में सड़क दुर्घटना में मौत
मुजफ्फरनगर/हापुड़। मुजफ्फरनगर के भोपा निवासी थाना सिंभावली में तैनात सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर को रात करीब एक बजे बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल वह सिंभावली में तैनात थे और एक गोली लगने की सूचना पर घटनास्थ्ल पर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जिसने सब इंस्पेक्टर को टक्कर मारी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दस्तक अभियान शुरू, जागरूकता रैली निकाली
आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर देंगी दस्तक, लोगों को करेंगी जागरूक
साफ-सफाई, नालियों में एंटी लार्वा का किया जाएगा छिड़काव17 News |
मुजफ्फरनगर। जनपद में बुधवार को दस्तक अभियान का शुभारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय से ई-रिक्शा रैली को सीएमओ डा0 एस0के अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान में विभिन्न विभागों के सहयोग से जन समुदाय में संचारी रोगों, (मलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया एवं अन्य संक्रामक बीमारी) से बचाव एवं नियंत्रण के बारे में ई-रिक्शा रैली के माध्यम से माइकिंग कराकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली सीएमओ कार्यालय से शुरू होकर शहर भर में भम्रण कर सीएमओ कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान सीएमओ डा.एसके अग्रवाल, मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. गीतांजलि वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 एस0 के0 अग्रवाल ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम की जाएगी। बुधवार (10 मार्च) से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलेगा। 31 मार्च तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में घर-घर जाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, मच्छरों से बचाव आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह ने बताया कि नगर पालिका, नगर पंचायत गांव और शहरों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। पानी इकट्ठा है तो उसकी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। नालियों में जल बहाव को अवरोधित न होने देने, रुके हुए पानी के गड्ढों में सप्ताहिक एंटी लार्वा- डीजल मिट्टी के तेल का छिड़काव, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय किया जाएगा है। जनमानस में बीमारी से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी के प्रयोग करने के लिए प्रचार प्रसार किया जाना इसी अभियान का हिस्सा है। दस्तक अभियान जनपद में वृहद स्तर पर चलाया जाएगा।
विशेष संचारी रोग अभियान के तहत आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोगियों की सूची तैयार करेंगी। इस अभियान के तहत आशा बुखार से ग्रसित रोगियों की सूची, खांसी-जुकाम के लक्षणों की सूची (कोविड जांच हेतु), क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, दिव्यांग बच्चों की सूची, जन्म पंजीकरण हेतु सूची, मृत्यु पंजीकरण हेतु सूची, क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची आदि तैयार करेंगी, ताकि रोगों की जद में आने से पहले या आने वाले व्यक्तियों पर फोकस किया जा सके। इस सूची के तहत रोगी का नाम, लिंग, आयु, पिता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। आशा कार्यकर्ता रोगियों की दैनिक रिपोर्ट तैयार करके विभाग को सौंपेंगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 11 =