News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा पैदल गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में भीडभाड/संवेदनशील स्थानो, मुख्य मार्गों, बाजारो, शराब के ठेकों आदि स्थानो पर पैदल गस्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो को चेक किया गया।

 

महिलाओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों, कालेजों/कोचिंग सेन्टरों गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों ;ट्वीटर सेवा, डायल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090 आदिद्ध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० संजय कुमार आर्य द्वारा एक वारण्टी अभि० अफसर पुत्र अख्तर निवासी इस्लामाबाद भूड थाना खतौली को गिरफ्तार किया।

 

चला बैंकों के आसपास चैकिंग अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं एवं कचहरी परिसर पर सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया चेकिंग अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थानाध्चौकी प्रभारियों द्वारा जनपद में विशेष चौकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा मय पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र के बैंक, ए०टी०एम, पेट्रोल पम्प, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं वित्तीय संस्थानों एवं लेन देन के महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई । जनपदीय पुलिस द्वारा सभी बैंको, पेट्रोल पम्प पर जाकर सी.सी.टी.वी कैमरे, अलार्म आदि सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक किया गया साथ ही सभी प्रबन्धकों से कुशलता जानी गई । बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी । बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये । इसी क्रम में स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा डॉग स्क्वॉड, एएस चेक टीम व जनपदीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कचहरी परिसर में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो को चेक किया गया तथा उपस्थित लोगों से किसी संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी।

 

डायल 112 ने बचाई जान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) दिन निकलते ही पीआरवी २२०८ ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मात्र ३ मिनट में मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार दिलाकर उसकी जान बचा दी दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के शामली बाईपास काली नदी पुल पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बाइक सवार काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा तथा तमाशबीन भीड उसे देखती रही किसी की भी हिम्मत घायल के उपचार कराने की नहीं हुई। तभी वहां पहुंच एक व्यक्ति के द्वारा मामले की सूचना डायल ११२ को दी गई सूचना पर पीआरवी हैंड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान,सब कमाण्डर भूपेंद्र कुमार व चालक राजेन्द्र सिंह सूचना मिलते ही मात्र ३ मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घायल को पीआरवी में डालकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की सूचना संबंधित थाने को एवं कंट्रोल रूम को देकर एवं घायल को उपचार दिलाकर उसकी जान बचाई

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका से जुड़ने के लाभ बताये
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)विकास खण्ड शाहपुर के ग्राम पंचायत- पालड़ी एवं दिनकरपुर आई०सी०आर०पी० द्वारा गठित समूह की आम सभा आयोजित की गई। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी शाहपुर ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में ग्राम पंचायत- पालड़ी एवं दिनकरपुर आई०सी०आर०पी० द्वारा गठित समूह की आम सभा आयोजित की गई। सभा में महिलाओ को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका से जुड़ने के लाभ बताये गए साथ ही पंच-सूत्र पर प्रकाश डाला गया। सभा में बी०एम०एम० ईशिका वर्मा , समूह सखी राखी, निशू बीएमएम एवं समूह की सभी महिलाएं भी उपस्थित रही ।

 

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद के आदेश के अनुक्रम में तथा पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मंडी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा थाना नई मंडी के २ एनबीडब्ल्यू अभियुक्त अंकुर पुत्र सतवीर अभियुक्त भूरा पुत्र सतवीर निवासीगण जट मुझेड थाना नई मंडी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० बालिस्टर त्यागी, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल संजय शामिल रहे।

 

सुपोषण दिवस का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के ब्लॉको में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण माह के दौरान सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर केनेतृत्व में जनपद के ब्लॉको में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण माह के दौरान सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में पोषण माह गतिविधियों आयोजित की जा रही है। गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं की बैठक के दौरान उन्हें जीरो से छह माह के बच्चों के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता हेतु बच्चों तथा महिलाओं द्वारा पौधारोपण व पोषण से संबंधित सेल्फी कार्नर बनाया गया। जिला के अनेक आंगनवाड़ी केंद्रों में गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ-साथ पौष्टिक रंगोली के माध्यम से गर्भवती महिलाओं में एनीमिया व इसे होने वाली कमियों के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। सुपोषण दिवस के अवसर पर पौष्टिक सांप-सिढ़ी खेल के माध्यम से कलानौर के आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं को कार्बोहाईड्रेट, वसा, प्रोटीन, विटामिन व खनिज लवण के स्त्रोतों एवं संतुलित व पौष्टिक आहार लेने तथा खाना बनाते समय स्वच्छता के मापदंडों को अपनाने बारे लोगों को जागरूक किया गया।

 

कांवड यात्रा में सहयोग पर एसएसपी ने जताया आभार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कांवड यात्रा के दौरान अमूल्य योगदान देने वाले जनपद के सभी संभ्रांत नागरिकों, कांवड पुलिस मित्रों , वाँलिंटियर्स व मीडिया बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड के कारण विगत ०२ वर्षों से कावंड़ यात्रा स्थगित थी, इस वर्ष कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी। हरिद्वार से कांवड लेकर आ रहे लाखों श्रद्धालुओं की कांवड यात्रा को सुगम व सकुशल सम्पन्न कराने में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के साथ साथ जनपदवासियों, वॉलिंटियर्स, पुलिस मित्रों का अमूल्य योगदान रहा है । आप सभी के द्वारा यातायातध्कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने में पुलिस का सहयोग किया गया, श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करायी गयी तथा आपसी सौहार्द बनाये रखा जिससे कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराया जा सका, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है ।
कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद के सभी मीडिया बंधुओं का पूर्ण सहयोग मुजफ्फरनगर पुलिस को मिला जिसके लिए सभी मीडिया बंधुओं का आभार ।

 

युवती की बरामदगी की गुहारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)ककरौली थाना इलाके के गांव जटवाड़ा से एक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। ८ दिन बाद भी युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर मदद की गुहार लगाई है। युवती के परिजनों मे स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। एसएसपी कार्यालय पहुंचे परिजनों ने बताया कि १९ जुलाई को गांव का ही परवेज नाम का युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया था। जिसको लेकर ककरौली थाने में २० जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने ३ दिन में युवती की बरामदगी का आश्वासन दिया था। लेकिन ८ दिन बीत जाने के बाद भी न ही युवती की बरामदगी हो पाई. और न ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पाई। युवती के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर नाराजगी जताई है। साथ ही शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने उचित दर की दुकानों का किया निरीक्षण
जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, तहसील जानसठ के द्वारा ग्राम सिखेडा, दाहखेडी एवं कवाल में कार्यरत उचित दर दुकानों का निरीक्षण किया गया ।
जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तहसील जानसठ विकास सिंह ने ग्राम सिखेडा, दाहखेडी एवं कवाल की राशन दुकानों का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने वितरण रजिस्टरों की जांच कर राशनकार्ड धारकों के आधार कार्ड को चेक किया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी टीम के साथ कई राशन की दुकानें पर गए । जहां उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सरकारी मात्रा पर निश्शुल्क खाद्यान्न व चने का वितरण कराया। हालांकि उन्हें अधिकांश दुकानों पर सबकुछ ठीक मिला। वहीं उन्होंने राशन डीलरों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह उपभोक्ताओं को पूरी मात्रा में राशन दें। अगर किसी डीलर की शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ नियम अनुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लाए जाएगी।

 

डीएम-एसएसपी का सकुशल कावड यात्रा सम्पन्न कराने पर किया गया सम्मानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष,मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,नगर मंत्री शिव कुमार सिंघल,एवं तहसील कांपलेक्स इकाई के अध्यक्ष हरिओम शर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर में कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने उपरांत जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह एवं शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हरिद्वार से गंगा जल लेकर करोड़ों की संख्या में मुजफ्फरनगर से होकर गुजरे शिव भक्तों एवं कुंभ की तरह कावड़ मेला मुजफ्फरनगर में सकुशल संपन्न कराने पर हम संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं नगर के समस्त व्यापारियों की ओर से प्रशासन का सम्मान कर रहे हैं,एवं इसी के साथ-साथ नगर के समाजसेवियों, पुलिस मित्रों एवं वॉलियंटर्स का भी आभार व्यक्त करते हैं कि सभी के द्वारा शिव भक्तों की स्वागत,सेवा एव प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विशाल कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सका इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। व्यापारियों ने समस्त मीडियाकर्मियों के प्रति भी आभार जताया।

 

व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) व्यापारी सुरक्षा फोरम सहारनपुर मण्डल की बैठक नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित व्यापारी नेता सुशील कुमार सिल्लो के आवास पर सम्पन्न हुई। जिसमे मण्डल के तीनो जिलो शामली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के व्यापारी उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे आए व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने संगठन की समीक्षा कार्यो का अवलोकन करते हुए व्यापारिक समस्याओ का संज्ञान लिया। अपने सम्बोधन मे राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि वर्ष 2023 की जनवरी मे इनवैस्टर्स सम्मिट होने जा रहा है और व्यापारी सुरक्षा फोरम सत्ता के गलियारो तक व्यापारियों की समस्याओ को पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होने देश के कारोबारियो के लिए सस्ती दरों पर कारोबारी क्रेडिट कार्ड जारी करने,पंजीकृत व्यापारी को पेंशन स्कीम मे लाने,प्राकृतिक आपदाओं के लिए व्यापारी राहत कोष की स्थापना की मांग की। उन्होने बताया कि व्यापारी सुरक्षा फोरम देश के 14 राज्यो मे कार्यरत है। मुजफ्फरनगर पहुंचने पर राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल का जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिटटू, महामंत्री राजकुमार रहेजा सभासद राहुल पंवार, मनोज गुप्ता क्राकरी वाले एवं सुशील कुमार सिल्लो ने स्वागत किया। समीक्षा बैठक मे सहारनपुर से आए नरेश धीमान, प्रवीण छाबडा, शामली से आए मदन लाल जिन्दल एवं विनोद बंसल, खतौली से आए राहुल जैन, कंवऱसैन, अमित त्यागी, रिषभ जैन आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक मे हर्षित गर्ग एडवोकेट ने जीएसटी के विषय मे जानकारी दी। बैठक मे दीपक शर्मा, संजय गोयल, रितिक प्रजापति, आरती प्रजापति, संजय अग्रवाल आदि की उपस्थिती उल्लेखनीय रही। समीक्षा बैठक मे स्पष्ट किया गया कि 40 लाख से नीचे का कारोबार करने वाले व्यापारी यदि वकील के माध्यम से अपना रिटर्न भरेंगे तो उन्हे बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा।

 

जनता की समस्याओं को सुना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड सदर मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें समाज कल्याण, प्रोवेशन पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपूर्ति विभाग, स्वास्थय विभाग, ल०सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग से कानूनगो एवं लेखपाल विकास खण्ड से समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। साथ ही संचारी रोग रोकथाम अभियान के अंतर्गत सभी ग्राम प्रधानों की बैठक की गई जिसमें सभी ग्राम प्रधानों को संचारी रोग रोकथाम अभियान के लिए विशेष निर्देश दिए गए। आज ब्लॉक दिवस मे कुल ०३ प्रकरण प्राप्त हुए, सभी शिकायतो का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।

 

आनलाइन अपलोड कराई सदस्यता
रोहाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)सरकारी गन्ना विकास समिति रोहाना कला में समिति कार्यालय में कृषको के सत्र २०२२ -२३ नये सदस्य के लिए समिति की सदस्यता ऑनलाइन अपलोड करायी गयी। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार सरकारी गन्ना विकास समिति रोहाना कला जनपद मुजफ्फरनगर में समिति कार्यालय के हेल्प डेस्क काउंटर पर समिति के ग्राम कूटेसरा से कृषक साजिद पिता जफर को आवश्यक अभिलेखों के आधार पर सत्र २०२२ -२३ नये सदस्य के लिए समिति की सदस्यता ऑनलाइन अपलोड कराते हुए। एसपी सिंह सचिव प्रभारी रोहाना कला पर्यवेक्षक ओमपाल एवं कृषक साजिद जो स्वयं उपस्थित हैं।

जनता की समस्याओं का किया निस्तारण
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड शाहपुर मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी शाहपुर श्री राम कुमार की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया जिसमें समाज कल्याण, प्रोवेशन पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपूर्ति विभाग, स्वास्थय विभाग, ल०सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग से कानूनगो एवं लेखपाल विकास खण्ड से समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
आज ब्लॉक दिवस मे कुल ०१ प्रकरण प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही संबंधित अधिकारी द्वारा निस्तारण कर दिया गया।

गन्ना पर्यवेक्षक ने किया सत्यापन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) गन्ना पर्यवेक्षक खतौली द्वारा गांव नंगला रुद्र जोन खतौली में गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का गाटा वार सत्यापन किया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला गन्ना अधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में गांव नंगला रुद्र जोन खतौली में गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन का गाटा वार सत्यापन किया तथा किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने के बारे में जानकारी दी तथा वँहा पर उपस्थित समस्त किसानों को अंश प्रमाण पत्र का वितरण किया वहां पर खतौली मिल कर्मचारी अमरपाल मौजूद रहे।

 

गोलियों का दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) डी०ए०वी०इण्टर कालेज जानसठ में कर्मिक नाशक गोलियों का प्रशिक्षण दिया गया डी०ए०वी०इण्टर कालेज जानसठ में कर्मिक नाशक गोलियों का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में डी०ए०वी०इण्टर कालेज जानसठ में कर्मिक नाशक गोलियों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों एवं प्रधानाचार्य ने प्रतिभाग किया इस प्रशिक्षण में डॉ नंदकिशोर डॉक्टर सौरभ शर्मा सीएचसी जानसठ द्वारा बताया २९ जुलाई को होने वाले कृमि नाशक दिवस पर बच्चों को दवा खिलाए जाने को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान दवा खाने से होने वाले लाभ और साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी कराई गई।
जिसमें मुख्य रुप से प्रधानाचार्य समुद्र सैन राजकीय इंटर कॉलेज कवाल के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह मदन पाल सिंह, गोमती कन्या इंटर कॉलेज कुमुदिनी ठाकुर, राणपाल सिंह, अभिषेक, कौशिक, प्रवीण कुमार,राजकीय इंटर कॉलेज कमेहडा के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह, रंजू यादव सचिन कुमार शर्मा, जितेंद्र प्रसाद ,विनोद कुमार बृजेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ब्राहमण चेतना मंच की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अखिल भारतीय ब्राहमण चेतना मंच की एक बैठक पं.सतीश शर्मा करवाडा की अध्यक्षता मे उत्तराखण्ड शहीद स्मारक रामपुर तिराहे पर आयोजित हुई। बैठक का संचालन पंडित ब्रहम प्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड शहीद स्मारक के संस्थापक पंडित महावीर शर्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित की। समाजसेवी पं.सतीश शर्मा करवाडा वरिष्ठ भाजपा नेता ने उत्तराखण्ड शहीद स्मारक के संस्थापक पंडित महावीर शर्मा को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित महावीर शर्मा ने मुजफ्फरनगर का नाम उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के इतिहास मे स्वर्ण अक्षरो मे लिखा जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, बन्टी शुक्ला, सुभाष गौतम, कोमल गौतम, मा.तेलूराम त्यागी, श्रीपाल शर्मा, कोमल गौतम, अनिल त्यागी, राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, डा.सुभाष शर्मा, कमल कान्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

भीषण गर्मी से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) आज दोपहर के वक्त रही तेज धूप ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया। तेजगर्मी की वजह से और जहां हर कोई पसीने से तरबतर रहा वहीं दूसरी और तेजगर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। चिलचिलाती धूप से जानवर भी परेशान रहे तथा गर्मी से बचने के लिए इधर-उधर छिपते नजर आए। अभी तक ठीक से बारिश ना हो पाने के कारण गर्मी का पूरा असर है। यदि चार पांच बारिश बढिया तरीके से हो जाएं तो गर्मी से राहत मिल सकेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे अभी तक मानसून नही आया। जिस कारण गर्मी बरकरार है। पिछले करीब एक सप्ताह चली कांवड यात्रा तथा अब चिलचिलाती धूप का असर लोगो के कारोबार पर भी पड रहा है। क्योंकि दिनभर गर्मी के कारण बाजार मे ग्राहक नजर नही आते। जिस कारण दुकानदार हाथ पर हाथ धर ग्राहकों की बाट जोह रहे हैं। कांवड यात्रा का असर कारोबार पर पडता है। कांवड यात्रा के दौरान बाजारो से ग्राहक लगभग नदारत हो जाता है। वहीं दूसरी और कांवड मे वाहनो की आवाजाही पर प्रतिबन्ध तथा बैरीकेटिंग आदि के कारण आखिर ग्राहक बाजार मे कैसे पहुंचे। जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न हो गई है। जिसके चलते दुकानदारो मे उम्मीद जगी है कि अब दो-चार दिन मे गाडी फिर से पटरी पर आ जायेगी। अर्थात बाजारों मे फिर से वही रौनक होगी और सभी के कारोबार चल निकलेंगे।

जनपद में कल 29 जुलाई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा
सभी इंटर कॉलेजों, स्कूलों, पब्लिक स्कूल, मदरसों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर निशुल्क गोली खिलाई जाएगी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल दिनांक 29 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई निशुल्क खिलाई जाएगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए जनपद में 1352178 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली खिलाई जाएगी जिसे बच्चे चबाकर पानी के साथ खाएंगे। उन्होंने बताया कि कल जनपद के समस्त इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, मदरसों, और आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएवाये तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को खाना खिलाकर भेजें और साथ ही भोजन लेकर भी भेजें

 

छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन सौंपाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य ललित कुमार से मिलकर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्मों को भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने और परीक्षा फॉर्म को भरने में आ रही दिक्कतों के संबंध में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार संचालित स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों जैसे एलएलबी, एमएससी आदि के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म ४ जुलाई से भरे जाने थे। सेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वेबसाइट सुचारू रूप से काम नहीं कर रही थी इसलिए छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित थे। छात्र नेता ने बताया कि जब वेबसाइट सुचारू चल रही थी तो कावड़ यात्रा का अवकाश घोषित हो गया था। जिससे अधिकांश विद्यार्थी फॉर्म भरने में असमर्थ रहे और २८ जुलाई विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि नियत की गई हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के वर्तमान में भी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट सुचारू रूप से नही चल रही है। जिससे अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे और साथ ही साथ काफी विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके परीक्षा फॉर्म में त्रुटि हो गई हैं जिसके कारण वे परीक्षा फॉर्म जमा करने से वंचित रह गए है। जिसको लेकर उन्होंने शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव महोदय के नाम प्राचार्य को त्रि सूत्रीय मांगपत्र सौंपा हैं।
छात्रसंघ नेता अमन जैन ने कहा कि अगर त्रि-सूत्रीय मांगपत्र का शीघ्र समाधान नहीं होता तो छात्रसंघ और विद्यार्थी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे। जिस पर डीएवी कॉलेज के प्राचार्य ललित कुमार छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस त्रि सूत्रीय मांगपत्र का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए वे कुलसचिव से बात करेंगे।

 

शिवशक्ति धाम के द्वारा 71 शिवभक्तों को शिव परिवार की प्रतिमा देकर किया गया सम्मनित—
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) ग्राम नगला राई स्थित शिव मंदिर पर शिव शक्ति धाम समिति के द्वारा कांवड़ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें शिव शक्ति धाम के द्वारा 71 शिवभक्तों को शिव परिवार की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
चरथावल विकासखण्ड के ग्राम नंगला राई में मुजफ्फरनगर-थाना भवन मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में शिव शक्ति धाम के द्वारा गांव से कांवड़ लाने वाले सभी शिव भक्तों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।जिसमें समिति प्रबंधक संजय धीमान उर्फ बोनी, समिति अध्यक्ष सचिन धीमान उर्फ चुन्नी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उर्फ बिल्लू,रूपेंद्र कुमार आदि के द्वारा गांव में कांवड़ लाने वाले सभी 71 शिवभक्तों को शिव परिवार की प्रतिमा भेंट की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार,करण धीमान, वंश धीमान,रवि,सन्नी,सोनू,सुमित भगत,बिरमला आदि मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष सचिन धीमान उर्फ चुन्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हुआ है और इस तरह के आयोजन अब समय-समय पर होते रहेंगे इस अवसर पर 71 शिव भक्तों को सम्मानित किया गया है।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =