News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

महावीर जयंति पर धूमधाम के साथनिकली शोभायात्राMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विश्व शांति के प्रणेता एवं जियो और जीने दो के सिद्धान्त को प्रचारित करने वाले चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी की जयन्ति पर पर नई मन्डी एवं शहर मे विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग मे अनेक स्थानो पर स्वागत किया गया।
नई मन्डी चौडी गली स्थित जैन मन्दिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जो चौडी गली जैन मन्दिर से शुरू होकर पीठ बाजार, पटेलनगर,संजय मार्ग, वकील रोड, गउशाला रोड, गुड रोड, माल गोदाम रोड आदि विभिन्न स्थानो से होकर निकली। शोभा यात्रा मे रथ सहित विभिन्न झांकिया तथा बैण्ड-बाजे शामिल रहे। मार्ग मे अनेक स्थानो पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। चौडी गली पर व्यापारी नेता मुदित जैन तथा नई मन्डी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रसैन बिन्दल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, वरिष्ठ पदाधिकारी नवीन बिन्दल, व्यापारी नेता मुकेश बिन्दल, व्यापारी नेता अनुराग सिंघल आदि ने रथयात्रा का स्वागत किया तथा प्रसाद वितरित किया।
वहीं दूसरी और अबुपुरा स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर से महावीर जयन्ति के पावन अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। श्री दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर अबुपुरा से विभिन्न बैण्ड-बाजों, रथ एवं सुन्दर-सुन्दर झांकियो के साथ शुरू हुई यह शोभा यात्रा घास मण्डी, अबुपुरा, भगतसिंह रोड, शिव चौक, लोहिया बाजार आदि से होते हुए सपा नेता जैन के लोहा बाजार स्थित आवास पर पहुंची जहां सपा नेता गौरव जैन, अनिल जैन, अश्विनी जैन, सिद्धान्त जैन, सुरेशचन्द जैन, मनोज जैन, कमलेशचन्द जैन, हिमांशु जैन आदि ने रथयात्रा का स्वागत किया। सपा नेता गौरव जैन के आवास पर स्वागत के पश्चात शोभायात्रा आलू मण्डी, दाल मण्डी आदि से होते हुए जैन मन्दिर पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

 

ट्रेन की चपेट मे आकर हुई मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ट्रेन की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बझेढी फाटक के समीप ट्रेप की चपेट मे आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे पर कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको ने इसकी सूचना थाना जीआरपी पुलिस को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल थाना सिविल लाईन क्षेत्र होने के कारण सिविल लाइन पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन पहचान नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हुलिये के आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ताकि परिजनो को इससे अवगत कराया जा सके।

 

धूमधाम से निकलेगी शोभायात्राः विवाद का नई मन्डी थाने पर हुआ पटाक्षेपMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) कूकडा रोड स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर समिति मे चल रहे आपसी विवाद का आज पटाक्षेप हो गया। दोनो पक्षों के बीच बनी सहमति के बाद तय किया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी जयन्ति बडी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। श्री बालाजी महोत्सव पर बालाजी धाम मंदिर परिसर मे कई धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे।
उल्लेखनीय है कि भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम के पदाधिकारियों में किन्ही कारणो से आपसी विवाद चला आ रहा था। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के हस्तक्षेप से इन दोनो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद का आज नई मन्डी कोतवाली मे समझौता हो गया। नई मन्डी कोतवाली में एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत की मौजूदगी मे हुई इस समझौता बैठक में समझौते के पश्चात तय किया गया कि 23 अप्रैल श्री बालाजीधाम से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। सम्पूर्ण मन्दिर की गर्भ गृह सेवा 03 दिन 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल 2024 तक धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम होंगे। समाजसेवी भीमसैन कंसल की देखरेख मे 24 अप्रैल को जागरण होगा। 25 अप्रैल को भण्डारा आयोजित होगा।
नई मन्डी कोतवाली मे आयोजित समझौता वार्ता के दौरान दोनो गुट के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों के अलावा नई मन्डी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा तथा स्टाफकर्मी मौजूद रहे।

 

सडक हादसे मे मौत
भोपा। सडक हादसे मे बाईक सवार महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भोकरहेडी-सिकन्दरपुर मार्ग पर आज दोपहर के वक्त बाईक सवार एक महिला अचानक चक्कर आने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पडी।इस हादसे पर कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। बताया जाता है कि ग्रामीणो ने आनन-फानन मे ही कस्बा भोकरहेडी निवासी उक्त महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे मे महिला की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन एवं पडौसी ग्रामीण तुरंत ही अस्पताल के लिए रवाना हो गए। परिवारजनो के कहने पर पुलिस ने बिना किसी कार्यवाही के महिला का शव परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया।

 

पुलिस मुठभेड़ ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार
३५,०००/-रुपये, ०२ जोड़ी पाजेब व १० सिक्के (सफेद धातु) तथा अवैध शस्त्र बरामदMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी जानसठ विनायक भोसले गोपाल के कुशल नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस की सलारपुर-मेहलकी मार्ग पर मेहलकी तिराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान ०२ शातिर चोर अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार करते हुए जेवरात तथा नगदी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया है । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए ३५,०००ध्-रुपये, ०२ जोड़ी पाजेब व १० सिक्के (सफेद धातु) तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
दिनांक १३ अप्रैल को वादी धर्मेन्द्र पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तिरौला थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से नगदी व जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी । थाना जानसठ पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्तगण आज पुनः कोई घटना करने की फिराक में सलारपुर-मेहलकी मार्ग पर मेहलकी तिराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में बैठे हैं । सूचना पर थाना जानसठ पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कोल्हू की घेराबंदी की गयी । अचानक से पुलिस टीम को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे ०२ बदमाश घायल हो गए । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण रोशन पुत्र दिला उर्फ दिल्ला निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, संजीत पुत्र फूल सिंह बंगाली निवासी इनामपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर । जिनके कब्जे से ३५,०००/- रुपये नगद, ०२ जोड़ी पाजेब (सफेद धातु ), १० सिक्के (सफेद धातु), ( उपरोक्त सभी सामान थाना जानसठ पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित है , ०२ तमंचे मय ०२ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० रामसमझ राणा, है. कां. जोगेंद्र सिंह, अमित कुमार, शैलेंद्र भाटी, का. वीनेश थाना जानसठ शामिल रहे।

 

पैथ लैब का किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । शहर के साथ-अब नई मन्डी क्षेत्र में भी टाटा वन एम.जी पैथोलॉजी लैब की सेवाए उपलब्ध हो सकेंगी।
टाटा वन एम.जी.पैथोलॉजी लैब के निदेशक डा.नितिन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि चौक,चौधरी चरणसिंह मार्किट स्थित टाटा वन एम.जी.पैथोलॉजी लैब की नई ब्रान्च का नई मन्डी वकील रोड पर विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ चिकित्सको के अलावा विभिन्न राजनीतिज्ञ, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ से जुडे पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नई शाखा के उदघाटन अवसर पर पधारे अतिथियों मे मुख्य रूप से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, वरिष्ठ चिकित्सक डा.तारामोहन, डा.सुमित गर्ग, डा.रविन्द्र सिंह, डा.दीपक गोयल, डा.पीयूष कुमार, डा.आभा शर्मा, डा.डी.के.शर्मा, डा.नीरज कश्यप, डा.मनोज काबरा, डा.नीरज काबरा, डा.अशोक शर्मा,डारश्मि गोयल, डा.नीरज सिंघल, संपादक रविन्द्र चौधरी, राजपाल सैनी, संजय अग्रवाल,नितिन मलिक किसान नेता, भाजपा नेता सुनील सिंघल, भाजपा नेता सुनील तायल, ललित अग्रवाल, एडीजीसी राजीव शर्मा, डीजीसी गौरव शर्मा, सुभाष चौहान, सचिन त्यागी, भाजपा नेता कुलदीप गोयल, महावीर चौक स्थित चौधरी चरणसिंह मार्किट से प्रेमपाल सिंह संधावली, कमल किशोर राणा, दिनेश कुमार, सैंंटर संचालक विकास भार्गव, पुराने टाटा सेन्टर संचालक नितिन गोयल, अभिषेक भारद्वाज, कम्पनी मैनेजर नितिन गोयल, भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता शलभ गुप्ता, भजपा नेता राहुल गोयल आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

परीक्षा परिणाम श्री अरविंद इंटर कालेज का रहा उत्कृष्ट
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री अरविन्द इंटर कॉलेज पुरा मुजफ्फरनगर का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा २०२४,का परिणाम उत्कृष्ट रहा। इन्टर मीडिएट परीक्षा में सुहैल पुत्र हारून ने ७४.६प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, अंशिका शर्मा पुत्री जितेन्द्र शर्मा ७३प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और नर्गिस पुत्री मोहम्मद मोमिन ने ७१प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवांवित किया। विद्यालय का इंटरमीडिएट परीक्षा फल ९५प्रतिशत और हाईस्कूल परीक्षा फल ९१प्रतिशत रहा। विद्यालय प्रबंधक नरेश चन्द त्यागी एवं प्रधानाचार्य क्षितिज मिश्र ने समस्त विद्यालय परिवार एवं सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की।प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह शिक्षा और व्यवसाय के अन्तर को समझे और अपने सभी बालकों का नाम श्री अरविन्द इन्टर कॉलेज पुरा में ही लिखवाए जहा पर कक्षा ६ से ८ तक निःशुल्क शिक्षा, पुस्तक, मध्यान्ह भोजन और हाईस्कूल के सभी विषयों और इंटर विज्ञान वाणिज्य एवं मानविकी वर्ग में गुणवत्ता परक शिक्षा योग्य शिक्षकों द्वारा दी जाती है।

 

शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर का हाई स्कूल परीक्षा फल रहा 98.3 प्रतिशत
शाहपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शाहपुर कन्या इंटर कालेज शाहपुर की छात्राओं का परीक्षा फल बहुत शानदार रहा जिसमें संस्था में
१. नशरा ने ७६.६७प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान
२. माहिन मालिक ने ७६.५०प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान
३. पायल सैनी तथा जेबा ने ७४.३३ अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान
४. सादिया ने ७३.८३प्रतिशतअंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान।
५. हिना सैफी ने ७०.६७प्रतिशतअंक प्राप्त कर कक्षा में पंचम स्थान प्राप्त कर अपना तथा संस्था का नाम रोशन किया।
संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव,प्रबंधक अरविंद गुप्ता तथा प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।संस्था की सभीअध्यापिकाओं रिंकी रानी, आदेश,शिवानी अरोरा, अंजलि ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा, गीता देवी तथा तनु सैनी ने भी अच्छा परीक्षा फल रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

 

दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का 88.4 व हाईस्कूल का 90.7 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
मुजफ्फरनगर। दीपचंद ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर का बोर्ड परीक्षाफल इंटरमीडिएट में ८८.४ प्रतिशत और हाईस्कूल में ९०.७ प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इंटर विज्ञान संवर्ग में देवराज और कु.मंथन कल्याणी ८५- ८५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं जबकि कु. डिम्मी चौधरी ने ८२प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कियाहैं। इंटर वाणिज्य संकाय में केसरी नंदन ने ८० प्रति. प्राप्त कर प्रथम स्थान किया।
वहीं हाई स्कूल परीक्षा में अंशिका मलिक ने ८४.५प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और नितिन कुमार ने ८२प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और कितने घंटे आदित्य पाल ने ८२प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट में कुल ११८ छात्रों में से १३ और हाई स्कूल में कुल २५६ छात्रों में से २३ छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं।

 

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज में मनाया गया वर्ल्ड क्रिएटिविटी एण्ड इनोवेशन डेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में आई.आई.सी. (इस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल-श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज) के छात्रों द्वारा च्वर्ल्ड क्रिएटिविटी एण्ड इनोवेशन डेज् मनाया गया, जो कि सीफेड (सेंटर फॉर इनोवेशन, फैब्रिकेशन एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट) सैल के तहत एक पहल है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष २१ अप्रैल को मनाया जाता है ताकि लोगों को यह बताया जा सके कि मानव विकास में नवाचार और रचनात्मकता कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डॉ० एस०एन० चौहान द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दिन प्रतिदिन अपने जीवन में रचनात्मक कार्य एवं नवाचार करते रहना चाहिये जिससे हम अपने जीवन एवं राष्ट्र को उन्नति के शिखर तक ले जा सकते हैं।
इस दिन को यूनाईटेड नेशन द्वारा २१ अप्रैल को मनाये जाने का प्रस्ताव रखा गया। यूनाईटेड नेशन के अनुसार रचनात्मकता की कोई सार्वभौमिक समझ नहीं हो सकती है। नवाचार एवं रचनात्मकता प्रत्येक व्यक्ति के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा होती है केवल उसको धरातल पर उतारने की आवश्यकता है। विश्व रचनात्मकता एवं नवाचार दिवस महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मानव विकास और वैश्विक समस्याओं को हल करने में रचनात्मक और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। यह दिन व्यक्तियों और संगठनों को नये और अभिनव समाधान विकसित करने के लिये अपनी रचनात्मकता और नवाचार का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करता है और सतत विकास को बढ़ावा देता है, रोजगार पैदा करता है और जीवन की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाता है जिससे लोगों के जीवन में सुधार होता है। रचनात्मकता और नवाचार के मूल्यों को पहचानने से आर्थिक विकास में भी बढ़ावा होता है। संयुक्त राष्ट्र ने भी अपने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये रचनात्मकता और नवाचार के महत्व को मान्यता दी है।
श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में इस अवसर पर आई०आई०सी० के शिक्षक सदस्यों द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा उनके विचार और आईडिया प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डॉ० एस०एन० चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस को अपनी वैश्विक पहल का एक अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिये और विद्यार्थियों के अन्दर नवाचार के प्रति जागरूकता लानी चाहिये ताकि नवाचार से एन्टरप्रिन्योरशिप और एन्टरप्रिन्योरशिप से स्वयं एवं भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, मुजफ्फरनगर की डीन डॉ० सुचित्रा त्यागी एवं आई.आई.सी.-एस.आर.जी.सी. के इं. कनुप्रिया, इ.ं शुभी वर्मा, इं. विवेक अहलावत, इं. आकाश काकरान व इं. फिरोज अली आदि उपस्थित रहे।

 

नईं चार बसें परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल हुईं
मुजफ्फरनगर। परिवहन विभाग के बेड़े में नई चार बसें शामिल हुई हैं। सभी बस बीएस-६ हैं। चारों बसों को लंबी दूरी वाले मार्ग पर संचालित कर दिया गया है। अब परिवहन निगम के बेड़े में २१२ बसें हो गई हैं।
परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो की बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ती देखकर डिपो में बसों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। निगम के लखनऊ मुख्यालय ने मुजफ्फरनगर डिपो को दी जाने वाली सुविधा में इजाफा किया है। मुख्यालय ने मुजफ्फरनगर डिपो को बीएस-६ चार नई बसें दी हैं, जो मुजफ्फरनगर डिपो में पहुंच गई हैं। विभागीय अधिकारियों ने इनमें से दो बसों को उत्तराखंड के हल्द्वानी व दो बसों का हरिद्वार से आगरा मार्ग पर संचालन शुरू किया है। लंबी दूरी वाले मार्ग पर चलने वाली इस नई बसों का यात्रियों को लाभ मिलेगा। जल्द ही निगम को और भी बीएस-६ नई बस मिलने की उम्मीद है। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यालय से यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरनगर डिपो को चार नई बसें मिली हैं। इन बसों को लंबी दूरी वाले मार्ग पर संचालित किया गया है। अब डिपो में शामिल रोडवेज बसों की संख्या २१२ हो गई है।

 

विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखों रुपए
मुजफ्फरनगर। विदेश भेजने के नाम पर युवक के साथ लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना व गांव भोपा निवासी हर्ष राठी ने तहरीर देते हुए बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र निवासी युवक का हमारे घर आना जाना था। उसने मुझे वह मेरे माता-पिता को विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन व नकद ७ लाख ९५ हजार ले लिए आरोपी ने फर्जी वीजा बनाकर मुझे दे दिया। पिछले वर्ष जब मैं नौकरी के लिए हांगकांग गया, तो एयरपोर्ट पर मुझे कस्टम वालों ने रोक लिया तथा वीजा को टूरिस्ट वीजा बताते हुए चार दिन बाद वापस स्वदेश भेज दिया। घर आकर मैंने सारी घटना अपने घर वालों को बताई तथा घरवालों के साथ आरोपी के घर अपने पैसे मांगने गया, तो आरोपी युवक ने पैसे ना देने से साफ मना कर दिया तथा कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

 

एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी की मेहनत रंग लाई
पहली बार अति संवेदनशील विधानसभा ११-बुढाना में नही हुआ कोई लड़ाई झगड़ा
शांतपूर्ण तरीके से निष्पक्ष हुआ चुनाव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एक कहावत है कि मेहनत कभी बेकार नही जाती यह कहावत बुढाना की एसडीएम मोनालिसा जौहरी पर सटीक बैठती है। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की मेहनत रंग लाई। मोनालिसा जौहरी की निष्पक्ष कार्यशैली को देखते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने ०१ फरवरी २०२४ को बुढाना का नया उपजिलाधिकारी नियुक्त किया गया था चार्ज लेने के बाद से एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बुढाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी। जिसमे प्रमुखता सरकारी राशन का गोदाम पकड़ा, अवैध श4श होटल, अवैध हॉस्पिटल, अवैध खनन के ट्रक आदि को सीज करते हुए अपनी निष्पक्ष, दंबग कार्यशैली का परिचय दिया था। सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जे हटवाकर उन्हें कब्जा मुक्त कराते हुए बुढाना क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अपने कार्यालय में आने वाले हर एक फरियादी की समस्याओं को गहनता से सुना और उन पर त्वरित कार्यवाही कराई इसी वजह से एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी की उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों में एक अलग पहचान है। एसडीएम बुढाना ने शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने हेतु हिस्ट्रीशीट्स अपराधियों पर भी कड़ी कार्रवाई की। एसडीएम बुढ़ाना ने लगभग ११,००० व्यक्तियों पर दंड प्रक्रिया संहिता १९७३ की धारा १०७ध्११६ के अंतर्गत अंकन पांच-पांच लाख से पाबंद की कार्रवाई की। एसडीएम की कार्यशैली ने क्षेत्र में एक अलग परचम लहरा रखा है हर एक गली मोहल्ले, ग्रामो में उनकी जमकर तारीफे की जा रही है।
क्षेत्र की जनता का कहना है कि एसडीएम मोनालिसा सबकी सुनवाई करती है व शिकायत का त्वरित निस्तारण कराती है ऐसी एसडीएम पहली बार बुढाना में आई है जो निष्पक्ष कार्य करती है। क्षेत्र के बड़े बुजुगो ने एसडीएम को आशीर्वाद देते हुए उनकी लंबी उम्र की दुआये दी जा रही है।

 

चैकअप कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब उन्नति मुजफ्फरनगर द्वारा होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जड़ौदा में एक निशुल्क बच्चों के चेकअप कैंप का आयोजन किया जिसमें डॉक्टर प्रखर गोयल (नाक कान ब गला रोग विशेषज्ञ) एवं डॉक्टर अपराजिता गोयल (बाल रोग विशेषज्ञ) ने लगभग ढाई सौ बच्चों का फ्री परीक्षण किया इसमें बच्चों के नाक कान गला तथा छोटे बच्चों का संपूर्ण चेकअप करके उनको निशुल्क दवाइयां भी दी गई कैंप में लायन प्रेसिडेंट रेनू गुप्ता सेक्रेटरी ममता अग्रवाल पीएमजेएफ लायन अजय अग्रवाल लायन रीना अग्रवाल, आलोक गुप्ता, नरेंद्र गोयल, प्रतिभा बंसल ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान प्रवीण धैयाजी तथा उनकी पत्नी ने कैंप में अपना पूर्ण सहयोग देकर कैप को सफल बनाया। सभी ने कैंप की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =