Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

भाकियू नेता पर हमले का प्रयास

मुजफ्फरनगर। बाईक सवार अज्ञात बदमाशो ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत की रोक कर उन पर हमले का प्रयास किया। गनर के तत्परता दिखाने पर बाईक सवार बदमाश बाईक मौके पर छोड खेतो के रास्ते फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार भाकियू नेता चौ.राकेश टिकैत की गाडी रूकवा बाईक सवार बदमाशो ने हमले का प्रयास किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत् अपनी भतीजी की कल होने वाली शादी की तैयारियों के सिलसिले मे मेरठ रोड स्थित नंदगांव जा रहे थे। इस दौरान राकेश टिकैत खुद अपनी इनोवा गाडी चला रहे थे। गाडी मे उनके साथ सिर्फ उनका गनर मौजूद था कि जैसे ही राकेश टिकैत मेरठ रोड स्थित नंद गांव के समीप पहुंचे कि तभी उनकी गाडी के आसपास मोटर साईकिल सवार दो अज्ञात युवक मंडराने लगे। मोटरसाईकिल सवार ने जैसे ही उनकी गाडी के आगे अपनी मोटरसाइकिल रोकी और बाईक सवार एक अज्ञात युवक राकेश टिकैत की और आगे बढने लगा। खतरा भांप राकेश टिकैत का गनर गाडी से नीचे उतरा। जिसे देखते ही मोटर साईकिल सवार बदमाश मेरठ रोड स्थित सन्मति हुण्डई ेसे पहले मोटर साइकिल को खेतो से लेकर भागने लगे और खेतो मे मोटरसाइकिल फसने पर उसे छोडकर फरार हो गए। चर्चा रही कि मोटर साइकिल सवार नंदगांव मे आकर शादी करने वालो से लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य थे। राकेश टिकैत की कार को शादी की तैयारी मे बाहर से आने वाले समझ उनसे बैग आदि लूटपाट का प्रयास कर रहे थे। परन्तु गाडी से गनर निकलने पर उक्त बदमाश अपनी जान बचाकर भाग गए। भाकियू नेता चौ.राकेश टिकैत पर हुए जानलेवा हमले से पुलिस मे हडकम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं दूसरी राकेश टिकैत समर्थक व कुछ अन्य राजनीतिज्ञो ने राकेश टिकैत से उनके आवास पर मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “भाकियू नेता पर हमले का प्रयास

  • Hello I am so glad I found your weblog, I really found you by accident, while I was searching on Digg for something else, Anyhow I am here now and would just like to say thanks a lot for a incredible post and a all round interesting blog (I also love the theme/design), I don’t have time to read it all at the minute but I have book-marked it and also added in your RSS feeds, so when I have time I will be back to read much more, Please do keep up the fantastic jo.| а

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 11 =