Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

बुढ़ाना/Muzaffarnagar News: पटाखा फैक्ट्री चलाते दबोचा, अवैध पटाखे बरामद

बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री जब्त की जहां ०१ अभियुक्त गिरफ्तार किया। कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ एवं पटाखा बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद की। अपराधियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम व प्र०नि० रविन्द्र सिंह थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को बंद पड़ी फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की गयी।

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है । पूछताछ के दौरान प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे पास जो पटाखे बनाने का लाईसेन्स था उसकी वैधता अवधि समाप्त हो चघ्ुकी है

मैने लाईसेन्स के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया हुआ है लेकिन अभी तक लाईसेन्स का नवीकरण नही हो सका है। दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मै बिना लाईसेन्स के पटाखे बनाकर लाभ अर्जित करना चाहता था।

गिरफ्तार अभियुक्त.चांद मौहम्मद पुत्र आश मौहम्मद निवासी मौ० दरबार कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से अर्ध निर्मित अनार बम १६ बण्डल ( प्रत्येक बण्डल में ८० पीस) कुल १२८० पीस, पूर्ण निर्मित अनार ३९५ पीस, खाली अनार बम १२ बण्डल ( प्रत्येक में ८० पीस) कुल ९६० पीस, १३५ किलोग्राम गत्ता(विभिन्न साइज), १.२किलोग्राम कागज पाईप, ०७ किलोग्राम रैपर, नाल से छोडे जाने वाले आतिश वाजी गोले २५० पीस अनार व बम में प्रयुक्त होने वाली बत्ती १० बण्डल ( प्रत्येक में १५० पीस) कुल १५०० बत्ती, एक कट्टे में रखा बारुद (अनार व बम में प्रयोग होने वाला पाउड़र), पटाखे बनाने के उकरण में अनार व पटाखो को ठोकने की लोहे की छोटी-२ अलग तरह छोटी-२ रोड तथा ०५ लकड़ी के विभिन्न सेप व साईज बरामद की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० संजय यादव, है०का० नीरज त्यागी, का० गजेन्द्र, का० योगेश, का० रविकान्त, का० सोनू थाना बुढाना शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + one =