Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

धमात गांव के पास गंगनहर में कार गिरी, एक की मौत

2 News 10 |पुरकाजी। थाना क्षेत्र में धमात गांव के पास देर रात करीब दो बजे हरियाणा के पलवल निवासी चार दोस्त कार से हरिद्वार जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि चालक को नींद आने से कार नहर में समा गयी

जिसमें दो युवक किसी प्रकार तैरकर नहर से बाहर निकल आये जबकि कार सवार अनिल व भरत नहर में डूब गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस व गौताखोर टीम द्वारा नहर में डूबे युवकों की तलाश के दौरान अनिल निवासी बहडौला को मृतक अवस्था में बाहर निकाल लिया गया जबकि उसके एक अन्य साथी भरत का अभी कुछ पता नहीं लग पा रहा है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के पलवल जनपद के गांव फुलवाडी निवासी मोहित, गांव बहडोला निवासी अनिल तथा कुशलपुर निवासी अनुज तथा भारत बीती शाम ब्रेजा गाड़ी में सवार होकर पलवल से हरिद्वार घूमने के लिए निकले। बताया जा रहा है कि जब वह मुजफ्फरनगर जनपद में पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव धमात से आगे निकले, तभी रात करीब २ः०० बजे उनकी कार चालक को नींद की झपकी आ जाने के कारण हादसे के तहत गड्ढे में गिरकर उछलने के बाद गंगनहर में जा गिरी।

मोहित तथा अनुज तो किसी प्रकार समय रहते बाहर निकल आए, मगर अनिल और भारत कार में ही रह गए। गंगनहर से बाहर निकले मोहित और अनुज ने वहां से गुजर रही कारों को रोकने का प्रयास किया, मगर देर रात का मामला होने के चलते किसी ने उनकी मदद नहीं की।
आज सुबह दोनों दोस्तों ने लोगों की सहायता से पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुरकाजी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकलवाया।

बताया जा रहा है कि कार के साथ पानी में डूबे एक युवक अनिल निवासी गांव बहडोला जनपद पलवल का शव कार में ही पड़ा मिला, जबकि दूसरा युवक भरत अभी भी लापता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लापता युवक की तलाश की जा रही है जिसके लिए पुलिस व गौताखोर टीम पूरी मशक्कत के साथ लगी हुई है। एसपी देहात नेपाल सिंह, सीओ सदर व इंस्पैक्टर पुरकाजी पंकज त्यागी आदि की मौजूदगी में नहर में डूबे युवक की तलाश जारी है। वहीं दूसरी ओर युवक हादसे में युवक अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। हरियाणा निवासी परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरंत ही पुरकाजी के लिए रवाना हो गये।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =