खेल जगत

एशियाई खेलों में E-Sports होगा डेब्यू,फैंटेसी खेल महासंघ ने किया स्वागत

भारत सरकार ने मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग यानी E-Sports को आधिकारिक मान्यता देकर देश की प्रमुख खेल विधाओं में शामिल कर लिया. अब इनके खिलाड़ियों को आम खेलों की तरह सुविधाएं मिल सकती है. अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति भी ई खेलों को बढ़ावा दे रही है और इसी कवायद में अगले साल जून में सिंगापुर में पहला ओलिंपिक ई-स्पोर्ट्स सप्ताह भी मनाया जायेगा.

भारतीय डीओटीए टू टीम ने बर्मिंघम में अगस्त में हुई पहली राष्ट्रमंडल E-Sports चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड को हरा कर कांस्य पदक जीता था. जकार्ता एशियाई खेल 2018 में ई-स्पोर्ट्स खेलों को नुमाइशी खेल के रूप में शामिल किये जाने के बाद से इसे बहु खेल आयोजन का हिस्सा बनाने की मांग उठ रही थी. वहीं अगले साल चीन में होने वाले एशियाई खेलों में ई-स्पोर्ट्स का पदार्पण होगा.

E-Sports एक तरह डिजिटल गेम भी कह सकते हैं, जिसे हम मोबाइल, कंप्यूटर, टैब या अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण के माध्यम से खेलते हैं. इसमें मल्टीप्लेयर खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं. फुटबॉल, क्रिकेट, रग्बी फुटबॉल जैसे कई ई-स्पोर्ट्स खेलों के आयोजन किये जा रहे हैं.

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को नोडल मंत्रालय नियुक्त किया गया है, जबकि E-Sports के लिए खेल विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. केंद्र ने हाल ही में कारोबार नियम आवंटन को संशोधित कर इस व्यवस्था को अधिसूचित किया है. 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 12 =