Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

70 एनकाउंटर और नौ बदमाश ढेर, अब अपराधियों में है दहशत का माहौल

मुजफ्फरनगर। बीते डेढ़ साल में जिले में 70 से अधिक एनकाउंटर हुए हैं। इनमें नौ बड़े व इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुए। पुलिस की गोलियों का निशाना बनें बदमाशों में नितिन पबरसा, नदीम, जान मोहम्मद, फुरकान, शमीम उर्फ मोटा, इंद्रपाल, विकास जाट, रिहान और रमेश उर्फ नानू शामिल हैं। यह सभी मुठभेड़ें यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में हुई है।
19 लोगों को रासुका में निरुद्ध किया-डेढ़ साल में जनपद में पांच बड़े बवाल हुए, जिनमें शहर के मोहल्ला कस्सावान, गांव शेरपुर व जानसठ में गोकशी को लेकर पुलिस पर हमला भी किया गया। वहीं, गांव नसीरपुर में पानी के पतनाले को लेकर हुए बवाल में युवक की हत्या कर दी गई, जबकि दो अप्रैल के दलित आंदोलन संबंधी बवाल में पुलिस थाना ही फूंक डाला था। पुलिस ने कस्सावान बवाल में आठ, नसीरपुर बवाल में पांच, जानसठ और दलित बवाल में तीन-तीन लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई। बड़े पैमाने पर गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट के तहत भी बलवाइयों व अपराधियों को निरुद्ध किया गया, जिससे बदमाशों के हौसले पस्त हुए। इसके चलते लूट, हत्या व डकैती की बड़ी घटनाओं में कमी आई है।
एंटी रोमियो स्क्वॉड ने तोड़ा मनचलों का मनोबल-छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया, जिसके चलते जनपद में स्क्वॉड का गठन कर मनचले व शोहदों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। इसके चलते महिलाओं व युवतियों के साथ ही छात्राओं में भी पूर्ववर्ती सरकारों के मुकाबले अकेले सड़कों पर निकलने का हौसला बना।
अब सुरक्षा सीधे तौर पर महसूस होती है-शहर के शिवचौक के निकट गुप्ता शूज के मालिक व कारोबारी आलोक गुप्ता कहते हैं कि अब कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार है। पहले के मुकाबले अब देर रात तक बेहिचक दुकान खोल सकते हैं। सरकार के प्रति निष्ठा बनी है-शहर के वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता मांगेराम सैनी कहते हैं कि अपराधियों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई से सरकार के प्रति निष्ठा बढ़ी है। अहसास हुआ है कि अब रात में खुले किवाड़ भी घर में सो सकते हैं। एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियों से मनचलों के हौसले पस्त हुए हैं, हालांकि अभी भी एंटी रोमियो स्क्वॉड में सुधार की आवश्यकता है।
अपराधियों में है दहशत का माहौल-शहर के समाजसेवी असद फारुकी का कहना है कि सरकार के कठोर कदम से अपराधियों में दहशत का माहौल है। अपराध नियंत्रण हुआ है, लेकिन अभी ओर कदम उठाए जाने की जरूरत है। एंटी रोमियो स्क्वॉड से छेड़छाड़ की घटनाओं में भी कमी आई है।
देर रात तक मिली घूमने की आजादी-भोपा रोड पर गॉर्जियस ब्यूटी पॉर्लर चलाने वाली महिला कारोबारी सायमा कहती हैं कि अपराधियों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई से क्राइम कंट्रोल हुआ है। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध भी काफी कम हुए हैं। एंटी रोमियो स्क्वॉड की कार्रवाई से कामकाजी लड़कियां व महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + fifteen =