Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

खाद्यान घोटाले पर मंत्रियों और विधायकों की बैठक: बोले- जांच होगी

मुजफ्फरनगर। कोविड-19 के कारण पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। अतःकोरोना वायरस प्रभाव तथा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओ मे किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। ताकि जनसामन्य के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव ना पडे तथा कोरोना को हराया जा सके।

मेरठ रोड स्थित विकास भवन सभागार मे कोविड-19 के मददेनजर जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव के दृष्टिगत की जा रही व्यवस्थाओ मे किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। इस महामारी से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाए सुनिश्चत होनी चाहिए। ताकि जनसामान्य को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पडे।

बैठक मे मौजूद मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 के मददेनजर विभिन्न व्यवस्थाए की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल सके।

वैश्विक महामारीः व्यवस्थाओ मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीः संजीव बालियान

उन्होने कहा कि अन्य जनपदो के मुकाबले कोरोना वायरस के प्रभाव के मामले मे मुजफ्फरनगर की स्थिती काफी बेहतर है। यदि इसी प्रकार से प्रयास जारी रहे तो काफी उम्मीद है कि जल्द ही स्थिती सामन्य हो जाएगी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो से कोरोना के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जिला प्रशासन के अधिकारियो के साथ आयोजित बैठक मे मौजूद मंत्री विजय कश्यप तथा विधायक उमेश मलिक ने भी प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओ पर चर्चा की।

बैठक के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि प्रशासन द्वारा कुल 11 हजार राशन किट पूरे जिले मे खरीदी गई। जिनमे से बुढाना मे 1400, जानसठ मे 600,खतौली मे 250, शहर मे 7500,सदर मे 12 सौ राशन किट प्रशासन द्वारा खरीदी गई। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि इनके अलावा 1500 राशन किट शुगर मिल द्वारा, 200 किट भटटे वालो की और से ,तथा 2800 कुल राशन किट फैक्ट्री वालो की तरफ से सौंपी गई हैं।

इसके अलावा 16000 पके हुए भोजन की किट प्रशासन को सौपी गई। उन्होने बताया कि 27 तारीख को टैण्डर द्वारा अन्नपूर्णा से 650 किट खरीदी गई। इनमे से 450 किट का भुगतान कर दिया गया।

645 रूपये प्रति किट के हिसाब से जिसमे 2 लाख 92 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा कर दिया गया। मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि इस मामले मे कमी यह रही कि अन्नपूर्णा फर्म का लाईसेन्स रदद था। एडीएम वित्त मामले की जांच कर रहे है। इस फर्म को जांच अधिकारी यादव के पहुंचने के पश्चात रोक दिया गया।

क्वारन्टाइन किए गए व्यक्ति के भोजन पर रोजाना होने वाले व्यय कि करीब 80 रूपये प्रतिदिन क्वारंनआइन किए गए एक व्यक्ति के खाने पर व्यय होता है। उन्होने बताया कि सुखी किट 4500 है। जो 16000 राशन किट बताई जा रही हैं वो राशन किट नही बल्कि पका हुआ भोजन है।

मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि इस मामले मे जांच चल रही है तथा दोषियो के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होने बताया कि एडीएम एफ मामले की जांच करेंगे। इस प्रकरण मे प्रोसिजर मे भी कमी रही। सब चीजों को दिखवाया जा रहा है।

बैठक मे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप,बुढाना विधायक उमेश लिक,डी.एम.सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव,एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, सिटी मजिस्टै्रट अतुल कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + eighteen =