संपादकीय विशेष

शिक्षा विभाग ने कसी कमर: 80 प्रतिशत विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण

पुरकाजी। विकास क्षेत्र पुरकाजी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित क्षेत्र में संचालित राजकीय एवं सहायता प्राप्त कस्तूरबा गांधी मैं शासन द्वारा उपलब्ध 80% विद्यालयों में निशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया है ताकि आगामी महीना सब ठीक-ठाक रहा तो सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा सके

विकास क्षेत्र पुरकाजी में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित राजकीय जूनियर हाई स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी तथा एडिड सहायता प्राप्त विद्यालय शिक्षा सत्र 2020 2021 कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी विद्यालय नए सत्र से बंद है

जिन में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए शासन निर्देशानुसार शिक्षा विभाग ने अब कमर कस ली है बच्चों के भविष्य को संभालने के लिए हालांकि नए सत्र से ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है

किंतु शासन इससे संतुष्ट नहीं है सब ठीक ठाक रहा तो 1 सितंबर से सरकार सरकारी सभी विद्यालय खोलने पर विचार कर सकती है

जिसके लिए तैयारियां की जा रही है खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि विकास क्षेत्र पुरकाजी अंतर्गत 85 प्राथमिक एवं 42 उच्च प्राथमिक तथा तीन सहायता प्राप्त एवं कस्तूरबा गांधी तथा क्षेत्र के राजकीय जूनियर हाई स्कूल कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक में अध्ययनरत लगभग 12000 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन शिक्षण हेतु शासन से उपलब्ध 80ः निशुल्क पाठ्य पुस्तकें क्षेत्र के विद्यालयों हेतु न्याय पंचायत संसाधन केंद्र एनपीआरसी पर भेज दी गई है

इन के माध्यम से शीघ्र ही उक्त पाठ्य पुस्तकें विद्यालयों में वितरित कर दी जाएगी विकास के पुरकाजी अंतर्गत शेरपुर खादर एमपीआरसी को छोड़कर बाकी सभी 06 एनपीआरसी पर सत प्रतिशत पाठ्य पुस्तकें भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा है कि एनपीआरसी शेरपुर में भी बहुत जल्दी पाठ्य पुस्तक भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 16 =