वैश्विक

प्रख्यात वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की संक्रमण से मौत

वायरोलॉजिस्ट गीता रामजीदक्षिण अफ्रीका में रहने वाली भारतीय मूल की मशहूर वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की कोरोना वायरस से संक्रमित होने से मौत हो गई है। इस जानलेवा वायरस से दक्षिण अफ्रीका में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 

रविवार को लॉकडाउन के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका में पांच लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो गई। अभी तक इस अफ्रीकी देश में इस जानलेवा वायरस से 1,353 लोग संक्रमित है। संक्रमण के प्रसार को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह घर-घर जाकर जांच करने वाली टीम की संख्या में 10,000 कर्मियों की बढ़ोतरी कर रही है, ताकि कोरोना से लड़ाई को तेज किया जा सके। 

वैक्सीन वैज्ञानिक और एचआईवी के लिए रोकथाम करने वाले एक केंद्र की प्रमुख रामजी हाल ही में लंदन से लौटी थी। हालांकि लंदन से लौटने पर उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे। 

50 वर्षीय रामजी डरबन में दक्षिण अफ्रीकी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (एसएएमआरसी) कार्यालयों के क्लीनिकल ट्रायल यूनिट के प्रधान अन्वेषक और यूनिट डायरेक्टर थी। एसएएमआरसी के अध्यक्ष और सीईओ ग्लेंडा ग्रे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि आज हम आपको प्रोफेसर गीता रामजी के दुखद निधन से अवगत करा रहे हैं। प्रो रामजी का कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते निधन हो गया। 

वैक्सीन वैज्ञानिक गीता को 2018 में यूरोपियन डेवलपमेंट क्लीनिकल ट्रायल्स पार्टनरशिप्स की तरफ से आउटस्टैंडिंग फीमेल साइंटिस्ट का अवॉर्ड दिया गया था। यह अवॉर्ड उन्हें एचआईवी की रोकथाम के नए तरीकों को खोजने के लिए दिया गया था।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − one =