उत्तर प्रदेश

संदेश मानव समाज सेवी संस्था एवं ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश की ओर से श्रम विभाग की जन कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों के लिए बनाए गए निशुल्क लेबर कार्ड

संदेश मानव समाज सेवी संस्था के कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन,असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना सहित लगभग ४० प्रकार के कार्यों को करने वालों का निशुल्क फार्म भरा गया।

द्वारा श्रमिक पंजियन हेतू लगभग 200 लोगों का निशुल्क पंजियन फार्म भरा गया और जिन लोगों का अधूरा फार्म था उनहे दोबारा दूसरे दिन का समय दिया गया।निशुल्क लेबर कार्ड बनवाने आए लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सह-संयोजक हैदर कुरैशी ने एक एक योजनाओं की विस्त्रित उल्लेख करते हुए लोगों से अधिक से अधिक लाभान्वित होने को लेबर कार्ड बनवाने की जानकारी दी।

संस्था द्वारा आशीष कुमार अवस्थी श्रम परिवर्तन अधिकारी एवं भूवनेनद दुबे कंप्यूटर ऑपरेटर एवं खलील अहमद विभागीय अधिकारियों का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया श्रम प्रवर्तन अधिकारी आशीष अवस्थी ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रम विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी 

कहा एक भी लाभार्थी ना छूटे सभी ने संस्था के उद्देश्यों की सहारना की पंजीकरण कैंप में कपूर टेकरी तालपुर खुशीपुरा कुरैश नगर बहार ओरछा गेट सैयर गेट आदि क्षेत्रों के लोगों के मजदूरों के निशुल्क पंजीकरण किये

इसके दौरान शरीफ खान सगीर कुरैशी मास्टर संजय जैन छोटू कुरैशी वरिष्ठ समाजसेवी जमील अहमद कुरेशी अली अहमद कुरेशी अहमद कुरेशी चौ रईस कुरैशी बबलू आजाद आरिफ कुरैशी आबिद कुरैशी नाजिम कुरैशी नादर कुरैशी राशिद कुरैशी जाकिर कुरैशी शाहरुख कुरैशी नूरा कुरैशी युवराज प्रजापति मनोज वर्मा दीपचंद सईद कादरी कुरैशी आदि प्रमुख रूप से रहे

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + sixteen =