Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

भारतीय विंग कमांडार अभिनंदन की रिहाई शुक्रवार को

पाकिस्तान शुक्रवार को भारतीय विंग कमांडार अभिनंदन की रिहाई करने जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में यह एलान किया है। इमरान खान का कहना है कि अभिनंदन की रिहाई से वह दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करने जा रहे हैं। हालांकि, इस बीच पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के बीच चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए हैं और सेनाओं को सतर्क रहने के लिए कहा है।  सेना ने अपने एक बयान में कहा कि पूर्वी सीमा पर भारतीय आक्रमण को विफल करने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाए। आईएसपीआर का कहना है कि इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी सेना को नियंत्रण रेखा पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पाकिस्तानी वायुसेना और थल सेना को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के आदेश जारी हुए हैं। आईएसपीआर का कहना है कि पाक सशस्त्र बलों को सभी घटनाओं को लेकर तत्पर रहने के लिए कहा गया है।पाक सेना का कहना है कि पिछले 48 घंटों में नियंत्रण रेखा के पार कोटली, खुरीरत्ता और तत्तापानी में भारतीय सैनिकों की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।पाक सेना ने नागरिकों से सोशल मीडिया के जरिए फैलने वाले अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की गुहार लगाई है। 

  • पाकिस्तान संसद में इमरान खान ने कहा- हिंदुस्तान का पायलट हमने पकड़ा हुआ है, हम शांति दिखाते हुए उसे कल हिंदुस्तान को सौंप देंगे। मैंने कल हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की कोशिश की थी। हम तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे हमारी कमजोरी ना समझा जाए।

 भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश
रूस का कहना है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने के लिए तैयार है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहते हैं तो मॉस्को दोनों देशों के बीच मध्यस्थ बनने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया जखारोवा का कहना है कि रूस दोनों देशों के लिए किसी भी तरह की सहायता करने के लिए तैयार है। 

1 मार्च की शाम तक बंद रहेगा पाक एयरस्पेस
पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) ने अपनी वायुसीमा को वाणिज्यिक संचालन के लिए शुक्रवार शाम तक बंद कर दिया है। इसे 1 मार्च की शाम छह बजे खोला जाएगा। भारत और पाक के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कराची और मुल्तान के बीच जाने वाली हवाई सेवाओं को रोक दिया गया था।

पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पहले पुलवामा हमला और फिर उसके जवाब में भारत का बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक, दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए। गुरुवार को महत्वपूर्ण घटनाक्रम का दौर जारी रहा। भारत ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को लेकर सख्त रवैया दिखाया। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने शर्त लगाते हुए पायलट अभिनंदन को छोड़ने का संकेत भी दिया था लेकिन भारत ने दो टूक कहा कि उसे बिना शर्त रिहाई से कम कुछ भी मंजूर नहीं है। 

भारतीय वायु सेना के मिग-21 के पायलट अभिनंदन से जुड़े 11 वीडियोज को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब से हटवा दिया है। बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान ने पायलट अभिनंदन को बंदी बना लिया था। इसके बाद अभिनंदन से जुड़े कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और लोग अभिनंदन के नाम से कई हैशटैग भी इस्तेमाल करने लगे।इसके बाद आईटी मंत्रालय ने यूट्यूब को ऑपरेट करने वाली कंपनी गूगल ने उसके प्लेटफॉर्म यूट्यूब से अभिनंदन से जुड़े वीडियोज हटाने को कहा और गूगल ने तुरंत एक्शन लेते हुए वीडियोज हटा दिए। ऐसे में आपके लिए भी बेहतर होगा कि आप अभिनंदन से जुड़े किसी भी वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने से परहेज करें।

गौरतलब है कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर भारत का दबाव काम आया है। पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने का एलान किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में अभिनंदन को छोड़ने का एलान किया। उन्होंने कहा कि अभिनंदन को कल यानी शुक्रवार को भारत भेजा जाएगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 20 =