Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चुनाव नामांकन के दूसरे दिन 11 ने खरीदे नामांकन पत्र

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव के मददेजनर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते कचहरी परिसर स्थित डीएम कोर्ट मे नामांकन का कार्य चल रहा है। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कडे प्रबन्धो के बीच आज नामांकन के दूसरे दिन कई प्रत्याश्यि ने पर्चे खरीदे परन्तु किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम की कडी मे बीते दिन से डीएम कोर्ट मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन कई प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र खरीदे जिनमे सुनील त्यागी पुत्र किशनचन्द निवासी सोहजनी तगान,निर्दलीय, नितेश त्यागी पुत्र सुनील निवासी सोहजनी तगान निर्दलीय, नीले पुत्र रोहताश निवासी हुसैनपुर कला, जय समता पार्टी, गौतम आचन्द पुत्र गोरखनाथ निवासी, बी-12 फैकल्ली ब्लॉक, बेगराजपुर,मंसूरपुर निर्दलीय, सतीश पुत्र जगमाल सिंह निवासी गांव धमात, पुरकाजी निर्दलीय, रामशरण कश्यप पुत्र धुली निवासी अवध विहार निर्दलीय, बीरबल सिंह पुत्र सुल्तान सिंह निवासी मोर माजरा थाना थानाभवन, विशाल जनता पार्टी, रमा रानी पत्नि बीरबल निवासी मोर माजरा, विशाल जनता पार्टी, शिवराज पुत्र रघुबीर निवासी ब्रहमपुरी थाना सिविल लाइन, निर्दलीय, गजेसिंह पुत्र चतरसिंह अहलावलपुर थाना चरथावल, निर्दलीय, मौहम्मद खालिद पुत्र बशीर अहमद, निवासी खालापार निर्दलीय ने नामांकन पत्र खरीदे।

कचहरी परिसर मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। चुनाव के कारण कचहरी परिसर मे बैरिकेटिंग की गई है। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते एलआईयू टीम द्वारा डॉक स्कवायड के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। नामांकन के कारण कचहरी परिसर एवं कचहरी गेट पर पर्याप्त मात्रा मे पुलिसबल तैनात है। कई थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल कचहरी परिसर मे तैनात रहा।

फायरिंग की सूचना पर दौडी पुलिस

जानसठ। गोली चलने की सूचना पर दौडी पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार थाना आज दोपहर के वक्त थाना क्षेत्र मे गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई। पुलिस सूत्रो का कहना है कि मामले की छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =