Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मीडिया सेन्टर की नई कार्यकारिणी का गठन, अनिल रॉयल बने अध्यक्ष

Muzaffarnagar News: मीडिया सेन्टर के तीन पदों के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया को रविवार को विराम लग गया, जिसमें अनिल रॉयल को सर्वसम्मति से एक बार फिर मीडिया सेन्टर का अध्यक्ष चुना गया, जबकि महामंत्री पद के लिए  मिर्जा गुलजार बेग व कोषाध्यक्ष पद के लिए राधेश्याम वर्मा को निर्विरोध चुना गया।

मीडिया सेन्टर के प्रेस प्रवक्ता पद पर एक बार फिर शाहनवाज को सर्वसम्मति से चुना गया। मीडिया सेन्टर की कार्यकारिणी की घोषणा चयनित  पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से एक सप्ताह में की जायेगी। बता दें कि मीडिया सेन्टर की वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराये जाने की घोषणा मीडिया सेन्टर की आम सभा में की गयी थी

जिसमें तय हुआ था कि तीन पदों पर चुनाव प्रक्रिया करायी जायेगी, जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा, जबकि बाकी की कमेटी सर्वसम्मति से चुने गये तीनों पदाधिकारियों द्वारा बनायी जायेगी। तीनों पदों के लिए फार्मों की बिक्री पांच मई से लेकर 10 मई तक थी, जबकि 12 मई तक नामांकन होना था और 13 मई को नाम वापसी होना था।

इस पूरी प्रक्रिया में 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी। महामंत्री पर दो नामांकन आये थे, जिनमें मिर्जा गुलजार बेग व सतीश मलिक द्वारा नामांकन किया गया था, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर भी दो नामांकन हुए थे, जिनमें पवन अग्रवाल व राधेश्याम वर्मा द्वारा नामांकन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन नहीं हुआ था।  

13 मई को सतीश मलिक व पवन अग्रवाल द्वारा अपनी दावेदारी वापिस ले ली गयी, जिसके बाद मिर्जा गुलजार बेग निर्विरोध महामंत्री व राधेश्याम वर्मा निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुन लिये गये। चूंकि आम सभा में तय हुआ था कि जिस पद पर कोई नामांकन नहीं होगा, उस पद के लिए पर्ची डलवाई जायेगी, जिसमें सभी सदस्य अपने पसंदीदा व्यक्ति का नाम देकर उसे चुन सकेंगे। 15 मई को मीडिया सेन्टर की आम सभा बुलवाई गयी, जिसमें सभी सदस्यों ने पर्ची पर अपने पसंदीदा अध्यक्ष नाम लिखकर बॉक्स में डाला।

जब मतों की गिनती हुई, तो 44 लोगों ने अनिल रॉयल को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की थी, जबकि तीन लोगों ने बिनेश पंवार व एक व्यक्ति ने अनुज मुदगल को अध्यक्ष बनाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद सर्वसम्मति से अनिल रॉयल को एक बार फिर मीडिया सेन्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस दौरान मीडिया सेन्टर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल रॉयल ने कहा कि मीडिया सेन्टर हमेशा पत्रकारों के हितों की लडाई लड़ता आया है और भविष्य में भी पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस दौरान नवनिर्वाचित महामंत्री मिर्जा गुलजार बेग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, पूर्व महामंत्री बिनेश पंवार, पूर्व कोषाध्यक्ष अनुज मुदगल ने भी संबोधित किया।

इस दौरान दिलशाद गनी, शाहनवाज, आशीष यादव, सतीश मलिक, जितेन्द्र राठी, अमरीश बालियान, ब्रहमप्रकाश शर्मा, अमित कुमार, शाहनवाज हुसैन, वासुदेव शर्मा, मौहम्मद ताहिर, जावेद आलम, सतेन्द्र कुमार, हिमांशु पाल, औसाफ अहमद, नफीस राव, नूर मौहम्मद, अशोक , विनय शर्मा, कुलदीप त्यागी, मुकुल दुआ, यश चौधरी, तनवीर गौहर, धर्मेन्द्र मोहन गुप्ता, दीक्षित चौधरी, सैयद आसिफ अली, गौरव चौटाला, सरताज अहमद, खुशी करैशी, तंजीम आमिर, रविन्द्र कुमार, मौहम्मद इस्तेखार अब्बासी, नरेन्द्र बालियान, शुजा जैदी, नौशाद खान, योगेश त्यागी, राशिद मलिक, जफर उस्मानी, सन्नी धीमान, शुभम विश्वकर्मा, सुनील वर्मा, अहसान राव, संदीप बंसल, डा. आरके सिंह, राधे आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − ten =