Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

डीएवी कॉलेज में माडल एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलेज में मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी से अर्थशास्त्र की गहराई को समझाया गया। अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार अतिथि रहे।
कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने अतिथि व्याख्यान व अर्थशास्त्र के विषयों पर पोस्टर व मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। मुख्य वक्ता डॉ दिनेश कुमार ने भारत में आर्थिक सुस्ती विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत में आर्थिक सुस्ती की स्थिति है, मंदी की नहीं।

उन्होंने अनेक सेक्टर जैसे-ऑटोमोबाइल सेक्टर और खनन उद्योग के उदाहरण द्वारा इसे समझाया। शिकागो विश्वविद्यालय के मॉडल द्वारा भी इसकी व्याख्या की। सरकार ने विभिन्न स्तरों पर आर्थिक सुस्ती समाप्त करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

बैंकिंग सेक्टर व ऑटोमोबाइल सेक्टर में अनेक उपाय किए हैं। एसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एससी वार्ष्णेेय ने विद्यार्थियों को उद्यमिता व पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए विशेष जोर दिया। अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों पर बनाए गए मॉडल में नितिन प्रथम, शालू, नीता, अपूर्वा द्वितीय, अनुष्का व मुस्कान तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार अंकिता, एनम, गुलनिदेशवर को मिला।

पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न पोस्टर में से अर्थशास्त्र के प्रमुख अर्थशास्त्री व उनके योगदान का पोस्टर सबसे अधिक सराहा गया तथा उसे प्रथम घोषित किया गया। व्यापार चक्र से संबंधित पोस्टर को द्वितीय व अमृत्य सेन के पोस्टर को द्वितीय तथा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को दर्शाते हुए तृतीय पुरस्कार घोषित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ अर्चना सिंघल व तनुराज का सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk