उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar News: क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिये दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा एवं अपराधियो पर कठोर कार्यवाही हेतु क्राइम मीटिंग में एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

जनपद में कानून एंव सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर कठोर कार्यवाही एवं महिला सुरक्षा हेतु आज रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में स्थित सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियोंध्थानाध्शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।

एसएसपी द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने, असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों को चिन्हित कर उनपर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे साथ ही साइबर सेल, मॉनिटरिंग सेल व monitoring सेल के कार्यो की समीक्षा करते हुए उनके प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एसएसपी ने भ्रमण कर दिये दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा एसपी सिटी एवं पुलिस बल के साथ यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु नगर क्षेत्र में संवेदनशील स्थान, मुख्य चौराहा, बाजार, पार्किंग, वेन्डर जोन आदि में पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा सुरक्षा सम्बन्धी वार्ता भी की गयी। ड्यूटी के दौरान आम जन को यातायात के नियमों से अवगत कराने तथा उनके साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 5 =