उत्तर प्रदेश

Jhansi News: रेलवे के पुराने रनिंग रुम के पास केबिल में लगी आग,पड़ोसी के छत से कूदकर बचाई अपनी जान

Jhansi News: सीपरी बाजार एसआईसी स्कूल  के पास बीती रात बिजली केबिल ब्लास्ट के बाद एक कारोबारी के घर में आग लग गई। उन्होंने पड़ोसी के छत से कूदकर अपनी जान बचाई है। आग में एक पालतु कुत्ते की मौत हो गई। साथ ही चार दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन समेत घरेलू सामान जल गया। इस आग से 25 लाख का नुकसान हो गया है। सूचना पुलिस को दी गई।

सीपरी बाजार स्थित एसआईसी स्कूल के पास अमित शर्मा, उनके भाई कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते हैं। ऊपर वाले मकान में कपिल और नीचे वाले मकान में अमित रहता है।

बीती रात परिवार के सदस्य सो रहे थे। बीती रात घर से सटकर जा रही बिजली केबिल में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इसके बाद केबिल टूटकर घर के ऊपर वाले हिस्से में गिरी, जहां पर खड़े दुपहिया वाहन व चार पहिया वाहन में आग लग गई।

इसके बाद आग पूरे घर में फैल गई। अमित ने बताया कि आग लगने पर मां लीला शर्मा की नींद खुल गई। मां ने दोनों बेटों को जगाया। इसके बाद परिवार के सात लोग पीछे वाले रास्ते से घर की छत पर पहुंचे। वहां पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई, अगर मां की नींद नहीं खुलती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

कपिल का कहना है कि केबिल में आग लगने के बाद लोगों ने पावर हाउस को फोन मिलाय तो नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद घर में आग फैलती चली गई। दमकल की गाड़ियां भी काफी विलंब से पहुंची। बाद में दो दमकल गाड़ियां आई और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से 25 लाख का नुकसान हुआ है।

स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित कैश कार्यालय और पुराने रंनिंग रुम के मध्य केबिल लगी हुई है। गुरुवार को दोपहर के समय केबिल में आग लग गई जिससे पुराने रनिंग रुम में सो रहे रेलवे चालकों में हड़कंप मच गया। वह लोग अपने कमरे से बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी इकट्ठा हो गए। उन्होंने आग बुझाने वाले उपकरणों से आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए छह उपकरणों का सहयोग लिया गया, अगर उपकरण नहीं होते तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 15 =