वैश्विक

Nupur Sharma प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित: अब सफाई दी है नूपुर शर्मा ने

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर कार्रवाई की है। पार्टी ने शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इस मामले में दिल्ली भाजपा के मीडिया हेड नवीन कुमार जिंदल पर भी गाज गिरी है। उन्हें भी पार्टी से निकाल दिया गया है।

पार्टी से बाहर होते ही पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सुर बदलते दिख रहे हैं। पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए अपने बयान को लेकर अब नूपुर शर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी की भावनाएं उनकी टिप्पणियों से आहत हुईं हैं तो वो अपने शब्द वापस लेती हैं। वहीं नवीन जिंदल अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस के पास पहुंच गए हैं।

कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को ये कदम मिडिल ईस्ट (Middle East) के दवाब में उठाना पड़ा है। अच्छा तो तब होता जब देश में हुए विरोध के बाद ही ऐसा एक्शन लिया जाता। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान जारी कर भाजपा की इस कार्रवाई को ”नौ सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली” बताया है।

पार्टी से सस्पेंड होने के बाद नूपुर शर्मा ने ट्वीट कर कहा- “मैं पिछले कई दिनों से टीवी डिबेट पर जा रही थी, जहां रोजाना मेरे आराध्य शिवजी का अपमान किया जा रहा था। मेरे सामने यह कहा जा रहा था कि शिवलिंग नहीं फव्वारा है। दिल्ली के हर फुटपाथ पर शिवलिंग पाए जाते हैं, जाओ जा कर पूजा कर लो।

इस प्रकार से हमारे महादेव शिव जी के अपमान को मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और मैंने रोष में आकर कुछ चीजें कह दीं, अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को कष्ट पहुंचाने की कभी नहीं थी।”

नूपुर शर्मा ने आगे अपील करते हुए कहा कि सभी मीडिया घरानों और अन्य सभी से अनुरोध करती हूं कि मेरा पता सार्वजनिक न करें। मेरे परिवार की सुरक्षा को खतरा है।

 नूपुर शर्मा के अलावा एक और नेता को बीजेपी ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है। पार्टी ने दिल्ली बीजेपी मीडिया हेड नवीन जिंदल को उनके विवादित बयानों के कारण टर्मिनेट कर दिया है। इसके बाद नवीन जिंदल पुलिस के पास मदद के लिए पहुंच गए।

नवीन जिंदल का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसलिए वो पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा- “मेरा सभी से विशेष आग्रह हैं कृपया मेरा पता सार्वजनिक न करें। मुझे और मेरे परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां सोशल मीडिया पर भी दी जा रही हैं”।

Courtesy: This article is extracted with thanks & zero benefits from:Source link

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seventeen =