Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मुठभेड में बदमाश दबोचा

मीरापुर। पुलिस ने कासमपुर खोला के जंगल में मुठभेड के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड में एक बदमाश घायल हो गया। दोनों बदमाशों से भारी मात्रा में असलाह व कारतूस बरामद किये गये। मीरापुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्यागी पुलिस के साथ बीआईटी के पास हाईवे पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बिना नम्बर की स्पेलण्डर बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये।

पुलिस ने दोनों को रोक कर चैक करने का प्रयास किया तो बदमाश पुलिस पर फायर कर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा किया और हाईवे से करीब पांच किलोमीटर अन्दर एक निर्माणाधीन स्कूल के पास कासमपुर खोला के जंगल में बदमाशों को घेर लिया। दोनों ओर से गोलियां चली। पुलिस की गोली से बाइक पर सवार एक बदमाश आकिल उर्फ आलम, उर्फ लेसिक, पुत्र लियाकत २५ वर्ष निवासी डेरा ताहरपुर थाना मैनाढेर जनपद मुरादाबाद घायल हो गया।

घायल से एक तमन्चा, एक जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बाइक बिना नम्बर की बरामद हुई। घायल बदमाश पर मुरादाबाद व हरिद्वार आदि जनपदों से दो दर्जन डकैती, लूट, हत्या आदि के गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं। इस पर जनपद मुरादाबाद से १५ हजार रूपये का ईनाम भी घोषित है। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जानकारी मिलने पर एसओ रामराज राजेन्द्र गिरी, ककरौली थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और फरार हुए दूसरे बदमाश की काम्बिंग की तो कुछ दूर ही घायल बदमाश का साथी वकील उर्फ तनवीर पुत्र मकसूद निवासी डेरा ताहरपुर थाना मैनाढेर जनपद मुरादाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बदमाश से एक तमन्चा १२ बोर व तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुए। मुठभेड की जानकारी मिलने पर एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ जानसठ धनंजय सिंह कुशवाह ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड की विस्तृत जानकारी ली।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk