उत्तर प्रदेश

Muzaffarnagar स्टेट बैंक के रीजनल कार्यालय पर एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन की बैठक

Muzaffarnagar। जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक के रीजनल कार्यालय पर एसबीआई स्टाफ एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए मेरठ परिक्षेत्र के आरएम राजेन्द्र ढींगरा ने कहा कि पहली बार मेरठ रीजन देश मे दूसरे स्थान पर है।

उन्होने कर्मचारियों को टिप्स देते हुए कहा कि कर्मचारी बैंक की इमेज बनाए क्योंकि बैंक की कैपिटल हयूमन कैपिसीटी मानी जाती है। उन्होने घोषणा की कि मुजफ्फरनगर के चार बडे अस्पतालो मे एसबीआई कैशलैस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए दिल्ली से आए कामरेड मनमोहन कपूर ने कहा कि बैंको मे धोखाधडी के मामले ज्यादा बढ रहे हैं।

उन्होने नए कर्मचारियो से कहा कि वे बैंक के नए नियमो का ठीक से अध्ययन कर अपना कार्य सम्पादित करें। दिल्ली से ही आए कामरेड पंकज कौशिक ने कहा कि कर्मचारी प्रतिदिन डे बुक को बाउचर के साथ चैक अवश्य करें। उन्होने यूनियन के 100 सालाना इतिहास का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम मे संजय शर्मा एवं अनंगपाल सिंह डेलीगेट ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम का संचालन सचिन चैधरी ने किया। एसबीआई के इस कार्यक्रम मे राहुल भारद्वाज, अनुज गुप्ता, नेहा कश्यप, जितेन्द्र बालियान, अतुल गुप्ता, अनंगपाल सिंह, कपिलदेव, विपिन, सुभाष, प्रणव सौरभ विकल, अनिल, रविन्द्र, विपिन वर्मा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =